UP Police Result 2024: इसी हफ्ते आएगा यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट? UPPRPB चेयरमैन ने दी जानकारी
Advertisement
trendingNow12519288

UP Police Result 2024: इसी हफ्ते आएगा यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट? UPPRPB चेयरमैन ने दी जानकारी

UP Police Constable Bharti Ka Result: बोर्ड ने प्रोविजनल आंसर की के खिलाफ कुल 70 आपत्तियों को सही पाया. इनमें से 29 ऐसे मामले थे जहां सवालों के एक से ज्यादा सही उत्तर थे.

UP Police Result 2024: इसी हफ्ते आएगा यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट? UPPRPB चेयरमैन ने दी जानकारी

UP Police Constable Result 2024 Update: यूपी पुलिस का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए जल्द ही खुशखबरी मिल  सकती है. यूपी पुलिस का रिजल्ट इसी साल जारी किया जा सकता है. इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष ने दी है. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.

क्या कहा चेयरमैन ने- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के चेयरमैन राजीव कृष्णा ने बताया कि, 'हम ओएमआर शीट के इवेल्यूएशन की प्रक्रिया में हैं. इवेल्यूएशन का प्रोसेस इस तरह पूरा किया जा रही है कि नवंबर के तीसरे सप्ताह तक रिजल्ट की घोषणा की जा सके. रिजल्ट के साथ-साथ यूपी पुलिस कांस्टेबल मेरिट लिस्ट भी यूपी पुलिस बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी.'

UP Police Constable Result 2024: कैसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट?

  • Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board के ऑफिशियल साइट पर जाएं.

  • होमपेज पर जाकर UPPBPB UP Police Constable Result 2024 लिंक पर क्लिक करें.

  • रिजल्ट का पीडीएफ आपके स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • यहां अपना नाम या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.

  • यदि आपका नाम लिस्ट में प्रदर्शित होता है तो कैंडिडेट सफल माने जाएंगे.

रिजल्ट में चेक कर लें ये डिटेल

  • रजिस्ट्रेशन नंबर

  • कैंडिडेट का नाम

  • पिता का नाम

  • डेट ऑफ बर्थ

  • सब्जेक्ट वाइज मार्क्स

  • पेपर में मिले नंबर

  • कुल मार्क्स

60,244 वैकेंसी के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की गई. कुल वैकेंसी में से 20 प्रतिशत महिलाओं के लिए रिजर्व हैं. महिला उम्मीदवारों के लिए वैकेंसी की कुल संख्या 12,049 है, और पुरुष वैकेंसी की संख्या 48,195 है.

70 आपत्तियों पाई गईं सही
बोर्ड ने प्रोविजनल आंसर की के खिलाफ कुल 70 आपत्तियों को सही पाया. इनमें से 29 ऐसे मामले थे जहां सवालों के एक से ज्यादा सही उत्तर थे. इन सवालों के लिए, बोर्ड सही ऑप्शन में से एक को सेलेक्ट करने वालों को पूरे मार्क्स देगा. कैंडिडेट्स द्वारा उठाई गई आपत्तियों की समीक्षा के बाद 25 सवाल गलत पाए गए और 16 सवालों के सही विकल्प बदल दिए गए.

Success Story: वो इंजीनियर जिसने 99% के साथ क्रैक किया CAT, फिर आया UPSC का रिजल्ट बन गईं IAS

ये खूबसूरत महिला बनना चाहती थीं डॉक्टर पर बन गईं सरकारी अधिकारी, देखें फोटो

Trending news