GK Quiz: वो कौन सा देश है, जिसे 'दुनिया की छत' कहा जाता है?
Advertisement
trendingNow12430200

GK Quiz: वो कौन सा देश है, जिसे 'दुनिया की छत' कहा जाता है?

GK Quiz in Hindi: जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी व किसी भी कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, वे नीचे दिए गए स्टेटिक जीके के सवालों के जरिए परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की तैयारी कर सकते हैं.

GK Quiz: वो कौन सा देश है, जिसे 'दुनिया की छत' कहा जाता है?

Static GK Quiz in Hindi: हम सभी जानते हैं कि देश भर में आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में स्टेटिक जीके (Static GK) के प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा चाहे कक्षा 12वीं के आधार पर होने वाली SSC CHSL की हो या देश की सबसे कठिन यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा हो, सभी परीक्षाओं में स्टेटिक जीके के प्रश्नों का अपना ही महत्व है. इन्हीं प्रश्नों के आधार पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन भी तय होता है. ऐसे में हम उन सभी उम्मीदवारों के लिए स्टेटिक जीके से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं, जो किसी भी कॉम्पिटीटिव एग्जाम व सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. आप इन प्रश्नों का सही जवाब देकर SSC व UPSC जैसी कठिन परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे.

सवाल 1 - किस ग्रह का नाम रोमन देवता ज़ीउस के नाम पर रखा गया था?
(क) शुक्र (Venus)
(ख) बृहस्पति (Jupiter)
(ग) प्लूटो (Pluto)
(घ) मंगल ग्रह (Mars)

जवाब 1 - (ख) बृहस्पति (Jupiter)

- दरअसल, बृहस्पति ग्रह का नाम रोमन देवता ज़ीउस के नाम पर रखा गया था.

सवाल 2 - भारत की पहली महिला एयरलाइन पायलट कौन है?
(क) हरिता कौर दयाल
(ख) प्रतिभा नायर
(ग) दुर्गा बनर्जी
(घ) अन्नपूर्णा राठौड़

जवाब 2 -  (ग) दुर्गा बनर्जी

- बता दें कि भारत की पहली महिला एयरलाइन पायलट दुर्गा बनर्जी है. 

सवाल 3 - क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है?
(क) महाराष्ट्र
(ख) उतार प्रदेश
(ग) मध्य प्रदेश
(घ) राजस्थान

जवाब 3 - (घ) राजस्थान

- दरअसल, क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य राजस्थान है.

सवाल 4 - निम्नलिखित में से कौन सा ग्रैंड स्लैम धूप और बरसात दोनों में खेला जाता है?
(क) ऑस्ट्रेलियन ओपन
(क) फ्रेंच ओपन
(क) विंबलडन
(क) यूएस ओपन

जवाब 4 - (क) ऑस्ट्रेलियन ओपन

बता दें कि ऑस्ट्रेलियन ओपन वो ग्रैंड स्लैम है, जो धूप और बरसात दोनों में खेला जाता है.

सवाल 5 - वो कौन सा देश है, जिसे 'दुनिया की छत' कहा जाता है?
(क) अमेरिका
(ख) रूस
(ग) इंडिया
(घ) तिब्बत

जवाब 5 - (घ) तिब्बत

दरअसल, तिब्बत को दुनिया की छत कहा जाता है.

Trending news