JAC 10th-12th Exam 2023: अगर बिहार, उत्तर प्रदेश या देश के किसी भी हिस्से का कोई छात्र झारखंड के किसी स्कूल से टॉप करता है, तो उसे राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा.
Trending Photos
JAC 10th-12th Exam 2023: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को कहा कि झारखंड सरकार ने मेधावी छात्रों को हाईयर स्टडीज के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक रिवॉर्ड स्कीम शुरू की है.
स्कीम के तहत, कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के टॉप तीन रैंकर्स को 3 लाख रुपये तक नकद पुरस्कार, एक लैपटॉप और एक मोबाइल फोन दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने एक पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, "यहां तक कि अगर बिहार, उत्तर प्रदेश या देश के किसी भी हिस्से का कोई छात्र झारखंड के किसी स्कूल से टॉप करता है, तो उसे राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा."
इस अवसर पर झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC), केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) द्वारा आयोजित परीक्षा के 68 रैंक धारकों के अलावा झारखंड ओलंपियाड के टॉपर्स को पुरस्कृत किया गया. उनके बीच 1.32 करोड़ रुपये की राशि, लैपटॉप और मोबाइल फोन बांटे गए.
बता दें कि कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम स्थान पाने वालों को 3 लाख रुपये, परीक्षा में दूसरे स्थान पर रहने वालों को 2 लाख रुपये और तीसरी रैंक हासिल करने वालों को 1 लाख रुपये दिए गए.
मुख्यमंत्री ने कहा, "सरकार बोर्ड परीक्षाओं के बाद मेधावी छात्रों के परिवारों के शुरुआती वित्तीय बोझ को कम करना चाहती है. इसलिए, हमने योजना शुरू की है."
बता दें कि झारखंड बोर्ड की कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 3 अप्रैल, 2023 को पूरी होगी और झारखंड बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा 5 अप्रैल, 2023 को समाप्त होंगी. झारखंड बोर्ड की तरफ से कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं 14 मार्च 2023 से शुरू की गई थी. वहीं JAC बोर्ड कक्षा ने कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2 फरवरी से 4 मार्च, 2023 तक आयोजित की थीं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे