BPSC: बिहार में 40,247 शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन, ये रहीं पूरी डिटेल
Advertisement
trendingNow12185312

BPSC: बिहार में 40,247 शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन, ये रहीं पूरी डिटेल

BPSC School Teacher Online Form 2024: पदों के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2024 को 58 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

BPSC: बिहार में 40,247 शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन, ये रहीं पूरी डिटेल

Bihar BPSC School Teacher Online Form 2023: आज बिहार में सरकारी स्कूलों के हेड टीचर बनने का सपना रखने वालों के लिए आखिरी मौका है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 2 मार्च 2024 को 40,247 हेड टीचर के पदों पर भर्ती की घोषणा की थी, और इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख आज 2 अप्रैल 2024 है. कैंडिडेट्स इसके लिए अपना आवेदन बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन जमा करा सकते हैं.

पदों के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2024 को 58 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए, प्राथमिक में न्यूनतम 8 साल का टीचिंग का एक्सपीरिएंस होना चाहिए. 60 साल रिटायरमेंट की आयु है. केवल लिखित परीक्षा में अच्छा स्कोर करने वाले उम्मीदवारों को बीपीएससी हेड टीचर 2024 पद के लिए चुना जाएगा.

बीपीएससी हेड टीचर आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया में दो फेज जरूरी हैं: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और फॉर्म भरना. सबसे पहले, नए यूजर को अपनी बेसिक जानकारी के साथ रजिस्ट्रेशन करना होगा. उम्मीदवार लॉगिन करने, ऑनलाइन आवेदन जमा करने और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद जरूरी फीस का भुगतान करने के लिए अपने रजिस्ट्रेसन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं.

BPSC Head Teacher Apply Online 2024: Prerequisites
बीपीएससी हेड टीचर ऑनलाइन आवेदन 2024 प्रक्रिया के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट/ चीजों की लिस्ट दी गई है.

  • वैध मोबाइल नंबर (ओटीपी के माध्यम से वेरिफिकेशन किया जाना है)

  • ईमेल आईडी (ओटीपी के माध्यम से वेरिफिकेशन किया जाना है).

  • वैध फोटो आईडी प्रमाण (आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, स्कूल फोटो आईडी, या राज्य या केंद्र सरकार द्वारा जारी कोई अन्य फोटो आईडी कार्ड)

  • बोर्ड परीक्षा रोल नंबर (दसवीं क्लास)

  • मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट

  • अन्य संबंधित डॉक्यूमेंट्स

यह भी पढ़ें: 100 में से केवल 1.4 लोग ही सरकारी नौकरी वाले, फिर भी गर्वमेंट जॉब पहली पसंद क्यों?

बीपीएससी मुख्य शिक्षक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2024

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और बीपीएससी शिक्षक भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए स्टेप बाई स्टेप गाइड फॉलो कर सकते हैं.

  • आधिकारिक वेबसाइट - onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं.

  • बीपीएससी हेड टीचर भर्ती पद के लिए "Apply Online" बटन पर क्लिक करें.

  • अपना नाम, जन्मतिथि, लिंग, आधार नंबर, पता आदि दर्ज करें.

  • प्राप्त ओटीपी का इस्तेमाल करके अपने ईमेल पते और फोन नंबर की वेरिफाई करने के बाद, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.

  • दिए गए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें.

  • तय फॉर्मेट के मुताबिक जरूरी डॉक्यूमेंट की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें.

  • फीस का भुगतान करें और भविष्य के संदर्भ के लिए सबमिट किया गया फॉर्म डाउनलोड करें.

  • इन पदों के लिए आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक ये https://onlinebpsc.bihar.gov.in/ है.

यह भी पढ़ें: NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की भर्ती के लिए कर दें अप्लाई, इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन 

TAGS

Trending news