NEET UG की तैयारी कर रहे हैं तो इन 8 टॉपिक्स को कर सकते हैं इग्नोर
Advertisement
trendingNow12184143

NEET UG की तैयारी कर रहे हैं तो इन 8 टॉपिक्स को कर सकते हैं इग्नोर

NEET 2024 Topics to Skip: अगर आप नीट यूजी 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां कुछ ऐसे टॉपिक हैं जिन्हें आम तौर पर कम जरूरी माना जाता है.

NEET UG की तैयारी कर रहे हैं तो इन 8 टॉपिक्स को कर सकते हैं इग्नोर

NEET 2024 Exam Preparation: यह समझना जरूरी है कि NEET UG के लिए किसी भी सब्जेक्ट को पूरी तरह से छोड़ना एक जोखिम भरी स्ट्रेटजी है. हालांकि, कुछ सब्जेक्ट का NEET परीक्षा में अन्य सब्जेक्ट की तुलना में कम महत्व होता है. यहां कुछ ऐसे टॉपिक हैं जिन्हें आम तौर पर कम जरूरी माना जाता है.

कम्यूनिकेशन सिस्टम (Communication Systems) 

यह इस बारे में है कि हम अलग अलग तरीकों का उपयोग करके कैसे बात करते हैं और मैसेज भेजते हैं. इसमें यह पूछा जा सकता है कि हम सिग्नल कैसे बदलते हैं या हम उन्हें कैसे समझते हैं."

इलेक्ट्रोमेग्नेटिक वेव (Electromagnetic Waves)

वेव्स को समझने के लिए यह जरूरी है, लेकिन इसके बारे में अधिक सवाल नहीं होंगे."

पॉलिमर्स (Polymers)

यह प्लास्टिक और मैटेरियल्स के बारे में है जोकि  मॉलिक्यूल्स की लंबी सीरीज से बने हैं. यह उनके स्ट्रक्चर को देखता है, वे किस लिए अच्छे हैं और हम उनका इस्तेमाल कैसे करते हैं."

द लिविंग वर्ल्ड (इंट्रोडक्शन) The Living World (Introduction)

यह बायोलॉजी के बारे में एक बेसिक चेप्टर है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस चेप्टर से NEET में विशेष रूप से ज्यादा सवाल नहीं आते हैं."

मेटलर्जी (Metallurgy)

एनईईटी में इसके बारे में ज्यादा सवाल नहीं हैं, लेकिन यह इस बारे में है कि हम चट्टानों से धातुएं कैसे निकालते हैं और उनका उपयोग कैसे करते हैं.

यह भी पढ़ें: फार्मेसी ग्रेजुएट के लिए क्या हैं सरकारी जॉब के ऑप्शन,जानिए आपके लिए कौन सा है बेस्ट

सांस लेना और गैसों का आदान-प्रदान (Breathing and Exchange of Gases)

यह इस बारे में है कि हम कैसे सांस लेते हैं और हमारे शरीर में ऑक्सीजन कैसे पहुंचाती है. यह समझने के लिए जरूरी है कि हम कैसे जीवित रहें, लेकिन NEET एग्जाम में इसके बारे में ज्यादा सवाल देखने को नहीं मिलते हैं.

लोकोमोशन एंड मूवमेंट (Locomotion and Movement)

यह इस बारे में है कि जानवर कैसे घूमते हैं. यह अलग अलग तरह की एक्टिविटीज और जानवर उन्हें कैसे करते हैं, इस पर गौर करता है.

ह्यूमन न्यूट्रिशन (Human Nutrition)

यह हेल्दी खाने के बारे में है. यह इस बारे में बात करता है कि स्वस्थ रहने के लिए हमें अपने खाने में क्या चाहिए, लेकिन इसके बारे में बहुत सारे सवाल नहीं होंगे.

यह भी पढ़ें: दिल्ली के इन स्कूलों में 9वीं में एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट जारी, जानिए कैसे करें चेक

TAGS

Trending news