Bihar STET 2024 Paper 2 Admit Card OUT: बिहार एसटीईटी पेपर 2 के एडमिट कार्ड जारी, ये रहा डाउनलोड लिंक, स्टेप और एग्जाम पैटर्न
Advertisement
trendingNow12281474

Bihar STET 2024 Paper 2 Admit Card OUT: बिहार एसटीईटी पेपर 2 के एडमिट कार्ड जारी, ये रहा डाउनलोड लिंक, स्टेप और एग्जाम पैटर्न

Bihar STET Paper 2 Admit Card: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  secondary.biharboardonline.com पर जाएं. 

Bihar STET 2024 Paper 2 Admit Card OUT: बिहार एसटीईटी पेपर 2 के एडमिट कार्ड जारी, ये रहा डाउनलोड लिंक, स्टेप और एग्जाम पैटर्न

Bihar STET 2024 Paper 2 Admit Card: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने पेपर 2 के लिए बिहार राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने बिहार एसटीईटी परीक्षा 2024 के लिए आवेदन किया है, वे अब आधिकारिक वेबसाइट, secondary.biharboardonline.com से अपने कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. यहां एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें, एग्जाम शेड्यूल और आगामी परीक्षाओं के पैटर्न के बारे में जानकारी दी गई है.

Downloading the Bihar STET Paper 2 Admit Card 2024
उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वे बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.

Bihar STET Paper 2 Admit Card 2024 downloading step

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  secondary.biharboardonline.com पर जाएं. 

  • यहां आपको 'Bihar STET Paper 2 Admit Card 2024' का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें. 

  • अब यहां मांगी गई जरूरी डिटेल जैसे मोबाइल नंबर आदि दर्ज करें और सबमिट कर दें. 

  • सबमिट करते ही आपका एडमिट कार्ड आपके सामने स्क्रीन पर होगा. अब आप इसे डाउलनोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं. 

Exam Schedule and Shifts
बिहार एसटीईटी पेपर 2 की परीक्षा 11 जून से 19 जून, 2024 तक रोजाना दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.  आपको परीक्षा की सही तारीख और समय जानने के लिए अपना एडमिट कार्ड देखना होगा. एडमिट कार्ड पर बताए गए रिपोर्टिंग टाइम से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना जरूरी है. समय का पालन करना और परीक्षा केंद्र पर जल्दी पहुंचना जरूरी है.

Bihar STET 2024 Exam Pattern
बिहार एसटीईटी 2024 में दो अलग-अलग पेपर होते हैं, जो टीचिंग के अलग अलग लेवल के लिए निर्धारित किए गए हैं. पेपर 1 उन उम्मीदवारों के लिए हैं जो कक्षा 9वीं से 10वीं तक पढ़ाना चाहते हैं, जबकि पेपर 2 उन लोगों के लिए है जो कक्षा 11वीं और 12वीं पढ़ाना चाहते हैं. हर पेपर में 150 ऑप्शनल सवाल होते हैं, जिनमें से हर सवाल का एक नंबर होता है. इस तरह पूरे पेपर के कुल 150 नंबर होते हैं. हर पेपर को पूरा करने के लिए 150 मिनट का समय दिया जाता है.

Trending news