IBPS ने जारी की PO और क्‍लर्क पदों की अलॉटमेंट ल‍िस्‍ट, चेक करें
Advertisement
trendingNow12453350

IBPS ने जारी की PO और क्‍लर्क पदों की अलॉटमेंट ल‍िस्‍ट, चेक करें

IBPS PO Clerk Provisional Allotment List 2024 : बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने अपने 2024 प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ), क्लर्क और स्पेशलिस्ट ऑफिसर (एसओ) पदों के लिए प्रोव‍िजनल अलॉटमेंट ल‍िस्‍ट जारी कर दी है.

IBPS ने जारी की PO और क्‍लर्क पदों की अलॉटमेंट ल‍िस्‍ट, चेक करें

IBPS Allotment List 2024: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने 2024 के लिए अपने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO), क्लर्क और स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) पदों के लिए अनंतिम आवंटन सूची जारी कर दी है. भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक IBPS वेबसाइट: ibps.in पर अपना आवंटन स्टेटस देख सकते हैं. 

एग्‍जाम से ठीक पहले रात में कभी न करें ये काम, पड़ेगा पछताना

 

प्रोव‍िजनल ऑटमेंट योग्यता-सह-वरीयता प्रणाली पर आधारित है, जो भारत सरकार और अन्य संबंधित अधिकारियों द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करता है. ऐसे मामलों में जहां उम्मीदवारों ने समान अंक प्राप्त किए हैं, जन्म तिथि योग्यता के क्रम को निर्धारित करती है. जिन उम्मीदवारों को प्रोव‍िजनल रूप से पद आवंटित किया गया है, उन्हें अगले चरणों के बारे में आगे के निर्देश प्राप्त होने की संभावना है, जिसमें दस्तावेज सत्यापन और जॉइनिंग औपचारिकताएं शामिल हो सकती हैं. 

GK for Students: क‍िस देश में रहते हैं सबसे ज्‍यादा शाकाहारी?

 

IBPS allotment status: ऐसे चेक करें 

1. IBPS की आधिकारिक वेबसाइट: ibps.in पर जाएंं.
2. आवंटन सूची ("CRP PO/Clerk/SO XII आवंटन सूची 2024" या समान) की जांच करने के लिए निर्दिष्ट लिंक पर क्लिक करें.

मिलिए अलख पांडे से, एंट्रेस एग्‍जाम में फेल होने, कॉलेज छोड़ने से लेकर 10,000 करोड़ रुपये का साम्राज्य खड़ा करने तक

3. अपना पंजीकरण क्रेडेंशियल (जैसे पंजीकरण संख्या और पासवर्ड) दर्ज करें.
4. अपना विवरण सबमिट करें और अपनी आवंटन स्थिति देखें.
5. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि प्रोव‍िजनल अलॉटमेंट ल‍िस्‍ट में परिवर्तन हो सकता है. 

IBPS PO अलॉटमेंट ल‍िस्‍ट 
IBPS Clerk अलॉटमेंट ल‍िस्‍ट 
IBPS SO अलॉटमेंट ल‍िस्‍ट 

Trending news