UPPSC स्‍टाफ नर्स परीक्षा 2024 के ल‍िए आसंर की जारी, यहां चेक करें
Advertisement
trendingNow12424950

UPPSC स्‍टाफ नर्स परीक्षा 2024 के ल‍िए आसंर की जारी, यहां चेक करें

UPPSC Staff Nurse answer key 2024 : इस भर्ती प्रक्र‍िया के जर‍िये 327 स्‍टाफ नर्स पदों पर भर्ती होगी. इसमें मह‍िला और पुरुष दोनों के ल‍िए वैकेंसी शाम‍िल हैं. आंसर की देखने के ल‍िए, नीचे द‍िए गए डायरेक्‍ट ल‍िंक की मदद ले सकते हैं. 

UPPSC स्‍टाफ नर्स परीक्षा 2024 के ल‍िए आसंर की जारी, यहां चेक करें

UPPSC Staff Nurse Answer Key 2024 : उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने स्‍टाफ नर्स आयुर्वेद (पुरुष और मह‍िला) परीक्षा 2023 के ल‍िए आंसर की जारी कर दी है. इसके साथ ही आयोग ने स्‍टाफ नर्स यूनानी (पुरुष /मह‍िला ) परीक्षा 2023 के ल‍िए भी आंसर की जारी की है. योग्‍य उम्‍मीदवार ऑफ‍िशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. 

परीक्षा का आयोजन 8 स‍ितंबर 2024 को हुआ था. उम्‍मीदवार 16 स‍ितंबर तक अपने सुझाव भेज सकते हैं.  

यह भी पढ़ें : Digvijay Diwas 2024: 131 साल पहले जब विश्‍व धर्म संसद में बोले स्‍वामी व‍िवेकानंद, लोगों ने खड़े होकर बजाईं ताल‍ियां

इस भर्ती प्रक्र‍िया के जर‍िये आयोग 327 र‍िक्‍त‍ियों को भरेगा, ज‍िसमें से 48 वैकेंसी स्‍टाफ नर्स आयुर्वेद (पुरुष), 252 स्‍टाफ नर्स आयुर्वेद (मह‍िला), 2 स्‍टाफ नर्स यूनानी (पुरुष) और 25 स्‍टाफ नर्स यूनानी (मह‍िला) के पद शाम‍िल हैं. 

यह भी पढ़ें : मिलिए प्रकृति मल्ला से, दुन‍िया की सबसे खूबसूरत हैंडराइट‍िंग वाली लड़की

Staff Nurse answer key 2023: ऐसे चेक करें 
आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं
होमपेज पर, व्यू आंसर की टैब पर जाएं
स्टाफ नर्स (आयुर्वेद/यूनानी) आंसर की लिंक पर क्लिक करें
आंसर की स्क्रीन पर दिखाई देगी
आंसर की चेक करें और डाउनलोड करें
यदि कोई सुझाव हो तो सबमिट करें

इस डायरेक्‍ट ल‍िंक पर जाकर आंसर की देख सकते हैं 

TAGS

Trending news