जॉब से साथ इन 15 तरीकों से जनरेट करें साइड इनकम, घर में बरसने लगेगी मां लक्ष्मी की कृपा
Advertisement
trendingNow11986464

जॉब से साथ इन 15 तरीकों से जनरेट करें साइड इनकम, घर में बरसने लगेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Side Income Ideas: अगर आप जॉब से साथ-साथ साइड इनकम कमाने की सोच रहे हैं, तो आप इन 15 तरीको से एक्सट्रा इनकम कमा सकते हैं.

जॉब से साथ इन 15 तरीकों से जनरेट करें साइड इनकम, घर में बरसने लगेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Extra Income Ideas: आज के समय में हर इंसान अपनी जॉब के साथ-साथ कुछ एकस्ट्रा पैसे कमाने का सोचता है. लेकिन वो इस चीज को लेकर काफी कंफ्यूज रहता है कि आखिर वो ऐसा कौन सा रास्ता चुने, जिसके जरिए वह आसानी से कुछ साइड इनकम भी कमा सके और उसकी जॉब पर कोई असर ना पड़े. ऐसे में सबसे पहले तो बता दें कि साइड इनकम जनरेट करने के काफी सारे तरीके हैं, लेकिन जरूरी यह है कि आपके लिए कौन सा तरीका कारगर साबित होगा, जिसके जरिए आप अपनी जॉब के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा साइड इनकम जनरेट कर सकें. इसलिए आज हम आपको 15 ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे, जिनके जरिए आप बेहद आसानी से एक्सट्रा इनकम कमा पाएंगे. 

1. फ्रीलांसिंग
आप अपवर्क, फ्रीलांसर, या फाइवर जैसे प्लेटफार्मों पर अपनी स्किल का इस्तेमाल कर काफी अचछी-खासी साइड इनकम जनरेट कर सकते हैं. आप इन प्लेटफॉर्म पर जाकर कंटेंट राइटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, प्रोग्रामिंग, मार्केटिंग आदि के जरिए ढेरों पैसे कमा सकते हैं.

2. ऑनलाइन कोर्स
अगर आप पढ़ाना जानते हैं, तो आप अपनी स्पेशलाइजेशन के जरिए यूडेमी, टीचेबल या स्किलशेयर जैसे प्लेटफार्मों पर अपना ऑनलाइन कोर्स बनाकर बेच सकते हैं.

3. एफिलिएट मार्क्टिंग
इसमें आप किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट करें और अपने रेफरल लिंक के माध्यम से की गई प्रत्येक बिक्री के लिए कमीशन चार्ज करें. इसके लिए अमेजन एसोसिएट्स (Amazon Associates) काफी लोकप्रिय विकल्प है.

4. ब्लॉगिंग
इसके अलावा आप ब्लॉगिंग के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं. आप ब्लॉगिंग शुरू करें और एडवर्टाइजिंग, स्पॉन्सर्ड कंटेंट या एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से इसे मॉनेटाइज करवाएं.

5. स्टॉक फोटोग्राफी
अगर आप फोटोग्राफी में अच्छे हैं, तो आप बेहतरीन फोटोज क्लिक करके शटरस्टॉक या एडोब स्टॉक जैसी स्टॉक फोटो वेबसाइटों को बेच सकते हैं.

6. रियल एस्टेट क्राउडफंडिंग
फंडराइज या रियल्टीमोगुल जैसे क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से रियल एस्टेट में इनवेस्ट करके भी आप साइड इनकम कमा सकते हैं.

7. कंसल्टिंग
अपनी एक्सपर्टाइज के फील्ड में लोगों को कंसल्टिंग सर्विस देकर भी आप एक्सट्रा कमाई कर सकते हैं.

8. ई-कॉमर्स
हैंडमेड या यूनिक प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए Shopify या Etsy जैसे प्लेटफॉर्म का उपयोग करके आप एक ऑनलाइन स्टोर शुरू कर सकते हैं.

9. रिमोट वर्क के अवसर
आप पार्ट टाइम रिमोट वर्क के अवसरों का पता लगाएं, जो आपके स्किल सेट से मेल खाते हों, जिससे आप कुछ पैसे कमा सकें.

10. इंवेस्ट करें
समय के साथ पैसिव इनकम जनरेट करने के लिए स्टॉक, बॉन्ड या म्यूचुअल फंड में भी आप इनवेस्ट कर सकते हैं.

11. एक किताब लिखें
अगर आपके पास किसी स्पेशल सब्जेक्ट में विशेषज्ञता है, तो आप बुक लिखने और सेल्फ पब्लिशिंग करने पर विचार कर सकते हैं.

12. ऐप डेवलप करें
अगर आपके पास प्रोग्रामिंग स्किल है, तो मोबाइल ऐप बनाएं और उसे बेचें.

13. वर्चुअल असिसटेंस
आप उद्यमियों या बिजनसेस को वर्चुअल असिसटेंस सेवाएं प्रदान कर सकते हैं.

14. सोशल मीडिया मैनेजमेंट
छोटे बिजनसेस या लोगों के लिए सोशल मीडिया अकाउंट को मैनेज करें.

15. अपनी संपत्ति किराये पर दें
अगर आपके पास एक्सट्रा जगह है, तो इसे Airbnb जैसे प्लेटफॉर्म पर किराए पर देने पर विचार करें.

Trending news