GK Question And Answer: पढ़ाई की बात आए और फिर उसमें जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है.
Trending Photos
Top Gk Questions: आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप जानते होंगे कि भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है और इसे मापने का आसान तरीका होता है सवाल करना.
सवाल 1 - ऐसी कौन सी चीज है जिसकी आंखें होती हैं लेकिन देख नहीं सकती?
जवाब 1 - गुड़िया की आंखे होती है पर वह नहीं देख सकती क्योंकि उसकी आंखे वास्तविक नहीं होती. उसी प्रकार गुड़िया के पैर होने पर भी चल नहीं सकती क्योंकि वे पैर नकली होते हैं.
सवाल 2 - मैं एक आदमी को दो बना देता हूं मैं क्या हूं?
जवाब 2 - इस पहेली का जवाब है आईना क्योंकि आईना एक आदमी को 2 बना देता है.
सवाल 3 - ऐसी कौन सी चीज है जो पानी के अंदर खाते हैं?
जवाब 3 - पानी के अंदर गोता खाते हैं.
सवाल 4 - ऐसा क्या है जिसे हम काटते हैं, पीसते हैं और बांटते हैं पर खाते नहीं?
जवाब 4 - ताश के पत्ते को कटा जाता है, पीसा जाता है और बांटा जाता है पर खाया नहीं जाता है.
सवाल 5 - ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम आधा खा लेते हैं लेकिन फिर भी वह पूरी ही रहती है?
जवाब 5 - इसका सही जवाब पूरी है. इसे आधा खाने के बाद भी यह पूरी ही रहती है.
सवाल 6 - जीभ नहीं पर बोलता है, पैर नहीं पर दुनिया घूमता है, राजा-रंक सभी को भाता जब आता खुशियां लाता, बताओ क्या है?
जवाब 6 - इसका सही जवाब रुपया पैसा है.