GATE: गेट क्लालिफाई कर लिया तो आपके पास रहेंगे ये 6 अहम करियर ऑप्शन, इन क्षेत्रों में बना सकते हैं भविष्य
Advertisement
trendingNow12461160

GATE: गेट क्लालिफाई कर लिया तो आपके पास रहेंगे ये 6 अहम करियर ऑप्शन, इन क्षेत्रों में बना सकते हैं भविष्य

GATE 2025: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग क्वालिफाई करने के बाद इन 6 क्षेत्रों में आप शानदार भविष्य बना सकते हैं. आप चाहे तो सरकारी नौकरी कर सकते हैं या सरकारी सहायता पर हायर एजुकेशन कर सकते हैं. यहां देखें तमाम डिटेल्स

GATE: गेट क्लालिफाई कर लिया तो आपके पास रहेंगे ये 6 अहम करियर ऑप्शन, इन क्षेत्रों में बना सकते हैं भविष्य

Career Opportunities After GATE: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) एक नेशनल लेवल एग्जाम है, जिसका आयोजन आईआईटी (IIT) द्वारा इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए किया जाता है. गेट बहुत ही टफ एग्जाम होते हैं, जिसमें क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स मास्टर और डॉक्टरेट कार्यक्रमों में एडमिशन लेते हैं. गेट पास करने वालों को सरकार से वित्तीय मदद मिलती है. वहीं, विभिन्न सरकारी और पीएसयू (PSU) नौकरियों में प्रायरिटी मिलती है. यहां जानिए गेट परीक्षा पास करने के बाद आपके पास कौन-कौन से प्रमुख करियर ऑप्शन होते हैं...

इन कोर्स में मिलेगा एडमिशन
गेट पास करने के बाद आप शिक्षा मंत्रालय और अन्य सरकारी एजेंसियों द्वारा समर्थित इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर, साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स और मानविकी संस्थानों में मास्टर डिग्री और पीएचडी कार्यक्रमों में एडमिशन ले सकते हैं. 

रिसर्च अपॉर्चुनिटीज 
डीआरडीओ, इसरो और बीएआरसी जैसे संस्थान गेट क्वालिफाई कैंडिडेट्स को रिसर्च भूमिकाएं देते हैं, जो देश के टेक्नीकल प्रोग्रेस में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

फाइनेंशियल हेल्प
गेट क्वालिफाई कैंडिडेट्स मास्टर या डॉक्टरेट कार्यक्रम के लिए स्कॉलरशिप या एस ए असिस्टेंट फाइनेंशियल हेल्प हासिल कर सकते हैं. एमटेक स्टूडेंट्स को मंथली 12,400 रुपये मिलते हैं. पीएचडी करने वालों को पहले दो साल के लिए 37,000 रुपये मिलते हैं. वहीं, पीएचजी के तीसरे से पांचवें साल के लिए 42,000 रुपये महीने के दिए जाते हैं. 

पीएसयू भर्तियां
बीएसएनएल, एएआई, ओएनजीसी, पावरग्रिड, एनटीपीसी सहित कई पीएसयू कंपनियों में गेट क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को नौकरी दी जाती है.  

केंद्र सरकार की भर्तियां
गेट स्कोर के जरिए केंद्र सरकार में ग्रुप ए-लेवल के पदों पर सीधी भर्ती की जाती है. इसके तहत केंद्र के कैबिनेट सचिवालय में सीनियर फील्ड ऑफिसर (Tele), सीनियर रिसर्च ऑफिसर (Crypto) और सीनियर रिसर्च ऑफिसर (S&T) के पद शामिल हैं. 

फॉरेन यूनिवर्सिटी
कई मशहूर संस्थान जैसे नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिंगापुर, नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ म्यूनिख आदि पोस्ट-ग्रेजुएट इंजीनियरिंग कोर्सेस में एडमिशन के लिए गेट स्कोर का उपयोग करते हैं. वहीं, विदेशी नागरिकों को कई तरह की स्कॉलरशिप और स्पॉन्सरशिप के मौके भी दिए जाते हैं.

Trending news