General Knowledge: जनरल नॉलेज एक ऐसा विषय है जिसकी किसी भी समय पढ़ाई शुरू की जा सकती है, और यह नौकरी करते हुए या फिर पढ़ाई करते हुए शुरू की जा सकती है.
Trending Photos
General Knowledge Trending Quiz: पढ़ाई की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम के तो हैं ही लेकिन आसान भी हैं. उनके जवाब ऐसे नहीं हैं जो आपको मालूम न हों लेकिन हां आप उसका अंदाजा न लगा पाएं ऐसा हो सकता है. अगर आप भी अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं तो फिर तैयार हो जाइए हमारे इन सवालों को पढ़ने और समझने के लिए.
सवाल 1 - सांप के काटने पर कौन सी जड़ी बूटी काम आती है?
जवाब 1 - प्राचीन काल में विषनाशक के रूप में सर्पगंधा का उपयोग सर्पदंश के उपचार होता था.
सवाल 2 - कौन सा पौधा है जिससे सांप का जहर उतर जाता है?
जवाब 2 - सांप के जहर को बेअसर करने वाले इस जादुई पौधे का नाम ककोड़ा है.
सवाल 3 - सांप के जहर का असर कितने दिन तक रहता है?
जवाब 3 - सांप के काटने के लगभग 3 से 4 घंटे तक ,बाकी जहर की मात्रा पर निर्भर होता है और व्यक्ति के आंतरिक क्षमता पर भी निर्भर करता है.
सवाल 4 - सांप के काटने पर क्या खाना चाहिए?
जवाब 4 - सांप के काटने पर पीड़ित को तुरंत थोड़ा ज्यादा घी खिलाकर उल्टी करवा दें. इसके बाद उसे 10-15 बार गुनगुना पानी पिलाकर उल्टी कराएं.
सवाल 5 - ऐसा कौन सा सांप है जिसमें जहर नहीं होता है?
जवाब 5 - 'अजगर' गैर-जहरीले सांप हैं क्योंकि उनके पास जहरीले नुकीले दांत नहीं हैं.
सवाल 6 - सांप काटे तो कौन से 3 काम करने चाहिए?
जवाब 6 - जिसे सांप ने काटा है उस व्यक्ति को हृदय के लेवल से नीचे लिटाएं या बैठाएं. उन्हें शांत और स्थिर रहने के लिए कहें. घाव को तुरंत साबुन वाले गर्म पानी से धोएं. जहां सांप ने काटा है उस जगह को साफ, सूखी ड्रेसिंग से ढक दें.