Quiz: वो कौन सा चीज है, जिसे आगे से भगवान ने, तो पीछे से इंसान ने बनाया है?
Advertisement
trendingNow12410460

Quiz: वो कौन सा चीज है, जिसे आगे से भगवान ने, तो पीछे से इंसान ने बनाया है?

GK Quiz: आज हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़ी क्विज लेकर आए हैं. हमारी इस क्विज के सवाल स्टेटिक जीके से जुड़े हुए हैं, जिसके जरिए हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि आपको जनरल नॉलेज की कितनी समझ है.

Quiz: वो कौन सा चीज है, जिसे आगे से भगवान ने, तो पीछे से इंसान ने बनाया है?

Trending GK Quiz: भारत में किसी भी तरह की कोई भी कॉम्पिटिटिव परीक्षा हो, उसमें स्टेटिक जीके और जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल जरूर पूछे जाते हैं. ऐसे में इस सवालो के जवाब देकर आप स्टेटिक जीके से जुड़े प्रश्नों की प्रैक्टिस कर सकते हैं और अपने जनरल नॉलेज सेक्शन को काफी मजबूत कर सकते हैं. आप जानते ही होंगे कि इस तरह के सवाल एसएससी, रेलवे, बैंकिग और अन्य कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. ऐसे में अगर आप नीचे पूछे गए सवालों के सही जवाब देते हैं, तो आप एग्जाम में जनलर नॉलेज सेक्शन में अच्छा स्कोर कर पाएंगे. इसके अलावा आप हमारे इन सवालों को रोजाना नोट करके रख सकते हैं, जिससे आप एग्जाम से पहले इनकी रिवीजन भी कर पाएंगे.

सवाल 1 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर "कायद-ए-आजम" के नाम से किसे जाना जाता था?
जवाब 1 - बता दें कि कायद-ए-आजम के नाम से "मोहम्मद अली जिन्नाह" को जाना जाता है.

सवाल 2 - बताएं आखिर "My Experiment with Truth" किताब के लेखक कौन हैं?
जवाब 2 - दरअसल, वो शख्स महात्मा गांधी हैं, जिन्होंने "My Experiment with Truth" किताब के लेखक हैं.

सवाल 3 - क्या आप जानते हैं कि आखिर "ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया" (Grand Old Man of India) के नाम से कौन प्रसिद्ध है?
जवाब 3 - बता दें कि ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया के नाम से दादाभाई नौरोजी (Dadabhai Naoroji) प्रसिद्ध है.

सवाल 5 - बताएं आखिर भारत का सबसे बड़ा वीरता पुरस्कार कौन सा है?
जवाब 5 - दरअसल, भारत का सबसे बड़ा वीरता पुरस्कार "परमवीर चक्र" (Paramvir Chakra) है.

सवाल 5 - वो कौन सा चीज है, जिसे आगे से भगवान ने, तो पीछे से इंसान ने बनाया है?
जवाब 5 - दरअसल, वो चीज है बैलगाड़ी (Bullock Cart), जिसे आगे से भगवान ने, तो पीछे से इंसान ने बनाया है. 

Trending news