RRB JE Exam Date: इस साल, बोर्ड का टारगेट भारतीय रेलवे में अलग अलग पदों के लिए कुल 7,951 वैकेंसी को भरना है. एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए क्षेत्रीय आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
Trending Photos
RRB JE 2024 Travel Authority: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने सभी क्षेत्रीय आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों पर आरआरबी जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2024 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों को परीक्षा देनी है, वे जन्म तिथि या रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जैसे जरूरी लॉगिन डिटेल दर्ज करके अपनी सिटी स्लिप ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
नोटिफिकेशन के मुताबिक, आरआरबी जेई परीक्षा 2024 कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट फॉर्मेट का उपयोग करके 16 से 18 दिसंबर, 2024 के बीच होगी. एससी/ एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार जो फ्री ट्रेन जर्नी के लिए पात्र हैं, उन्हें ध्यान देना चाहिए कि उनके ई-कॉल लेटर में फ्री ट्रेवल अथॉरिटी (स्लीपर क्लास रेलवे पास) शामिल होगी.
RRB JE 2024 एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के स्टेप
स्टेप 1: किसी भी एक क्षेत्रीय आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, ई-कॉल लेटर और सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर एक नई विंडो खुलेगी.
स्टेप 4: लॉगिन क्रेडेंशियल एंटर करें.
स्टेप 5: आरआरबी जेई परीक्षा सिटी इंटीमेशन स्लिप 2024 डाउनलोड करें.
ये अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार टिकट बुकिंग काउंटर पर अपने एससी/ एसटी सर्टिफिकेट के साथ अपने ई-कॉल लेटर की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी प्रस्तुत करके ट्रेन रिजर्वेशन बुक कर सकते हैं. दो स्टेज वाली आरआरबी जेई परीक्षा के बाद सभी चयनित उम्मीदवारों का डॉक्यूमेट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट किया जाता है.
इस साल, बोर्ड का टारगेट भारतीय रेलवे में अलग अलग पदों के लिए कुल 7,951 वैकेंसी को भरना है. इनमें से 17 वैकेंसी रासायनिक पर्यवेक्षकों, अनुसंधान और धातुकर्म पर्यवेक्षकों और अनुसंधान पदों के लिए आवंटित की गई हैं. जबकि 7,934 वैकेंसी जूनियर इंजीनियर, डिपो कंटेंट अधीक्षक और रासायनिक और धातुकर्म सहायक पदों के लिए अलॉट की गई हैं.
UPSC Success Story: DU से ग्रेजुएट, फिर छोड़ी दी नौकरी; थर्ड अटेम्प्ट में बिना कोचिंग बनीं IAS
Sarkari Results 2024: यूपी में ANM और GNM भर्ती का रिजल्ट जारी, कितनी हो सकती है सैलरी?