Trending Photos
Knowledge Test Quiz Questions: पढ़ाई की बात आए और फिर उसमें जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. क्योंकि जब भी किसी कंपटीटिव एग्जाम की बात की जाती है तो उसमें जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं. चाहे वह एग्जाम किसी स्कूल कॉलेज में एडमिशन के लिए हो या फिर किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए लिखित परीक्षा हो या इंटरव्यू.
सवाल 1 - ऐसा कौन सा फल है जिसके बीज में जहर होता है?
जवाब 1 - रोजेसिए प्रजाति के फलों के बीज में एमिग्डलिन आमतौर पर अधिक मात्रा में होता है.
सवाल 2 - बिच्छू के काटने पर कौन सा इंजेक्शन लगाया जाता है?
जवाब 2 - जानवर के काटे जाने के 72 घंटे के अंतराल में एंटी रेबीज वैक्सीन का इंजेक्शन अवश्य ही लगवा लेना चाहिए. अगर 72 घंटे के अंतराल में मरीज इंजेक्शन नहीं लगवाता है तो वह रेबीज रोग की चपेट में आ सकता है.
सवाल 3 - पेट को ठंडा रखने के लिए कौन सा फल खाना चाहिए?
जवाब 3 - तरबूज जैसे फल हाइड्रेटिंग और कूलिंग होते हैं, जो उन्हें गर्मी से लड़ने के लिए आइडियल फल हैं.
सवाल 4 - सबसे ज्यादा जहरीला फल कौन सा है?
जवाब 4 - हम जिस पेड़ की बात कर रहे हैं, उसका नाम है मैंशीनील. वैसे तो इस पेड़ का हर हिस्सा जहरीला होता है, लेकिन इसके फल को सबसे ज्यादा जहरीला माना जाता है.
सवाल 5 - केला मीठा क्यों होता है?
जवाब 5 - कच्चे केले में स्टार्च ज्यादा होता है, लेकिन पक जाने पर यही स्टार्च चीनी में बदल जाता है, जिससे केले का स्वाद मीठा हो जाता है.
सवाल 6 - किस फल का बीज बिच्छू का जहर तुरंत उतार देता है?
जवाब 6 - इमली का बीज बिच्छू का जहर तुरंत उतार देता है.