GATE 2025 के लिए कल से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें क‍ितनी है एप्‍लीकेशन फीस, कब होगी परीक्षा
Advertisement
trendingNow12396523

GATE 2025 के लिए कल से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें क‍ितनी है एप्‍लीकेशन फीस, कब होगी परीक्षा

GATE 2025 registration: कल 24 अगस्‍त से GATE 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा और 26 सितंबर 2024 को खत्‍म होगा. हालांक‍ि आप इसके बाद भी अपना एप्‍लीकेशन जमा कर सकते हैं. लेक‍िन इसके लिए आपको लेट फीस देनी होगी. 

GATE 2025 के लिए कल से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें क‍ितनी है एप्‍लीकेशन फीस, कब होगी परीक्षा

GATE 2025 : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की कल 24 अगस्त को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो खोलेगा. जो छात्र इस परीक्षा में बैठना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in के जर‍िये GATE 2025 रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकेंगे. शेड्यूल के अनुसार, बिना लेट फीस के GATE 2025 रजिस्ट्रेशन 26 सितंबर, 2024 को खत्म हो जाएगा. लेक‍िन इसके बाद भी आप फॉर्म भर सकते हैं. इसके ल‍िए आपको लेट फीस देनी होगी. 26 स‍ितंबर के बाद, छात्र लेट फीस के साथ 7 अक्‍टूबर तक एप्‍लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.  

GATE 2025 परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी को दो सत्रों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा की पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी. 

यह भी पढ़ें : स्‍पेस साइंटिस्‍ट बनने के लिए 10वीं के बाद क्या पढ़ना चाहिए?

गेट परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है जो आईआईटी और भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बैंगलोर के मास्टर कार्यक्रमों में एडम‍िशन लेना चाहते हैं. 

Gate 2025 एप्‍लीकेशन फीस  
गेट 2025 के लिए रज‍िस्‍ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करने के लिए, उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) श्रेणियों के साथ-साथ महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 900 रुपये है. अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए रज‍िस्‍ट्रेशन फीस 1,800 रुपये है. गेट 2025 आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जर‍िये ऑनलाइन किया जाना चाहिए. 

Gate 2025 शेड्यूल
गेट 2025 परीक्षा शेड्यूल कुछ इस तरह है: 

GATE 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन : 24 अगस्त से शुरू 

बिना लेट फीस के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख : 26 सितंबर

लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख : 7 अक्टूबर

श्रेणी, पेपर, परीक्षा योग्यता में बदलाव, नया टेस्ट पेपर जोड़ने और व्यक्तिगत विवरण की अंतिम तारीख : 6 नवंबर

GATE 2025 एडमिट कार्ड : 2 जनवरी

मिल‍िए इतिहास के 8 सबसे अमीर राजाओं से, एक तो बांटता था सोना

GATE 2025 परीक्षा की तारीख : 1, 2, 15, 16 फरवरी  2025 
नतीजे : 19 मार्च 
स्‍कोरकार्ड कब जारी होगा: 28 मार्च से 31 मई तक 

 

 

 

 

Trending news