हरियाणा चुनाव में क्या है इस बार खास? 2 करोड़ मतदाता करेंगे 1031 की किस्मत का फैसला
Advertisement
trendingNow12459595

हरियाणा चुनाव में क्या है इस बार खास? 2 करोड़ मतदाता करेंगे 1031 की किस्मत का फैसला

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा की जनता आज सभी 90 विधानसभा सीटों पर अगले 5 साल के लिए अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करेगी, जिसके लिए 1031 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. चुनाव में 2 करोड़ 3 लाख से ज्यादा वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जिनमें से 8 हजार 821 मतदाता 100 वर्ष से अधिक उम्र के हैं.

हरियाणा चुनाव में क्या है इस बार खास? 2 करोड़ मतदाता करेंगे 1031 की किस्मत का फैसला

Haryana Vidhan Sabha Chunav Latest Update: हरियाणा में आज विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा और एक ही चरण में सभी 90 वोटिंग होगी. हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडा (Bhupinder Singh Hooda) समेत 1031 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है. हरियाणा की जनता आज सभी 90 विधानसभा सीटों पर अगले 5 साल के लिए अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करेगी. साल 2019 के विधानसभा चुनाव में 62.74 फीसदी मतदान हुआ था. हरियाणा विधानसभा चुनावों में बीजेपी को हैट्रिक लगाने की उम्मीद है, वहीं कांग्रेस को राज्य की सत्ता पर 10 साल बाद वापसी की उम्मीद कर रही है. चुनावों के रिजल्ट 8 अक्टूबर को आएंगे. इसी दिन जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे, जहां तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोट डाले गए थे.

100 साल से ज्यादा उम्र के 8821 वोटर्स

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर इस बार 1031 उम्मीदवार मैदान में हैं, चुनाव में 2 करोड़ 3 लाख से ज्यादा वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जिनमें से 8 हजार 821 मतदाता 100 वर्ष से अधिक उम्र के हैं. मतदान के लिए कुल 20,632 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. खास बात है कि 2.03 करोड़ वोटर्स में से 95 साल महिला वोटर्स, जबकि 1.07 करोड़ पुरुष मतदाता और 467 अन्य वोटर्स हैं.

कौन हैं हरियाणा के वो 6 विधायक, जिनकी 5 साल में कम हो गई संपत्ति

चुनावी मैदान में 538 करोड़पति उम्मीदवार

हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए 1031 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत अजमा रहे हैं, जिनमें 101 महिला उम्मीदवार हैं. 1031 उम्मीदवारों से 538 उम्मीदवार करोड़पति हैं, जिनमें से बीजेपी के 85, कांग्रेस के 84, आप के 52, जेजेपी के 46, आईएनएलडी के 34 और बसपा के 18 है.

इस बार कितने पढ़े-लिखे उम्मीदवार

1031 उम्मीदवारों में 47 प्रतिशत यानी 486 उम्मीदवार पांचवीं से बारहवीं क्लास तक पढ़े हैं. इसके अलावा 492 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने ग्रेजुएशन या उससे ज्यादा की पढ़ाई की है. इसके साथ ही 26 उम्मीदवार डिप्लोमा धारी हैं. जबकि, 8 प्रत्याशी साक्षर और 15 निरक्षर हैं. 1031 में से एक उम्मीदवार ने अपनी शैक्षिक योग्यता की जानकारी चुनावी हलफनामे में नहीं दी है.

वोटिंग के अगले ही दिन हुई BJP कैंडिडेट की मौत; अब क्या फिर से होगा मतदान?

61 साल से ज्यादा उम्र के 181 उम्मीदवार

90 सीटों पर चुनावी मैदान में उतरे 1031 उम्मीदवरों में से 181 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी 61 साल से 80 साल के बीच है. इसके अलावा 181 उम्मीदवारों की उम्र 41 साल से 60 साल के बीच है. जबकि, 319 उम्मीदवारों की उम्मीदवारों की उम्र 40 साल से कम है. इससे साफ है कि इस बार के चुनाव में सभी राजनीतिक दलों ने युवा उम्मीदवारों दांव लगाया है.

मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और पूरे राज्य में CAPF की 225 कंपनियां तैनात की गई हैं, जिनमें सीआरपीएफ (CRPF) की 40, बीएसएफ (BSF) की 25, सीआईएसएफ (CISF) की 45, आईटीबीपी (ITBP) की 35, एसएसबी (SSB) की 45, और आरपीएफ (RPF) की 35 कंपनियां शामिल हैं. इनके अलावा निगरानी के लिए 391 स्टेटिक सर्विलांस टीम और 453 फ्लाइंग स्क्वायड टीम भी तैनात की गई हैं.

Trending news