Karnal Vidhan Sabha Chunav Result 2024: ‘सीएम सिटी' में हैट्रिक मारेगी बीजेपी या चलेगा कांग्रेस का जादू, करनाल सीट का कौन होगा दावेदार?
Advertisement
trendingNow12463129

Karnal Vidhan Sabha Chunav Result 2024: ‘सीएम सिटी' में हैट्रिक मारेगी बीजेपी या चलेगा कांग्रेस का जादू, करनाल सीट का कौन होगा दावेदार?

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा की हॉट सीटों में से एक करनाल विधानसभा सीट पर हरियाणा के लोगों की नजरे टिकी हुई हैं. ‘सीएम सिटी' के नाम से मशहूर करनाल में भाजपा ने नायब सिंह सैनी के बदले जगमोहन आनंद को मैदान में उतारा है. सुबह काउंटिग शुरू होने के बाद उम्मीद की जा रही है कि 12 बजे तक तस्वीरें साफ हो जाएंगी.

 

Karnal Vidhan Sabha Chunav Result 2024: ‘सीएम सिटी' में हैट्रिक मारेगी बीजेपी या चलेगा कांग्रेस का जादू, करनाल सीट का कौन होगा दावेदार?

हरियाणा के 90 विधानसभा सीटों में से ‘करनाल’ बेहद खास सीट मानी जाती है. 5 अक्टूबर को हरियाणा में हुए चुनाव के बाद अब लोगों को चुनाव के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. आपको बता दें कि इस साल 3 मार्च को भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इस सीट पर 25 मई को हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी नायब सिंह सैनी ने 41,483 वोटों से जीत हासिल की थी.

कुछ ऐसा रहा चुनावी इतिहास...
साल 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल खट्टर ने करनाल सीट से जीत हासिल की थी. मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस के तरलोचन सिंह को 45,188 वोटों से हराया था. वहीं 2014 के चुनाव में भी मनोहर लाल खट्टर ने जीत हासिल की और मुख्यमंत्री बने. साल 2009 में करनाल सीट से INC की प्रत्याशी सुमिता सिंह ने इस सीट से जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में मुकाबला BJP प्रत्याशी जगमोहन आनंद और INC प्रत्याशी सुमिता सिंह के बीच है. अब देखना ये होगा की कौन सा उम्मीदवार इस चुनावी रण में बाजी मारेगा. तस्वीरें आज दोपहर 12-1 बजे तक साफ हो जाएंगी.

Trending news