IPS Anshika Verma: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से ताल्लुक रखने वाली अंशिका ने अपनी शुरुआती पढ़ाई नोएडा से पूरी की. इसके बाद उन्होंने नोएडा के गलगोटिया कॉलेज से एडमिशन लिया, जहां से उन्होंने 2018 में इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री हासिल की.
Trending Photos
UPSC Success Story : कुछ लोग इतने साहसी होते हैं कि वे जोखिम उठाते हैं और अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलकर चौंका देने वाली सफलता प्राप्त करते हैं. ऐसी ही एक प्रेरक कहानी है IPS अंशिका वर्मा की, जो एक इंजीनियर हैं और जिन्होंने बिना कोचिंग के UPSC परीक्षा क्रैक की ली. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से ताल्लुक रखने वाली अंशिका ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नोएडा में पूरी की. इसके बाद उन्होंने नोएडा के गलगोटिया कॉलेज से पढ़ाई की, जहां से उन्होंने 2018 में इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री हासिल की. यह भी पढ़ें : UPSC Success Story: साइकिल की दुकान चलाने से सिविल सेवक तक, प्रेरणादायक है IAS अनिल बसाक की जर्नी
ग्रेजुएशन के बाद, उन्होंने साल 2019 में प्रयागराज में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी. यहां उन्होंने अपना पूरा समय अपनी पढ़ाई को समर्पित किया. अडिग दृढ़ता और समर्पण के साथ, अंशिका ने बिना किसी कोचिंग के साल 2020 में यूपीएससी सीएसई परीक्षा पास कर ली. उन्हें ऑल इंडिया रैंक 136 मिला. अंशिका के अनुसार उनकी सफलता में एक बड़ा योगदान उनकी फैमिली हा है. उनके पिता उत्तर प्रदेश विद्युत निगम लिमिटेड (UPEL) से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं और उनकी मां, एक गृहिणी हैं. यह भी पढ़ें : मिलिए टीना डाबी और उनकी IAS बहन रिया डाबी से, जानिये कितनी है दोनों की सैलरी
इसके बाद वह साल 2021 बैच की उत्तर प्रदेश कैडर की आईपीएस अधिकारी बन गईं. वर्तमान में वह गोरखपुर में एसीपी (सहायक पुलिस आयुक्त) के पद पर तैनात हैं. इसके अलावा, वह अपनी प्रमुख सोशल मीडिया उपस्थिति के लिए प्रसिद्ध हैं. अंशिका के लगभग 257K इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं. उनका आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल @anshikaverma.ips है. यह भी पढ़ें : इन 6 कारणों से इंजीनियरिंग करने वालों को नहीं मिल पाती नौकरी