Quiz: शेर शाह सूरी का असली नाम क्या था?
Advertisement
trendingNow11751649

Quiz: शेर शाह सूरी का असली नाम क्या था?

Trending Quiz: आज हम आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के लिए हम कुछ ऐसे ही सवाल बताने जा रहे हैं जो इतिहास के हैं और जनरल नॉलेज के भी हैं.

Quiz: शेर शाह सूरी का असली नाम क्या था?

GK Quiz in Hindi: इतिहास से हमारी नौकरी के या फिर हायर स्टडीज के लिए जो सवाल पूछे जाते हैं उनमें हमें फुल मार्क्स मिलने की पूरी संभावना होती है. क्योंकि यह जनरल नॉलेज टाइप के सवाल आते हैं और इनके जवाब या तो 100 फीसदी सही होते हैं या फिर 100 फीसदी गलत होते हैं. तो आज हम आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के लिए हम कुछ ऐसे ही सवाल बताने जा रहे हैं जो इतिहास के हैं और जनरल नॉलेज के भी हैं.

सवाल: शेर शाह सूरी का असली नाम क्या था?
जवाब: शेर शाह सूरी के बचपन का नाम फरीद था. 

सवाल: शेर शाह सूरी दिल्ली का सुल्तान कब बना?
जवाब: 1540ई. में शेर शाह सूरी दिल्ली का सुल्तान बना.

सवाल: चौसा और कन्नौज के युद्ध में शेर शाह सूरी ने किसे हराया था?
जवाब: चौसा और कन्नौज के युद्ध में शेर शाह सूरी ने हुमायूं को हराया था.

सवाल: शेर शाह सूरी का शासन काल कितने समय का था?
जवाब: शेर शाह सूरी का शासन काल 5 साल का था.

सवाल: केला किस देश का राष्ट्रीय फल है?
जवाब: दरअसल, केला कंबोडिया देश का राष्ट्रीय फल है.

सवाल: बताएं आखिर राष्ट्रपति भवन में कुल कितने कमरे हैं.
जवाब: भारत के राष्ट्रपति भवन में कुल 340 कमरे हैं.

सवाल: पानी में चलने वाला जहाज सबसे पहले किस देश ने बनाया था?
जवाब: पूरे विश्व में पानी में चलने वाला जहाज सबसे पहले ब्रिटेन ने बनाया था.

सवाल: ऐसा कौन सा जानवर है, जिसे अपनी मौत के समय का पहले ही पता चल जाता है?
जवाब: 'बिच्छु' ही वो एकमात्र ऐसा जीव है, जिसे अपनी मौत के समय का पहले ही पता चल जाता है. 

सवाल: "अंधेरे में रखना" मुहावरे का सही अर्थ क्या है?
जवाब: अंधेरे में रखना मुहावरे का असली अर्थ होता है कोई भेद छिपाना.

Trending news