GK Quiz in Hindi: आज हम बात कर रहे हैं रेलवे के बारे में जनरल नॉलेज की जोकि रेलवे या फिर दूसरे एग्जाम या इंटरव्यू में पूछी जा सकती है.
Trending Photos
Genral Knowladge Question: रेलवे का देश में अपना अलग रोल है. अगर सस्ती और सुखद यात्रा की बात आती है तो फिर इंडियन रेलवे इसमें सबसे आगे हैं. आज हम बात कर रहे हैं रेलवे के बारे में जनरल नॉलेज की जोकि रेलवे या फिर दूसरे एग्जाम या इंटरव्यू में पूछी जा सकती है जिसमें जीके के सवाल पूछे जाते हैं.
भारत में रेल की शुरुआत किस सन में हुई?
भारत में रेल की शुरुआत सन 1853 में हुई.
भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?
भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण 1950 में हुआ?
भारत में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली रेल कौन सी है?
भारत में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली रेल विवेक एक्सप्रेस है.
भारत में सबसे तेज़ चलनेवाली ट्रेन कौन सी है?
भारत में सबसे तेज़ चलनेवाली ट्रेन वंदे भारत है. इसकी टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है.
रेल का इंजन किसने बनाया था?
रेल का इंजन जॉर्ज स्टीफेंसन ने बनाया था.
रेलवे बोर्ड की स्थापना कब की गई ?
रेलवे बोर्ड की स्थापना 1905 में की गई.
भारत की पहली रेलगाड़ी द्वारा कितनी दूरी तय की गई थी?
भारत की पहली रेलगाड़ी द्वारा 34 किलोमीटर की दूरी तय की गई थी?
भारत में पहली बार मेट्रो रेल सेवा किस नगर में शुरू की गई?
भारत में पहली बार मेट्रो रेल सेवा कोलकाता में शुरू की गई?
भारत के किस राज्य में रेलवे लाइन नहीं है?
भारत के मेघालय राज्य में रेलवे लाइन नहीं है.
स्वतन्त्र भारत का पहला रेल बजट किन्होंने प्रस्तुत किया था?
स्वतन्त्र भारत का पहला रेल बजट जॉन मथाई ने पेश किया था?
भारतीय रेल का स्लोगन क्या है?
भारतीय रेल का स्लोगन राष्ट्र की जीवन रेखा है.
भारतीय रेलवे का रेल लाइन की लम्बाई की दृष्टि से विश्व में कौनसा स्थान है?
भारतीय रेलवे का रेल लाइन की लम्बाई की दृष्टि से दुनिया में चौथा स्थान है?
भारत की सबसे लंबी ट्रेन कौन सी है जिसमें 295 डिब्बे और 6 इंजन लगे हैं?
भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली सबसे लंबी मालगाड़ी सुपर वासुकी (Super Vasuki) है, इसकी लंबाई 3.5 किलोमीटर है.