Indian Navy Jobs: इंडियन नेवी में वैकेंसी निकली है. इंजीनियरिंग कर चुके युवाओं के पास यहां जॉइन करने का अच्छा मौका है. भर्ती से जुड़ी सभी डिुटेल्स यहां चेक करें.
Trending Photos
Indian Navy Recruitment 2024: अगर आप इंडियन नेवी में शामिल होकर देश की सेवा करने की इच्छा रखते हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. यहां नौकरी की ख्वाहिश रखने वाले युवाओं के लिए काम की खबर है. भारतीय नौसेना ने कैडेट एंट्री स्कीम के तहत भर्ती नोटिफिकेशन जारी की है.
इसके मुताबिक इस भर्ती के लिए बीटेक डिग्री होल्डर्स आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्दी ही शुरू होने वाली है. पात्र और इच्छुक अभ्यर्थी नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते इस भर्ती से जुड़ी तमाम जरूरी डिटेल्स...
आवेदन प्रक्रिया
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इंडियन नेवी की इस भर्ती के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स 6 दिसंबर 2024 से आवेदन कर सकेंगे. इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 दिसंबर तक चलेगी.
वैकेंसी डिटेल्स
इस वैकेंसी के जरिए एग्जीक्यूटिव और टेक्निकल ब्रांच के तहत के उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. इस भर्ती में कुल 39 पदों को भरा जाएगा. इसमें 9 पद महिला उम्मीदवारों के लिए रिजर्व हैं.
जरूरी योग्यता
भारतीय सेवा की इस भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थी के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषयों से 12वीं में न्यूनतम 70 प्रतिशत नंबर्स के साथ पास होना जरूरी है. इसके साथ ही कैंडिडेट्स ने जेईई मेंस 2024 एंट्रेंस एग्जाम में हिस्सा लिया हो.
आयु सीमा
आवेदक इस बात का ध्यान रखें कि अभ्यर्थी का जन्म 2 जनवरी 2006 से 1 जुलाई 2008 के बीच ही हुआ हो. साथ ही, अभ्यर्थी की न्यूनतम लंबाई 157 सेमी से काम नहीं होनी चाहिए.
एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले किसी भी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को कोई आवेदन शुल्क नहीं दोना होगा. ऐसे में आवेदक निशुल्क आवेदन कर सकता है.
ये होगी चयन प्रक्रिया
इंडियन नेवी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस वैकेंसी के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के तहत जेईई में 2024 में ऑल इंडिया बड़ा रैंक लिस्ट 2024 के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा. एसएससी इंटरव्यू के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार कर जारी की जाएगी.