UP Police Bharti Result 2024: इस भर्ती प्रक्रिया के जरिये भर्ती बोर्ड 1,374 रिक्त पदों पर नियुक्तियां करेगा. उम्मीदवार अपना रिजल्ट uppbpb.gov.in पर या नीचे दिये गए डायरेक्ट लिंक पर चेक कर सकते हैं.
Trending Photos
UP Police Bharti Result: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने वर्कशॉप स्टाफ और असिस्टेंट ऑपरेटर समेत विभिन्न पदों के परिणाम घोषित कर दिए हैं. अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. कुल 4586 उम्मीदवारों को DV/PST राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. बता दें कि UPPRPB ने 1,374 रिक्त पदों को भरने के लिए 6 जनवरी 2022 को विज्ञापन जारी किया था और इसके लिए 1 फरवरी 2024 से 8 फरवरी 2024 तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई.
लिखित परीक्षा के बाद, शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) के लिए 4,216 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है.
रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक यहां चेक कर सकते हैं
जिन उम्मीदवारों का नेक्स्ट राउंड के लिए सिलेक्शन हुआ है, उन्हें सितंबर 2024 में आयोजित होने जा रही फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट में शामिल होना होगा. इसके लिए जगह, समय और तारीख के बारे में UPPRPB की वेबसाइट पर जानकारी दी जाएगी. जो कैंडिडेट स्क्रूटनी और PST क्लियर करेंगे वो फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) में शामिल होंगे.फाइनल सेलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in को चेक करते रहें.
UP Police result 2024 : ऐसे चेक करें
आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं
होमपेज पर, वर्कशॉप स्टाफ/असिस्टेंट ऑपरेटर रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें
रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा
रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें
प्रिंटआउट लें