General Knowledge Quiz: हम आपके लिए फिर लेकर आए हैं एक जनरल नॉलेज क्विज. इन सवालों के जवाब देकर आप अपना आईक्यू लेवल टेस्ट कर सकते हैं. अगर जवाब नहीं पता होंगे तो आपका थोड़ा ज्ञान और बढ़ जाएगा.
Trending Photos
General Knowledge Quiz: किसी भी कॉम्पिटिटिव एग्जाम में जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स सेक्शन से जुड़े सवालों का अहम रोल होता है. प्रतियोगी परीक्षा में जीके का सेक्शन बेहतर अंक दिलाने में मदद करते हैं. सिर्फ करेंट अफेयर्स ही नहीं बल्कि साइंस, भूगोल, अर्थशास्त्र जैसे विषय भी जनरल नॉलेज का ही हिस्सा है. अगर आप किसी परीक्षा की तैयारी में लगे हैं और आपका जीके मजबूत होता है उन्हें आपको अच्छे मार्क्स मिलते हैं. इसके अलावा हमारी डेली लाइफ में भी जीके बहुत मायने रखता है. यहां नीचे कुछ जीके के प्रश्न (GK Questions) दिए गए इनके जवाब देकर परीक्षार्थी अपनी जनरल नॉलेज की तैयारी और भी स्ट्रॉन्ग कर सकते हैं.
सवाल: 'वेल्थ ऑफ नेशंस' नामक बुक के राइटर कौन हैं?
(1) एडम स्मिथ
(2) कार्ल मार्क्स
(3) मार्शल
(4) कीन्स
जवाब: 'वेल्थ ऑफ नेशंस'एडम स्मिथ ने लिखी थी.
सवाल: पहले उत्तर प्रदेश को किस नाम से जाना जाता था?
(1) यूनाइडेट प्रोविंस
(2) आर्य प्रदेश
(3) उत्तरी प्रांत
(4) अवध प्रांत
जवाब: उत्तर प्रदेश को 'यूनाइडेट प्रोविंस' के नाम से जाना जाता है.
सवाल: देश की सबसे लंबी नदी का दर्जा किसे प्राप्त है?
(1) गंगा
(2) कोसी
(3) ब्राह्मपुत्र
(4) यमुना
जवाब: देश की सबसे लंबी नदी का दर्जा गंगा को हासिल है.
सवाल: किस देश में नहीं होता किसी बच्चे का जन्म?
(1) फ्रांस
(2) तुवालु
(3) वेटिकल सिटी
(4) मॉरिटेनिया
जवाब: वेटिकल सिटी में नहीं होता किसी बच्चे का जन्म
सवाल: इनमें से किस देश को लैंड ऑफ थंडरबोल्ट कहा जाता है?
(1) चीन
(2) भूटान
(3) मंगोलिया
(4) थायलैंड
जवाब: भूटान को लैंड ऑफ थंडरबोल्ट कहा जाता है.
ये है दुनिया की सबसे पुरानी प्रिंटेड किताब, जानिए किस तकनीक से और किस भाषा में हुई है प्रिंट