GSL TA Recruitment 2024: ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है. आप नीचे दिए गए शेड्यूल के मुताबिक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Trending Photos
GSL Posts Notification: गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (जीएसएल) असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट, असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट(सीएस), टेक्निकल असिस्टेंट, ऑफिस असिस्टेंट, रिकॉर्ड कीपर, कुक, असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट(एचआर) और अन्य पदों समेत 106 अलग अलग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांग रहा है. जीएसएल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर डिटेल नोटिफिकेशन अपलोड कर दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 27 मार्च 2024 तक या उससे पहले https://goashipyard.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों पर चयन पदों के मुताबिक लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और स्किल/ ट्रेड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) या पेन पेपर बेस्ड टेस्ट (पीबीटी) के माध्यम से आयोजित की जा सकती है.
आप यहां पात्रता, आयु सीमा, आवेदन और सेलेक्शन प्रोसेस, सैलरी और अन्य डिटेल सहित जीएसएल भर्ती अभियान से जुड़ी सभी डिटेल देख सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है. आप नीचे दिए गए शेड्यूल के मुताबिक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं-
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 28 फरवरी, 2024
आवेदन की आखिरी तारीख : 27 मार्च, 2024
GSL Posts Notification PDF
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे घोषित 106 वैकेंसी के लिए आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को ठीक से पढ़ लें. नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं. नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://goashipyard.in/file/2024/02/Advertisement-No.-03-2024.pdf.
आवेदन फीस 200 रुपये (नॉन-रिफंडेबल) का भुगतान एसबीआई के माध्यम से ऑनलाइन किया जाना है. ई-भुगतान (डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग आदि द्वारा). भारत सरकार के नियमों के मुताबिक, एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी/ भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को आवेदन फीस के भुगतान से छूट दी गई है. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले इंटरनल कैंडिडेट को कोई फीस नहीं देनी होगी.
Steps to Apply for the GSL 2024
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट goashipyard.in पर जाना होगा.
वेबसाइट के होमपेज पर आपको GSL recruitment 2024 का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें.
अब यहां मांगी गई जरूरी डिटेल भरें. एक बारसभी डिटेल्स को चेक कर लें और अपना फॉर्म सबमिट कर दें.
इसके बाद मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें.
अब अपने पूरे फॉर्म को डाउनलोड कर लें और उसका एक प्रिंट आउट भी निकाल लें.
सीनियर केमिस्ट और मेडिकल ऑफिसर समेत कई पदों पर मांगे आवेदन, rfcl.co.in के जरिए करें अप्लाई