PSEB 8th 12th Result 2024: एकमप्रीत सिंह ने 12वीं में किया टॉप, हरनूरप्रीत कौर ने 8वीं में हासिल किए 100% नंबर
Advertisement
trendingNow12229078

PSEB 8th 12th Result 2024: एकमप्रीत सिंह ने 12वीं में किया टॉप, हरनूरप्रीत कौर ने 8वीं में हासिल किए 100% नंबर

PSEB 8th 12th Toppers 2024: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 8वीं और 12वीं के नतीजे 2024 जारी कर दिए हैं. यहां जानिए कि इस साल इन दोनों क्लासेस का कुल पास पर्सेंटेज कितना रहा और किसने टॉप किया है.  

PSEB 8th 12th Result 2024: एकमप्रीत सिंह ने 12वीं में किया टॉप, हरनूरप्रीत कौर ने 8वीं में हासिल किए 100% नंबर

PSEB 8th 12th Toppers 2024: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB), मोहाली ने कक्षा 8 और 12 के परिणाम 2024 आज, 30 अप्रैल, शाम 4:20 बजे जारी कर दिए हैं. स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर अपने परिणाम देख सकते हैं. पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड कल, 1 मई को सुबह 10 बजे पंजाब बोर्ड कक्षा 8 और 12 के रिजल्ट लिंक एक्टिव करेगा. इस साल भी लड़कों को पछाड़कर लड़कियों ने बाजी मारी है. यहां देखें टॉप-3 टॉपर्स के नाम.

पीएसईबी को स्टूडेंट्स स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा. पीएसईबी इंटरमीडिएट परीक्षा में जो विफल रहें, वे पंजाब बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. यहां हम आपको क्लास 8 और 12 में एग्जाम में टॉप करने वाले टॉप-3 स्टूडेंट्स के नाम बता रहे हैं. इसके साथ ही जानिए इस साल का ओवरऑल पास पर्सेंटेज कितना रहा...

12वीं का कुल पास प्रतिशत
इस साल पीएसईबी ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजों में कुल 93.04 फीसदी पास प्रतिशत दर्ज किया. लड़कियों का पास प्रतिशत 95.74 प्रतिशत है, जबकि लड़के उनके काफी पीछे हैं, उनका पास प्रतिशत 90.74 प्रतिशत रहा. 

PSEB बोर्ड 12वीं 2024 स्टेट टॉपर
रैंक 1 - लुधियाना से एकमप्रीत सिंह (कॉमर्स स्ट्रीम)

रैंक 2- मुक्तसर साहिब से रवि उदय सिंह (नॉन-मेडिकल स्ट्रीम)

रैंक 3- बठिंडा से अश्विनी (मेडिकल स्ट्रीम)

8वीं का कुल पास प्रतिशत
PSEB बोर्ड ने कक्षा 8 के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 98.31 प्रतिशत दर्ज किया. लड़कियों का पास प्रतिशत 98.83 फीसदी और लड़कों का पास प्रतिशत 97.84 फीसदी रहा. 

राज्य के टॉपर्स
रैंक 1- बठिंडा से हरनूरप्रीत कौर और भाई रूपा

रैंक 2- अमृतसर से गुरलीन कौर

रैंक 3- संगरूर से अरमानदीप सिंह

लॉगिन क्रेडेंशियल
पीएसईबी पंजाब बोर्ड कक्षा 12 के छात्र लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से अपना परिणाम देख सकते हैं. परिणाम डाउनलोड करने और एक्सेस करने के लिए उन्हें अपना रोल नंबर, नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करना होगा. इसके अलावा छात्रों को दिए गए विकल्प में से अपनी स्ट्रीम का जिक्र करना होगा. 

Trending news