UP NEET Counselling: यूपी में नीट पीजी काउंसलिंग के लिए फिर खुली विंडो, इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
Advertisement
trendingNow12494289

UP NEET Counselling: यूपी में नीट पीजी काउंसलिंग के लिए फिर खुली विंडो, इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत

UP NEET PG Counselling 2024: जिन उम्मीदवारों ने नीट पीजी 2024 या नीट एमडीएस 2024 में हिस्सा लिया और योग्य घोषित किए गए हैं, वे काउंसलिंग के लिए पात्र हैं.

UP NEET Counselling: यूपी में नीट पीजी काउंसलिंग के लिए फिर खुली विंडो, इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत

NEET PG Counselling 2024: डायरेक्टरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, उत्तर प्रदेश ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (स्नातकोत्तर) (नीट पीजी) काउंसलिंग 2024 के राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो फिर से खोल दी है.
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अब 4 नवंबर 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. पहले आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर थी.

यूपी नीट पीजी काउंसलिंग 2024: आवेदन करने के स्टेप

  • आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाएं

  • "यूपी नीट पीजी काउंसलिंग 2024 रजिस्ट्रेशन राउंड 1" के लिए लिंक का चयन करें.

  • अपने क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करें.

  • एक कोर्स चुनें, अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें और सबमिट करें.

  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और उन्हें सबमिट करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए कन्फर्मेशन पेज का प्रिंट आउट ले लें.

काउंसलिंग के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट

  • काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए कैंडिडेट्स को ये डॉक्यूमेंट लाने होंगे-

  • अलॉटमेंट लेटर की कॉपी

  • नीट पीजी एडमिट कार्ड

  • NEET PG या NEET MDS स्कोरकार्ड

  • कक्षा 12 की मार्कशीट और सर्टिफिकेट

  • सभी एमबीबीएस एग्जाम की मार्कशीट

  • एमबीबीएस डिग्री सर्टिफिकेट

  • अनिवार्य रोटेटरी इंटर्नशिप कंपलीशन सर्टिफिकेट

  • परमानेंट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (राज्य चिकित्सा परिषद, एमसीआई, या डीसीआई)

पात्रता

  • जिन उम्मीदवारों ने NEET PG 2024 या NEET MDS 2024 में हिस्सा लिया और योग्य घोषित किए गए हैं, वे काउंसलिंग के लिए पात्र हैं.

  • केवल वे उम्मीदवार जिनकी इंटर्नशिप 30 जून 2024 तक पूरी हो गई, वे ही NEET MDS 2024 काउंसलिंग में भाग लेने के पात्र हैं.

  • केवल वे उम्मीदवार जिनकी इंटर्नशिप 15 अगस्त 2024 तक पूरी हो गई, वे ही NEET PG 2024 (MD/MS/डिप्लोमा/DNB) काउंसलिंग में हिस्सा लेने के पात्र हैं.

  • सरकारी संस्थानों में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में राज्य कोटे की सीटों के लिए, उत्तर प्रदेश के मेडिकल/ डेंटल कॉलेजों से एमबीबीएस/ बीडीएस पास उम्मीदवार (अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, एम्स रायबरेली और एम्स गोरखपुर को छोड़कर) काउंसलिंग के लिए पात्र हैं.

Success Story: जिद थी कि बनना तो IAS ही है, 2 बार क्रैक किया UPSC; फिर आई AIR 3 और बन गईं अफसर

UPSC Success Story: उम्र 23 साल, पता 24 परगना और पद IFS का, कौन हैं तमाली साहा?

 

Trending news