QS Quacquarelli Symonds Rankings: क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में, आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी दिल्ली ने अपनी बेस्ट रैंकिंग हासिल की है और दुनिया के टॉप 150 में शामिल हैं.
Trending Photos
Quacquarelli Symonds World University Ranking 2025: दुनिया भर की यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग करने वाली संस्था क्यूएस (QS) ने आज सुबह अपनी नई लिस्ट जारी कर दी है. इस बार, 61 प्रतिशत भारतीय विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में सुधार हुआ है, और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे (IIT बॉम्बे) भारत में टॉप स्थान पर पहुंच गया है. दुनिया भर में, मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) लगातार 13वीं बार 'दुनिया का बेस्ट संस्थान' बना हुआ है.
इस साल, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (आईआईटी-बी) 2024 में 149 से बढ़कर 2025 रैंकिंग में 118वें स्थान पर पहुंच गया है, यानी 31 रैंक की बढ़त हुई है.
Top ranked Indian institutes
पिछले साल की तरह ही, इस साल भी आईआईटी बॉम्बे के बाद आईआईटी दिल्ली और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी) बेंगलुरु का स्थान है. भारत में इन दोनों संस्थानों को क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान दिया गया है. हालांकि, इस साल आईआईटी दिल्ली ने पिछले साल की 197वीं रैंक के मुकाबले 47 रैंक की छलांग लगाकर 150वीं रैंक हासिल कर ली है. वहीं, आईआईएससी भी पिछले साल की 225वीं रैंक से 14 रैंक ऊपर चढ़कर 211वीं रैंक पर पहुंच गया है.
पिछले साल की तरह ही, आईआईटी खड़गपुर (आईआईटी-केजीपी) चौथे स्थान पर बना हुआ है, हालांकि इस साल उसकी रैंकिंग में काफी सुधार हुआ है. पिछले साल 271 पर थी, जो इस बार 222 हो गई है. आईआईटी खड़गपुर के बाद आता है आईआईटी मद्रास, जिसने इस साल 58 रैंक की छलांग लगाई है (285 से 227). इस उछाल के चलते, आईआईटी मद्रास ने इस बार आईआईटी कानपुर को पछाड़ दिया है, जो छठे स्थान पर चला गया है, हालांकि इसकी रैंकिंग में भी 278 से 263 तक सुधार हुआ है.
सबसे बड़ी छलांग दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) ने लगाई है, जो 79 रैंक की छलांग लगाकर पिछले साल 328 से इस साल 407 पर पहुंच गई है. सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने अपनी रैंक पिछले साल के नौवें से सुधार कर इस बार सातवीं कर ली है.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रूड़की (आईआईटीआर), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गुवाहाटी (आईआईटीजी) और अन्ना विश्वविद्यालय ने क्रमश: 8वीं, 9वीं और 10वीं रैंक हासिल की है.
जबकि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंदौर (आईआईटी इंदौर), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीएचयू) वाराणसी, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट साइंसेज, सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय भी टॉप 15 लिस्ट में शामिल हैं, आईआईटी इंदौर है एकमात्र संस्थान जिसने गिरावट दर्ज की - 2024 रैंकिंग में 454 से 2025 रैंकिंग में 477 तक.
इस साल, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड यूनिवर्सिटी) टॉप 20 (16वें) में एक नई एंट्री है क्योंकि इसे 2025 क्यूएस रैंकिंग में 641-650 रैंक में जगह मिली है. टॉप 20 में अन्य विश्वविद्यालय क्रमशः आईआईटी-हैदराबाद, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी तिरुचिरापल्ली और मुंबई यूनिवर्सिटी हैं.