JNV Admission 2023: नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए कराया था बच्चे का रजिस्ट्रेशन, तैयार कर लीजिए ये वाले पेपर
Advertisement
trendingNow11575106

JNV Admission 2023: नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए कराया था बच्चे का रजिस्ट्रेशन, तैयार कर लीजिए ये वाले पेपर

NVS Class 6th Admission Documents List: NVS क्लास 6 एडमिशन 2023 परीक्षा 2 घंटे के लिए सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. दिव्यांग स्टूडेंट्स को अलग से 30 मिनट का समय दिया जाएगा.

JNV Admission 2023: नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए कराया था बच्चे का रजिस्ट्रेशन, तैयार कर लीजिए ये वाले पेपर

NVS Class 6th Admission: नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए माता पिता अपने बच्चों के साथ मेहनत करते हैं. क्योंकि एक बार अगर इस स्कूल में बच्चों का एडमिशन हो जाए तो कम खर्च में अच्छी शिक्षा मलना तय हो जाता है. नवोदय विद्यालय ने छठी क्लास में एडमिशन के लिए आवेदन मांगे थे. अब इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 15 तारीख को खत्म हो गई है. अब इसके बाद एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम होगा. 

JNVST कक्षा 6 के लिए ऑनलाइन करेक्शन विंडो 16 फरवरी को खुली थी और आज 17 फरवरी, 2023 को बंद होगी. क्लास 6 JNVST 2023 के लिए रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स के डेटा में सुधार की अनुमति केवल लिंग (पुरुष / महिला), कैटेगरी (सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग) / एससी / एसटी), क्षेत्र (ग्रामीण / शहरी), विकलांगता और परीक्षा का माध्यम में है.

वे स्टूडेंट्स जो जिले के निवासी हैं तथा शैक्षणिक सत्र 2022-23 में शासकीय/ शासकीय विद्यालयों में कक्षा 5 में पढ़ाई कर रहे हैं. उसी जिले में मान्यता प्राप्त स्कूल जहां जेएनवी है और जिसमें वे प्रवेश लेना चाहते हैं, आवेदन कर सकते थे. 

एडमिशन के लिए चाहिए ये पेपर (Documents Required for Navodaya Admission 2023 Class 6)

  • रिजल्ट की घोषणा के बाद सेलेक्टेड स्टूडेंट्स को नवोदय विद्यालय समिति द्वारा निर्धारित सभी संबंधित डॉक्यूमेंट्स का पेश करने होंगे. यहां हमने जरूरी डॉक्यूमेंट्स की एक लिस्ट तैयार की है. 

  • डेट ऑफ बर्थ का प्रूफ (जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि)

  • एनवीएस की शर्तों के अनुसार सर्टिफिकेट

  • ग्रामीण क्षेत्र में पढ़ाई का सर्टिफिकेट

  • 5वीं क्लास की मार्कशीट

  • निवास प्रमाण पत्र या प्रूफ

  • एनआईओएस कैंडिडेट्स के मामले में 'बी' सर्टिफिकेट जरूरी है.

  • अन्य कोई जरूरी प्रमाण पत्र

एग्जाम पैटर्न

  • NVS क्लास 6 एडमिशन 2023 परीक्षा 2 घंटे के लिए सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. दिव्यांग स्टूडेंट्स को अलग से 30 मिनट का समय दिया जाएगा.

  • सभी सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे और हर सवाल एक नंबर का होगा.

  • पेपर में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है.

  • पेपर में 100 नंबर के 3 सेक्शन होंगे. एग्जाम में टोटल 80 सवाल पूछे जाएंगे. 

नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें

भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news