IAS Story: बेटी का समय बचे इसलिए पापा पढ़ते थे अखबार, अब अफसर ने बताया कामयाब होने का क्या है राज?
topStories1hindi1556336

IAS Story: बेटी का समय बचे इसलिए पापा पढ़ते थे अखबार, अब अफसर ने बताया कामयाब होने का क्या है राज?

IAS Gamini Singla Biography: गामिनी परीक्षा में अपनी सफलता का क्रेडिट अपने परिवार को देती है. वह कहती हैं कि आईएएस अधिकारी बनने के उनके सपने को उनके परिवार ने नैतिक और भावनात्मक रूप से सपोर्ट किया. 

 

IAS Story: बेटी का समय बचे इसलिए पापा पढ़ते थे अखबार, अब अफसर ने बताया कामयाब होने का क्या है राज?

IAS Gamini Singla UPSC Marksheet 2021: 30 मई, 2022 को घोषित संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा 2021 के फाइनल रिजल्ट में महिलाओं ने पहले तीन स्थान हासिल किए. जबकि श्रुति शर्मा और अंकिता अग्रवाल ने AIR 1 और AIR 2 प्राप्त किया, चंडीगढ़ की गामिनी सिंगला ने AIR 3 प्राप्त करके अपनी छाप छोड़ी. चंडीगढ़ में पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा गामिनी सिंगला ने अपने दूसरे प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल किया. 


लाइव टीवी

Trending news