Tattoo Policy for Indian Army Recruitment: अगर आपने शरीर पर टैटू बनवा रखा है तो क्या आप भारतीय सेना में नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं? जानिये क्या कहते हैं नियम.
Trending Photos
Is tattoo acceptable in the Indian Army: सेना का मतलब अनुशासन होता है. जरा सोचकर देखिए कि आप सेना में हैं और आपकी कलाई पर दिल के आकार का टैटू है और आप उस हाथ से किसी सीनियर को सलामी दे रहे हैं, सोचिए यह कितना घिनौना लगेगा. टैटू एक फ्रीस्टाइल की तरह है, जिसमें कोई सीमा नहीं है और सेना के अपने नियम और कानून हैं.
रक्षा बलों में पोशाक और टर्नआउट में एकरूपता बनाए रखना बहुत महत्वपूर्ण कारण है. ऐसा नहीं है कि सेना में टैटू पूरी तरह से प्रतिबंधित है, इसकी अनुमति है लेकिन शर्तों के साथ. टैटू के लिए एक दिशानिर्देश है. इसमें से एक ये है कि जब व्यक्ति वर्दी पहने हुए हो तो टैटू का निशान दिखाई नहीं देना चाहिए.
IAS या IRS IT, दोनों में कौन है ज्यादा पावरफुल? UPSC वाले जरूर जान लें
क्या कहते हैं नियम (Tattoo Policy for Indian Army Recruitment)
सेना भर्ती में टैटू नीति को 11 मई 2015 से लागू किया गया. तो क्या टैटू भारतीय सेना में स्वीकार्य हैं? (Is tattoo acceptable in the Indian Army?) तो उत्तर हां है. लेकिन इसकी कुछ शर्तें भी हैं. हथेली के पीछे की तरफ लगवा सकते हैं. इसके अलावा फोरआर्म्स के अंदरूनी हिस्से यानी कोहनी के अंदरूनी भाग से लेकर दोनों हाथों की कलाई तक लगवा सकते हैं. उसके बारे में सबसे पहले जान लीजिए :
सेना ने शरीर पर पर्मानेंट टैटू लगाने की अनुमति को दो तरह के उम्मीदवारों में विभाजित किया है-
1. आदिवासी समुदायों के उम्मीदवार
भारत सरकार द्वारा घोषित आदिवासी समुदायों/आदिवासी क्षेत्रों के उम्मीदवारों को जनजाति के मौजूदा रीति-रिवाजों और परंपराओं के अनुसार शरीर के किसी भी हिस्से पर स्थायी टैटू बनवाने की अनुमति है. ऐसे उम्मीदवारों को दो प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे- पहला अभ्यर्थी द्वारा हस्ताक्षरित स्व-प्रमाणन प्रमाण-पत्र और दूसरा अभ्यर्थी की जनजाति के जिले/तहसील के डीसी/डीएम या एसडीएम जहां जनजाति बसी है या जनजाति समुदाय का प्रमाण-पत्र तथा जनजाति के अध्यक्ष/सचिव द्वारा स्थायी टैटू की अनुमति प्रमाण-पत्र.
GK Quiz: बताएं वो कौन सा फल है, जो कभी खराब नहीं होता? जवाब दे दिया तो चैंपियन मान जाएंगे
2. अन्य सभी उम्मीदवार
जो उम्मीदवार किसी आदिवासी समुदाय या आदिवासी क्षेत्र से नहीं हैं, उन्हें शरीर के केवल कुछ हिस्सों पर स्थायी टैटू बनवाने की अनुमति है, जिसके लिए उम्मीदवार द्वारा हस्ताक्षरित स्व-सत्यापन प्रमाणपत्र की आवश्यकता होती है. उम्मीदवार को हर स्थायी टैटू के लिए अलग-अलग प्रमाणपत्र भरने होंगे. शरीर के उन हिस्सों पर स्थायी टैटू की अनुमति है, जो यूनिफॉर्म पहनने के बाद दिखे नहीं.
किस तरह के टैटू को स्वीकार नहीं किया जाता
शरीर के निर्धारित स्थान के अलावा किसी अन्य भाग पर टैटू
धार्मिक चिह्न
रिश्तेदार का नाम
आक्रामक टैटू
अश्लील टैटू - जो शिष्टाचार, शालीनता या मर्यादा के लिए अपमानजनक हैं
लैंगिक भेदभाव वाले टैटू - लिंग के आधार पर
नस्लवादी टैटू - नस्ल, क्षेत्र और धर्म के आधार पर
नोट : अगर किसी उम्मीदवार ने भर्ती से पहले टैटू हटाने के लिए लेजर बर्निंग का सहारा लिया है, तो उसे टैटू नहीं बल्कि निशान माना जाएगा. ऐसे उम्मीदवारों को पूरी चयन प्रक्रिया से गुजरने की अनुमति दी जाएगी, लेकिन मेडिकल डॉक्टर द्वारा स्किन टेस्ट पास करना अनिवार्य है.
Independence Day 2024 Quiz: 15 अगस्त के बारे में आप कितना जानते हैं? चेक कर लेते हैं