UPSC Aadhaar Based Authentication: नोटिफिकेशन में कहा गया है, यूपीएससी अधिनियम के सभी प्रावधानों, उसके तहत बनाए गए नियमों और विनियमों और 'भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण' द्वारा जारी निर्देशों का पालन करेगा.
Trending Photos
UPSC Latest News: केंद्र सरकार ने बुधवार को पहली बार संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को रजिस्ट्रेशन के समय और परीक्षाओं और भर्ती के अलग अलग फेज के दौरान स्वैच्छिक आधार पर कैंडिडेट्स की पहचान वेरिफाई करने के लिए आधार-बेस्ड ऑथेंटिकेशन की इजाजत दे दी है.
यह कदम इसलिए जरूरी है क्योंकि आयोग ने पिछले महीने परिवीक्षाधीन आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की प्रोविजनल उम्मीदवारी रद्द कर दी थी और योग्यता से परे सिविल सेवा परीक्षा में धोखाधड़ी से प्रयास करने के लिए उन पर भविष्य की सभी परीक्षाओं में शामिल होने पर रोक लगा दी थी.
खेडकर पर अन्य आरोपों के अलावा दिव्यांगता और अन्य पिछड़ा वर्ग या ओबीसी (गैर-क्रीमी लेयर) कोटा का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया गया. कार्मिक मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन में कहा कि यूपीएससी को "वन टाइम रजिस्ट्रेशन' पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के समय और परीक्षा/ भर्ती परीक्षा के अलग अलग फेज में कैंडिडेट्स की पहचान के वेरिफिकेशन के लिए स्वैच्छिक आधार पर आधार ऑथेंटिकेशन करने की अनुमति है, जिसके लिए हां/ नहीं या/ और ई-केवाईसी ऑथेंटिकेशन सुविधा का उपयोग किया जाएगा.
The Department of Personnel and Training (DoPT) has issued notifications where the Union Public Service Commission (UPSC) has been authorised to perform Aadhaar authentication, voluntarily, for verification of the identity of candidates at the time of registration on the ‘One… pic.twitter.com/3UFubpMCvT
— ANI (@ANI) August 29, 2024
Adaptive Learning: एडाप्टिव लर्निंग क्या है, NEET और JEE की तैयारी में कैसे कर सकती है हेल्प?
कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने नोटिफिकेशन में कहा, "आधार (टारगेटेड फाइनेशियल और अन्य सब्सिडी, लाभ और सेवाओं का वितरण) अधिनियम, 2016 के सेक्शन 4 के उपखंड (4) के खंड (बी) के उपखंड (ii) के अनुसरण में, (जैसा कि संशोधित) नियम 5 के साथ पढ़ा गया, आधार वेरिफिकेशन के लिए गुड ग्रीवेंस (सोशल वेलफेयर, इनोवेशन, नॉलेज) नियम, 2020, केंद्र सरकार द्वारा ऑथराइज होने के बाद, यहां अधिसूचित किया जाता है कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को 'वन टाइम रजिस्ट्रेशन' पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के समय और परीक्षा/ भर्ती परीक्षण के अलग अलग फेज चरणों में उम्मीदवारों की पहचान के वेरिफिकेशन के लिए स्वैच्छिक आधार पर आधार ऑथेंटिकेशन करने की अनुमति है, हां/ नहीं या/ और ई-केवाईसी ऑथेंटिकेशन सुविधा का उपयोग करते हुए."