UGC NET Result 2023 Declared: यूजीसी ने जारी किया इन 8 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स का रिजल्ट, ये रहा चेक करने का डायरेक्ट लिंक
Advertisement
trendingNow11651700

UGC NET Result 2023 Declared: यूजीसी ने जारी किया इन 8 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स का रिजल्ट, ये रहा चेक करने का डायरेक्ट लिंक

NTA ने UGC NET का रिजल्ट 2023 घोषित कर दिया है. NTA के मुताबिक, UGC NET दिसंबर का रिजल्ट 8 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स के लिए घोषित किया गया है. यूजीसी नेट दिसंबर सेशन के लिए उपस्थित होने वाले कैंडिडेट्स अब अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट - ugcnet.nta.nic.in पर देख सकते हैं. डायरेक्ट लिंक यहां दिया गया है.

UGC NET Result 2023 Declared: यूजीसी ने जारी किया इन 8 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स का रिजल्ट, ये रहा चेक करने का डायरेक्ट लिंक

UGC NET December Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA ने UGC NET का रिजल्ट 2023 घोषित कर दिया है. NTA के मुताबिक, UGC NET दिसंबर का रिजल्ट 8 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स के लिए घोषित किया गया है. यूजीसी नेट दिसंबर सेशन के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार अब अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट - ugcnet.nta.nic.in पर देख सकते हैं. UGC NET के रिजल्ट के साथ, NTA और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने UGC NET परीक्षा में आयोजित सभी 83 सब्जेक्ट के लिए कटऑफ नंबर और कट ऑफ पर्सेंटेज भी जारी किया.

कैंडिडेट्स दिसंबर सेशन की परीक्षा के लिए अपना यूजीसी नेट रिजल्ट चेक करने के बारे में जानने के लिए यहां बताया गया प्रोसेस चेक कर सकते हैं. 

UGC NET Result 2023 – How to check

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.

  • वेबसाइट के होमपेज पर यूजीसी नेट दिसंबर 2022 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

  • एक नया पेज खुलेगा, अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और अन्य डिटेल दर्ज करें.

  • आपका यूजीसी नेट रिजल्ट और स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाएगा.

  • अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं. 

NTA ने 21 फरवरी, 2023 से 16 मार्च, 2023 तक UGC NET दिसंबर परीक्षा आयोजित की थी. परीक्षा 83 सब्जेक्ट के लिए पांच फेज में आयोजित की गई थी. NTA के अनुसार, UGC NET परीक्षा भारत के 186 शहरों में 8,34,537 कैंडिडेट्स के लिए आयोजित की गई थी.

"फेज I 21 से 24 फरवरी 2023 तक आयोजित किया गया था, फेज II 28 फरवरी 2023, 01 और 02 मार्च 2023 से आयोजित किया गया था, फेज III 03 से 06 मार्च 2023 तक आयोजित किया गया था, फेज IV 11 से 12 मार्च 2023 तक और फेज IV आयोजित किया गया था -फेज V 13 से 16 मार्च 2023 तक आयोजित किया गया था."

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, दोनों पेपरों में उपस्थित होने वाले और पेपर 1 और पेपर 2 दोनों के कुल योग में न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करने वाले 6 प्रतिशत उम्मीदवारों को नेट योग्य घोषित किया जाएगा.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news