Career Tips: 12वीं पास हैं और दिल्ली पुलिस में नौकरी चाहिए, तो आपके बड़े काम की है ये खबर
Advertisement
trendingNow11405230

Career Tips: 12वीं पास हैं और दिल्ली पुलिस में नौकरी चाहिए, तो आपके बड़े काम की है ये खबर

Sarkari Naukri: दिल्ली पुलिस में भर्ती होने के इच्छुक उम्मीदवारों का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होना चाहिए. शारीरिक स्वास्थ्य में कैंडिडेट की लंबाई व वजन की जांच की जाती है.

Career Tips: 12वीं पास हैं और दिल्ली पुलिस में नौकरी चाहिए, तो आपके बड़े काम की है ये खबर

Delhi Police Job: पुलिस में नौकरी के लिए देशभर में लाखों युवा तैयारी करते हैं और जब बात दिल्ली पुलिस की आती है तो युवाओं का क्रैज और बढ़ जाती है. आज हम आपको यहां बता रहे हैं कि 12वीं पास कैंडिडेट्स कैसे दिल्ली पुलिस में नौकरी पा सकते हैं. उनके लिए क्या क्या चीजें जरूरी हैं. दिल्ली पुलिस में नौकरी की जानकारी इनकी वेबसाइट www.delhipolice.nic.in पर जाकर चेक की जा सकती है (Delhi Police Job). आपकी जानकारी के लिए बता दें, दिल्ली पुलिस में भर्ती उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग  के हिसाब से सैलरी दी जाती है (7th Pay Commission). इन रिक्त पदों के लिए 12वीं पास वाले भी आवेदन कर सकते हैं.

दिल्ली पुलिस की परीक्षा का सिलेबस
दिल्ली पुलिस में भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा का सिलेबस इस प्रकार है-
सीबीटी- 100 मार्क्स
शारीरिक और बौद्धिक मापदंड क्वालिफाइंग
कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट- 25 मार्क्स
कंप्यूटर प्रारूप परीक्षा क्वालिफाई
प्रथम प्रश्नपत्र सीबीटी में सामान्य जागरूकता, मात्रात्मक योग्यता, अंग्रेजी भाषा, फंडामेंटल राइट्स से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं.

पुलिस में भर्ती के लिए परीक्षा पैटर्न
ऑब्जेक्टिव टाइप- इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाते हैं.
फिजिकल टेस्ट- इसमें शारीरिक स्वास्थ्य की जांच की जाती है.
टाइपिंग टेस्ट- इस टेस्ट में टाइपिंग की स्पीड आंकी जाती है.

दिल्ली पुलिस में भर्ती होने के इच्छुक उम्मीदवारों का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होना चाहिए. शारीरिक स्वास्थ्य में कैंडिडेट की लंबाई व वजन की जांच की जाती है.
आंखों की दृष्टि क्षमता की भी जांच की जाती है.
महिला और पुरुष, दोनों के लिए अलग-अलग शारीरिक मापदंड तय किए गए हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news