UP Board 12th Result Declared at upmsp.edu.in यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, 95.40% नंबरों के साथ दिव्यांशी टॉपर
Advertisement

UP Board 12th Result Declared at upmsp.edu.in यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, 95.40% नंबरों के साथ दिव्यांशी टॉपर

UP Board Class 12th Result 2022 Roll Number Wise Link: रिजल्ट जारी करने के बाद यूपी बोर्ड उन छात्रों की लिस्ट जारी कर दी जो इस परीक्षा में अव्वल रहे हैं. पिछले कुछ साल के ट्रेंड की बात की जाए तो, यूपी बोर्ड के टॉपर्स को कैश प्राइज दिया जाता है. 

UP Board 12th Result Declared at upmsp.edu.in यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, 95.40% नंबरों के साथ दिव्यांशी  टॉपर
LIVE Blog

UP Board Class 12th Result 2022 Roll Number Wise Link on www.upresults.nic.in, upmsp.edu.in, upmspresults.up.nic.in: यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. स्टूडेंट्स अपने नंबर यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. एक बात का ध्यान रखें कि रिजल्ट चेक करते वक्त आपको अपने रोल नंबर और जन्मतिथि की जरूरत पड़ेगी इसलिए अपना रोल नंबर तैयार रखें. रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट क्रैश हो गई है. इसलिए अगर आपके यहां वेबसाइट नहीं खुल पा रही है तो थोड़ा इंतजार करें या फिर रिजल्ट चेक करने का दूसरा तरीका अपनाएं. यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम 18 जून दोपहर 4 बजे जारी किया गया. जैसे ही परिणाम जारी हुआ वैसे ही रिजल्ट लिंक एक्टिवेट हो गया. जिसके बाद छात्र अपना परिणाम देख सकेंगे. अगर वेबसाइट क्रैश हो जाए तो छात्र परेशान न हों. थोड़ी-थोड़ी देर में अपना परिणाम चेक करते रहे.

रिजल्ट जारी होने के बाद यूपी बोर्ड ने उन छात्रों की लिस्ट जारी कर दी जो इस परीक्षा में अव्वल रहे हैं. पिछले कुछ साल के ट्रेंड की बात की जाए तो, यूपी बोर्ड के टॉपर्स को कैश प्राइज दिया जाता है. साल 2020 में बोर्ड ने उन छात्रों को एक लाख रुपये का कैश प्राइज दिया था जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में टॉप किया था.

UP Board Class 12th Result 2022 Declared: 

UP Board Class 10th का रिजल्ट जारी हो चुका है आप official वेबसाइट (upresults.nic.in) पर जाकर अब चेक कर सकते हैं, वेबसाइट थोड़ी देर के लिए क्रैश हुई थी पर अब रिजल्ट देखा जा सकता है , ये रहा direct Link  

UP Board 10th 12th Result How to Check

2021 में कक्षा 12 की परीक्षा देने के लिए कुल 26,10,316 छात्रों ने साइन अप किया और 25,54,813 छात्रों को उत्तीर्ण घोषित किया गया. 2020 की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 26,10,316 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 25,54,813 को 97.88 प्रतिशत उत्तीर्ण घोषित किया गया था. यह कक्षा 12 के छात्रों के लिए पिछले साल के कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.56 प्रतिशत से कम है.

18 June 2022
16:38 PM

Live: UP Board 12th Result Declared, दिव्यांशी ने किया टॉप

यूपी बोर्ड कक्षा 12 परीक्षा रिजल्ट 2022 में लड़कियों ने एक बार फिर से लड़कों को पछाड़ दिया है. टॉपर लिस्ट के मामले में भी फतेहपुर के स्कूल की दिव्यांशी ने सबसे ज्यादा अंकों के साथ टॉप किया है.

16:30 PM

Live: UP Board 12th Result Declared: 85.33% छात्र पास घोषित

इस साल यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में कुल 22,37,578 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. हालांकि, कुल 24,11,035 छात्रों ने पंजीकरण कराया था. लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.01 प्रतिशत दर्ज किया गया है जबकि लड़कों के लिए यह 81.21 प्रतिशत है.

16:18 PM

यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2022 घोषित: टॉपर्स से मिलें

रैंक 1: फतेहपुर की दिव्यांशी 95.4% अंकों के साथ

रैंक 2: प्रयागराज की आशिका यादव 95% अंकों के साथ

रैंक 3: बाराबंकी के योगेश प्रताप 95% अंकों के साथ

रैंक 4: फतेहपुर के बालकृष्णन 94.20 फीसदी के साथ

15:43 PM

Live: UP Board 12th Result इन स्टूडेंट्स को मिलेंगे बोनस मार्क्स

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने घोषणा की है कि सभी परीक्षार्थियों को सिलेबस से बाहर के सवालों के लिए छात्रों को पूरे नंबर देने का निर्देश दिया गया है. उदाहरण के लिए, कक्षा 12 के हिंदी के प्रश्नपत्र 301 डीएल, 302 डीपी / 302 डीआर कोड के साथ जिसमें क्रमशः एक और पांच के बोनस अंक दिए जाएंगे.

15:25 PM

UP board 12th Result Live Update: इतिहास में पहली बार हुआ था ऐसा

कोविड -19 महामारी के परिणामस्वरूप यूपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 की परीक्षा 2021 में आयोजित नहीं की गई थी. आंतरिक रूप से किए गए मूल्यांकन के आधार पर परिणाम जारी किए गए थे. बोर्ड के इतिहास में पहली बार बिना परीक्षा के छात्रों का परिणाम घोषित किया गया. कक्षा 12 पास प्रतिशत 97.88 प्रतिशत था.

15:00 PM

Live: UP Board 12th Result 8000 से ज्यादा सेंटर्स पर हुए थे एग्जाम

यूपी कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा के लिए 52 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया, जो पूरे राज्य में 8,000 से ज्यादा स्थानों पर आयोजित की गई थी. परिणाम upmsp.edu.in पर सार्वजनिक किए जाएंगे। 24 मार्च से 13 अप्रैल तक, बोर्ड ने कक्षा 12 के छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित की थीं.

14:50 PM

Live: UP Board 12th Result पिछले साल यूपीएमएसपी इंटर की परीक्षा में 97.88% स्टूडेंट्स पास हुए थे

कोविड -19 महामारी के परिणामस्वरूप यूपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 की परीक्षा 2021 में आयोजित नहीं की गई थी. आंतरिक रूप से किए गए मूल्यांकन के आधार पर परिणाम जारी किए गए. बोर्ड के इतिहास में पहली बार बिना परीक्षा के छात्रों का परिणाम घोषित किया गया. कक्षा 12 पास का पासिंग प्रतिशत 97.88 प्रतिशत था.

14:47 PM

Live: UP Board 12th Result: 4 बजे से यहां चेक कर पाएंगे रिजल्ट

यूपी बोर्ड परिणाम 2022 जारी होने वाले हैं. जिन छात्रों को बेसब्री से यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं परिणाम 2022 का इंतजार था वह आज दोपहर 4 बजे के बाद अपना रिजल्ट देख पाएंगे. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद आज यानी 18 जून को 4 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा 12वीं का परिणाम जारी करने वाला है. यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम जारी करते ही रिजल्ट लिंक भी एक्टिवेट हो जाएगा. यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर जाकर छात्र देख सकते हैं.

Trending news