IAS Story: इस लड़की ने एक नहीं दो बार क्लियर किया UPSC एग्जाम, ये रहे सफलता के सूत्र
Advertisement
trendingNow11267184

IAS Story: इस लड़की ने एक नहीं दो बार क्लियर किया UPSC एग्जाम, ये रहे सफलता के सूत्र

IAS Mamta Yadav: भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी ममता यादव ने संघ लोक सेवा आयोग की तैयारी के दौरान कुछ स्ट्रेटजी का पालन किया जिससे उन्हें अपना टारगेट पूरा करने में मदद मिली.

IAS Story: इस लड़की ने एक नहीं दो बार क्लियर किया UPSC एग्जाम, ये रहे सफलता के सूत्र

UPSC IAS stories: 24 साल की ममता अपने पूरे गांव में आईएएस अधिकारी बनने वाली पहली महिला हैं. ऑल इंडिया रैंक 5 हासिल करना उसके लिए बेहद खास है क्योंकि उन्होंने एक साल पहले भी इस UPSC एग्जाम दिया था और AIR 556 हासिल की थी. संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करने के बाद भी एक बार उन्होंने IAS अधिकारी बनने का दूसरा प्रयास किया. अपने गांव की कई लड़कियों के सपनों को लेकर वह अपने क्षेत्र की पहली महिला अधिकारी बनीं. 

यूपीएससी सिविल सेवा में उनका दूसरा प्रयास सफल रहा. उन्होंने 2020 में पहली बार यह कठिन परीक्षा दी और 556 रैंक प्राप्त की. सिलेक्शन होने के बाद उन्होंने भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा के लिए ट्रेनिंग शुरू की. दूसरी ओर, वह असंतुष्ट थी और अपनी योग्यता साबित करना चाहती थी. दूसरी बार जब उन्होंने परीक्षा दी, तो उन्हें सफलता मिली और UPSC में उनकी 5वीं रैंक आई.

भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी ममता यादव ने संघ लोक सेवा आयोग की तैयारी के दौरान कुछ स्ट्रेटजी का पालन किया जिससे उन्हें अपना टारगेट पूरा करने में मदद मिली. इसमें सबसे खास स्ट्रेटजी थी की उन्होंने सेल्फ स्टडी की और रोजाना 10 से 12 घंटे पढ़ाई की. 

सामान्य यूपीएससी बुकलिस्ट के अलावा, ममता यादव ने उन सब्जेक्ट में सुधार करने पर फोकस किया, जिनमें उनके पिछले अटेम्पट में कम नंबर आए थे.
इसके लिए, उन्होंने पिछले सालों के यूपीएससी क्वेश्चन पेपर को हल करने में प्रयास किए.
मॉक टेस्ट देने में अपनी पिछली गलती से सीखते हुए, उन्होंने निबंधों पर विशेष ध्यान देने के साथ लगभग 7-8 IAS मॉक टेस्ट का प्रयास करके इसे ठीक किया.
उन्होंने किसी कोचिंग सेंटर में दाखिला नहीं लिया, बल्कि उसने टेस्ट सीरीज पर भरोसा करके यूपीएससी की तैयारी की.
उन्होंने करंट अफेयर्स और UPSC GS-1 सिलेबस पर फोकस किया, जिसे वह अपने पिछले अटेम्प्ट में कवर नहीं कर सकी थीं.
ममता रिकमंड करती हैं कि यूपीएससी प्री एग्जाम की तैयारी करते समय, कैंडिडेट्स को स्टेटिक नॉलेज पर मजबूत पकड़ होनी चाहिए.
ममता यादव के अनुसार करेंट अफेयर्स के लिए एक न्यूजपेपर और एक मैग्जीन (कुरुक्षेत्र, योजना ) पर्याप्त है, लेकिन उम्मीदवारों को यूपीएससी की तैयारी के लिए इनका उपयोग करते समय पूरी तरह से और मेहनती होना चाहिए.
2013 के पिछले सालों के क्वेश्चन पेपर UPSC 2020 AIR 5 ममता यादव के अनुसार IAS की तैयारी में काफी मदद करेंगे.
उम्मीदवारों को न केवल भारत के संबंध में बल्कि सामान्य रूप से दुनिया के समसामयिक मामलों पर भी अच्छी पकड़ होनी चाहिए.
ममता यादव पिछले महीनों में किए गए लगातार संशोधन पर जोर देती हैं. यह परीक्षा के आखिरी 15 दिनों में भी जारी रहना चाहिए. रणनीति की तैयारी में अचानक बदलाव से फोकस कम होगा.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news