'सोनिया जी.. महाराष्ट्र चुनाव में 21वीं बार क्रैश होगा राहुल एयरक्राफ्ट', अमित शाह का हमला
Advertisement
trendingNow12513336

'सोनिया जी.. महाराष्ट्र चुनाव में 21वीं बार क्रैश होगा राहुल एयरक्राफ्ट', अमित शाह का हमला

Rahul Gandhi: गृहमंत्री ने यह भी कहा कि कांग्रेस की पूरी राजनीति धोखे के आधार पर चलती है. उन्होंने कहा कि मनमोहन सरकार ने वोट बैंक की राजनीति के कारण 10 साल तक नक्सलवाद और आतंकवाद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.

'सोनिया जी.. महाराष्ट्र चुनाव में 21वीं बार क्रैश होगा राहुल एयरक्राफ्ट', अमित शाह का हमला

Maharashra Chunav: धीरे धीरे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. चुनाव प्रचार भी जोरों पर है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र की जिंतूर विधानसभा में एक रैली में गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने सोनिया गांधी पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि सोनिया जी राहुल नाम का एयरक्राफ्ट 20 बार क्रैश हो चुका है. महाराष्ट्र चुनाव में एक बार फिर 21वीं बार क्रैश होने वाला है. इतना ही नहीं अमित शाह ने महाराष्ट्र में कांग्रेस गंठबंधन पर भी जमकर हमला बोला है.

'कांग्रेस के लिए एटीएम'

असल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र में कई चुनावी रैलियों को संबोधित किया है. इसमें जिंतूर, चालीसगांव और शिंदखेड़ा विधानसभा भी शामिल है. उन्होंने कहा कि अगर महा विकास आघाडी एमवीए 20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव जीत जाता है तो राज्य कांग्रेस के लिए एटीएम बन जाएगा. 

राज्य के संसाधनों का इस्तेमाल

इससे पहले चालीसगांव में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एमवीए के लोग राज्य के संसाधनों का इस्तेमाल कर महाराष्ट्र से पैसा बटोरेंगे और पैसा दिल्ली भेज देंगे. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा नीत महायुति सरकार बनती है तो मोदी प्रशासन महाराष्ट्र के लिए वृहद विकास सुनिश्चित करेगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी झारखंड में सरकार बनाने जा रही है और महायुति सरकार महाराष्ट्र में सत्ता में आ रही है. 

'राहुल बाबा आपने कभी भारतीय संविधान नहीं पढ़ा'

अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुआ कहा कि उन्हें बाबासाहेब आंबेडकर के संविधान की एक प्रति लहराते हुए देखा गया. उन्होंने संसद में शपथ लेते वक्त भी वही प्रति पकड़ी थी. जब कुछ पत्रकारों को वह प्रति मिली तो उसके पन्ने खाली थे. संविधान की फर्जी प्रति दिखाकर राहुल ने लोगों का विश्वास तोड़ा और बाबासाहेब का अपमान किया. जाहिर है, राहुल बाबा आपने कभी भारतीय संविधान नहीं पढ़ा. उन्होंने कहा कि सोनिया-मनमोहन सरकार ने वोट बैंक की राजनीति के कारण 10 साल तक नक्सलवाद और आतंकवाद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.

गृहमंत्री ने यह भी कहा कि कांग्रेस की पूरी राजनीति धोखे के आधार पर चलती है. वे कह रहे हैं कि महायुति सरकार बनने के बाद महाराष्ट्र में निवेश कम हो गया है. सच्चाई यह है कि एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की सरकार बनने के बाद हमारा महाराष्ट्र पूरे भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के मामले में पहले नंबर पर है. आपका एक वोट न सिर्फ महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनाएगा बल्कि आपका एक वोट महाराष्ट्र की प्यारी बहनों के खाते में 2,100 रुपये भी जमा करेगा.

Trending news