Haryana Election: भाजपा को सत्ता से हटाना है.. हरियाणा में भाजपा पर जमकर बरसीं प्रियंका गांधी
Advertisement
trendingNow12456794

Haryana Election: भाजपा को सत्ता से हटाना है.. हरियाणा में भाजपा पर जमकर बरसीं प्रियंका गांधी

Haryana Election News: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने बुधवार को हरियाणा के लोगों से पांच अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का आह्वान किया और कहा कि यह ‘‘दुष्टों, अन्याय और असत्य’’ के खिलाफ लड़ाई है.

Haryana Election: भाजपा को सत्ता से हटाना है.. हरियाणा में भाजपा पर जमकर बरसीं प्रियंका गांधी

Haryana Election News: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने बुधवार को हरियाणा के लोगों से पांच अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का आह्वान किया और कहा कि यह ‘‘दुष्टों, अन्याय और असत्य’’ के खिलाफ लड़ाई है. प्रियंका ने हरियाणा के जुलाना में अपनी पार्टी की उम्मीदवार और ओलंपिक पहलवान विनेश फोगाट के पक्ष में एक रैली को संबोधित किया. रोजगार, अग्निवीर सैन्य भर्ती योजना और किसानों के कल्याण समेत अन्य मुद्दों को लेकर राज्य की भाजपा नीत सरकार पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ पार्टी ने हर स्तर पर लोगों को ‘‘धोखा’’ दिया है.

उन्होंने कहा, ‘‘कुरुक्षेत्र की लड़ाई और ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ लड़ाई जैसा मौका फिर आ गया है. आज ये आपकी लड़ाई है, जो अन्याय, असत्य और दुष्टों के खिलाफ है. आपको खड़ा होना होगा, अपने अंदर झांकना होगा और देखना होगा कि क्या हो रहा है.’’ कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी सरकार केवल मुट्ठी भर उद्योगपतियों के लाभ के लिए काम करती है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार रोजगार के अवसर पैदा करने में असमर्थ है, क्योंकि इसने ‘‘सब कुछ अंबानी और अदाणी को दे दिया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘सभी बंदरगाह, भूमि, उद्योग, हवाई अड्डे बड़े उद्योगपतियों को दे दिए गए हैं.’’ 

कांग्रेस नेता ने कहा कि आज छोटे व्यवसायों और कृषि क्षेत्र से रोजगार के कोई अवसर पैदा नहीं हो सकते. उन्होंने दावा किया, ‘‘यह (भाजपा सरकार) रोजगार देने का काम नहीं कर सकती, क्योंकि इसकी नीतियां इसके (रोजगार सृजन) खिलाफ हैं.’’ अग्निपथ योजना का जिक्र करते हुए प्रियंका ने कहा कि अग्निवीरों को कोई पेंशन नहीं मिलेगी और चार साल की सेवा के बाद उन्हें फिर से रोजगार की तलाश करनी होगी. प्रियंका गांधी ने ‘परिवार पहचान पत्र’ योजना को लेकर भी भाजपा सरकार की आलोचना की और कहा कि इससे लोगों को कई मुश्किलें हुई हैं. 

उन्होंने कहा, ‘‘आपको 10 साल तक गुमराह किया गया. आप 10 साल से किसानों, जवानों, पहलवानों और महिलाओं के साथ अन्याय होता देख रहे हैं.’’ अब निरस्त हो चुके तीन कृषि कानूनों का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि कृषक समुदाय के साथ अन्याय हुआ. उन्होंने कहा, ‘‘मोदी ने दिल्ली की सीमाओं पर बैठे प्रदर्शनकारी किसानों से मिलने के लिए पांच मिनट भी बाहर आने की जहमत नहीं उठाई.’’ 

प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया, ‘‘वह (मोदी) ऐसे कृषि कानून लाने जा रहे थे, जिनका आप पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता. वह जानते थे कि उन कृषि कानूनों से केवल बड़े उद्योगपतियों को ही फायदा होगा. किसानों को कोई फायदा नहीं होता. आपने कई महीनों तक संघर्ष किया और आपको पीटा गया, 750 किसानों की जान चली गई. उन्होंने उत्तर प्रदेश के चुनाव आने पर ही नरमी दिखाई.’’ चौबीस फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) देने के भाजपा सरकार के दावे पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि उनमें से 10 तो हरियाणा में उगाई ही नहीं जातीं. 

प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘वे किसे बेवकूफ बना रहे हैं? पूरा देश देख रहा है.’’ उन्होंने लोगों से अपील की, ‘‘इस सरकार को बदलो. भाजपा को उखाड़ फेंको.’’ पिछले साल हुए पहलवानों के विरोध-प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि विनेश फोगाट और उनके साथियों के साथ ‘‘अन्याय’’ हुआ. उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र में भगवान कृष्ण ने भगवदगीता का संदेश दिया और कहा कि जब भी दुनिया में अन्याय होगा, सत्य और न्याय की आवाज उठेगी. प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘जब हम विनेश की बात करते हैं, तो यह किसी एक व्यक्ति का संघर्ष नहीं था. यह सभी की लड़ाई थी. जब उनके साथ अन्याय हुआ, तो आपके साथ भी हुआ. आपका भरोसा तोड़ा गया.’’ 

उन्होंने लोगों से कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन का आह्वान करते हुए कहा, ‘‘जब विनेश अपने मुद्दे के लिए खड़ी हुईं, तो मोदी जी ने उन्हें चाय पर नहीं बुलाया. वे उनसे नहीं मिले. लेकिन देश की जनता उनके साथ खड़ी रही.’’ वर्ष 2021 के लखीमपुर खीरी प्रकरण का जिक्र करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि एक मंत्री के बेटे ने कथित तौर पर जीप के नीचे किसानों को कुचल कर मार डाला. भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधने के लिए भाजपा की आलोचना करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘मुझे हंसी आती है जब मोदीजी 10 साल पुराने मुद्दे उठाते हैं. इससे बड़ा भ्रष्टाचार क्या हो सकता है कि आपने सभी उद्योग अपने दो दोस्तों को सौंप दिए? कृषि कानून लाने से बड़ा भ्रष्टाचार क्या हो सकता है.’’ 

उन्होंने कहा कि संविधान ने लोगों को अपने वोट से बदलाव लाने की शक्ति दी है. हाल में हुए लोकसभा चुनाव पर कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा के लोग केवल ‘‘बड़े-बड़े दावे’’ करते हैं और ‘‘झूठ’’ फैलाते हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हरियाणा में कई घोटाले हुए हैं. प्रियंका ने कहा, ‘‘समय आ गया है. इन चुनावों की गंभीरता को समझें.’’ बवानी खेड़ा में एक अन्य रैली में प्रियंका गांधी ने राज्य सरकार पर मादक पदार्थ के खतरे को लेकर हमला किया और कहा, ‘‘चिट्टा और ड्रग्स की समस्या बेरोजगारी के कारण है.’’ कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकारों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ये राज्य कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों का पैसा वापस उनकी जेब में डाल रहे हैं.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news