UP NEET PG Counselling 2024: जिन उम्मीदवारों ने नीट पीजी 2024 या नीट एमडीएस 2024 में हिस्सा लिया और योग्य घोषित किए गए हैं, वे काउंसलिंग के लिए पात्र हैं.
Trending Photos
NEET PG Counselling 2024: डायरेक्टरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, उत्तर प्रदेश ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (स्नातकोत्तर) (नीट पीजी) काउंसलिंग 2024 के राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो फिर से खोल दी है.
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अब 4 नवंबर 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. पहले आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर थी.
यूपी नीट पीजी काउंसलिंग 2024: आवेदन करने के स्टेप
आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाएं
"यूपी नीट पीजी काउंसलिंग 2024 रजिस्ट्रेशन राउंड 1" के लिए लिंक का चयन करें.
अपने क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करें.
एक कोर्स चुनें, अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें और सबमिट करें.
जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और उन्हें सबमिट करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए कन्फर्मेशन पेज का प्रिंट आउट ले लें.
काउंसलिंग के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट
काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए कैंडिडेट्स को ये डॉक्यूमेंट लाने होंगे-
अलॉटमेंट लेटर की कॉपी
नीट पीजी एडमिट कार्ड
NEET PG या NEET MDS स्कोरकार्ड
कक्षा 12 की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
सभी एमबीबीएस एग्जाम की मार्कशीट
एमबीबीएस डिग्री सर्टिफिकेट
अनिवार्य रोटेटरी इंटर्नशिप कंपलीशन सर्टिफिकेट
परमानेंट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (राज्य चिकित्सा परिषद, एमसीआई, या डीसीआई)
पात्रता
जिन उम्मीदवारों ने NEET PG 2024 या NEET MDS 2024 में हिस्सा लिया और योग्य घोषित किए गए हैं, वे काउंसलिंग के लिए पात्र हैं.
केवल वे उम्मीदवार जिनकी इंटर्नशिप 30 जून 2024 तक पूरी हो गई, वे ही NEET MDS 2024 काउंसलिंग में भाग लेने के पात्र हैं.
केवल वे उम्मीदवार जिनकी इंटर्नशिप 15 अगस्त 2024 तक पूरी हो गई, वे ही NEET PG 2024 (MD/MS/डिप्लोमा/DNB) काउंसलिंग में हिस्सा लेने के पात्र हैं.
सरकारी संस्थानों में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में राज्य कोटे की सीटों के लिए, उत्तर प्रदेश के मेडिकल/ डेंटल कॉलेजों से एमबीबीएस/ बीडीएस पास उम्मीदवार (अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, एम्स रायबरेली और एम्स गोरखपुर को छोड़कर) काउंसलिंग के लिए पात्र हैं.
Success Story: जिद थी कि बनना तो IAS ही है, 2 बार क्रैक किया UPSC; फिर आई AIR 3 और बन गईं अफसर
UPSC Success Story: उम्र 23 साल, पता 24 परगना और पद IFS का, कौन हैं तमाली साहा?