Indian Navy ने जारी कीं एग्जाम की नई तारीख, ये रहा पूरा शेड्यूल
Advertisement
trendingNow12508993

Indian Navy ने जारी कीं एग्जाम की नई तारीख, ये रहा पूरा शेड्यूल

Indian Navy Exam 2024: कैंडिडेट्स को पूरी तैयारी के लिए इन सब्जेक्ट पर ध्यान देना चाहिए. सीबीटी के बाद, कुछ पदों के लिए फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी) और स्किल टेस्ट आयोजित किया जाएगा.

Indian Navy ने जारी कीं एग्जाम की नई तारीख, ये रहा पूरा शेड्यूल

Indian Navy INCET 2024: भारतीय नौसेना ने भारतीय नौसेना नागरिक प्रवेश परीक्षा (INCET) 01/2024 के लिए रिवाइज्ड एग्जाम प्रोग्राम जारी कर दिया है. टेक्निकल और एडमिनिस्ट्रेशन मुद्दों के कारण सितंबर की मूल तारीख से स्थगित होने के बाद, कंप्यूटर-बेस्ड परीक्षा (CBT) अब नवंबर 2024 के आखिरी सप्ताह में आयोजित की जाएगी. जल्द ही एक नया एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा.

भर्ती वेबसाइट पर आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, "डियर कैंडिडेट्स, INCET-01/2024 को नवंबर 2024 के आखिरी सप्ताह के लिए अस्थायी रूप से निर्धारित किया गया है. नए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे." यह परीक्षा उन लोगों के लिए एक जरूरी कदम है जो अलग अलग सिविलियन रोल में भारतीय नौसेना में शामिल होना चाहते हैं.

परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट के लिए नियमित रूप से आधिकारिक भारतीय नौसेना भर्ती वेबसाइट देखें, क्योंकि एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे. भर्ती अभियान का उद्देश्य फायरमैन, ट्रेड्समैन मेट, फायर इंजन ड्राइवर, पेस्ट कंट्रोल वर्कर, चार्जमैन (मैकेनिक), मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस), चार्जमैन (फैक्ट्री), कुक, साइंटिफिक असिस्टेंट और चार्जमैन (गोला-बारूद वर्कशॉप) समेत अलग अलग सिविलियन पदों को भरना है.

वैकेंसी डिटेल

  • फायरमैन: 444

  • ट्रेड्समैन मेट: 161

  • फायर इंजन ड्राइवर: 58

  • पेस्ट कंट्रोल वर्कर: 18

  • चार्जमैन (मैकेनिक): 18

  • मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस): 16

  • चार्जमैन (फैक्ट्री): 10

  • रसोइया: 9

  • साइंटिफिक असिस्टेंट: 4

  • चार्जमैन (गोला बारूद वर्कशॉप): 1

भारतीय नौसेना भर्ती 2024: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप

  • कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट incet.cbt-exam.in पर जाएं.

  • होमपेज पर 'INCET 2024' लिंक पर क्लिक करें.

  • नई विंडो खुलने पर  'Download Admit Card' के लिंक पर क्लिक करें.

  • अपनी जरूरी डिटेल दर्ज करें और सबमिट कर दें.

  • आपका हॉल टिकट स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.

सीबीटी एग्जाम पैटर्न
कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) में 100 सवाल होंगे, जो चार सेक्शन में बंटे होंगे और हर सेक्शन 25 नंबर का होगा.

ये सेक्शन इस प्रकार हैं:

  • जनरल इंटेलिजेंस

  • जनरल अवेयरनेस

  • इंग्लिश लेंगुएज

  • क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड

उम्मीदवारों को पूरी तैयारी के लिए इन सब्जेक्ट पर ध्यान देना चाहिए. सीबीटी के बाद, कुछ पदों के लिए फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी) और स्किल टेस्ट आयोजित किया जाएगा. भर्ती प्रक्रिया के आखिरी फेज में, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट आयोजित किया जाएगा.

National Education Day 2024: 11 नवंबर को ही क्यों मनाया जाता है नेशनल एजुकेशन डे, कब हुआ था शुरू

बॉलीवुड फिल्मों में काम किया, फिर क्रैक किया यूपीएससी एग्जाम और बन गईं IPS अधिकारी

Trending news