Haryana Vidhan Sabha Chunav: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. हरियाणा विधानसभा चुनावों में बीजेपी को हैट्रिक लगाने की उम्मीद है, वहीं कांग्रेस को राज्य की सत्ता पर 10 साल बाद वापसी की उम्मीद कर रही है. सभी 90 सीटों पर वोटिंग हो गई है. कुलमिलाकर 61 प्रतिशत मतदान हुआ है.
Trending Photos
Haryana Assembly Election Voting:
हरियाणा विधानसभा चुनाव में 60 प्रतिशत से ज्यादा मतदान, 8 को आएंगे नतीजे
हरियाणा विधानसभा चुनाव में शनिवार को 61 प्रतिशत मतदान हुआ है. निर्वाचन आयोग के अनुसार, 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक हुआ मतदान मामूली झड़पों को छोड़कर, मोटे तौर पर शांतिपूर्ण रहा. शाम सात बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार 61.19 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. सभी सूचनाएं आने पर इसमें और वृद्धि हो सकती है.
शाम 5 बजे तक 61 फीसदी वोटिंग
हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. शाम 5 बजे तक 61 फीसदी वोटिंग हो चुकी है.
अम्बाला :- 62.26% करनाल :- 60.42% कुरुक्षेत्र :- 65.55% कैथल :- 62.53% गुरुग्राम :- 49.97% चरखी दादरी :- 58.10% जींद :- 66.02% झज्जर :- 60.52% पंचकूला :- 54.71% पलवल :- 67.69% पानीपत :-60.52% फतेहाबाद :- 67.05% फरीदाबाद :- 51.28% भिवानी :- 63.06% महेन्दरगढ़ :- 65.76% मेवात :- 68.28% यमुनानगर :- 67.93% रेवाड़ी :- 60.91% रोहतक :- 60.56% सिरसा :- 65.37% सोनीपत :- 56.69% हिसार :- 64.16%
हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी 3 बजे तक 49.13% मतदान प्रतिशत
अम्बाला :- 49.39%
करनाल :- 49.17%
कुरुक्षेत्र :- 52.13%
कैथल :- 50.58%
गुरुग्राम :- 38.61%
चरखी दादरी :- 47.08%
जींद :- 53.94%
झज्जर :- 49.68%
पंचकूला :- 42.60%
पलवल :- 56.02%
पानीपत :-49.40%
फतेहाबाद :- 52.46%
फरीदाबाद :- 41.74%
भिवानी :- 50.31%
महेन्दरगढ़ :- 52.67%
मेवात :- 56.59%
यमुनानगर :- 56.79%
रेवाड़ी :- 50.22%
रोहतक :- 50.62%
सिरसा :- 48.78%
सोनीपत :- 45.86%
हिसार :- 51.25%
Haryana Voting approximate voter turnout 36.69% As at 1pm: हरियाणा में एक बजे तक कितनी वोटिंग?
Jind में अभी तक 41.93% अम्बाला :39.47% भिवानी : 38.27% चरखी दादरी : 29.62% फरीदाबाद : 31.71% फतेहाबाद : 40.00% गुडगांव : 27.70% हिसार : 38.34% झज्झर: 36.93% कैथल : 38.18 Karnal : 39.74 कुरुक्षेत्र: 41.05 महेंद्रगढ़: 38.20 मेवात : 42.64 पलवल: 41.85 पंचकूला : 25.89 पानीपत: 38.24 रेवाड़ी: 35.10 सिरसा : 34.78 सोनीपत: 33.64 यमुनानगर: 42.08% हरियाणा में दोपहर एक बजे तक करीब 37% वोटिंग हुई है.
Haryana Assembly Chunav live: हरियाणा में कांग्रेस सरकार लाने के लिए लोग इस दिन का इंतजार कर रहे थे: सैलजा
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा ने शनिवार को कहा कि हरियाणा के लोग राज्य में मौजूदा सरकार को बदलने और उनकी पार्टी (कांग्रेस) को सत्ता में लाने के लिए विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रहे थे. हिसार जिले में वोट डालने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ‘हमने लोकसभा चुनाव से पहले भी लोगों में यह रुझान देखा है, वे (लोग) शासन बदलने और कांग्रेस सरकार चुनने के लिए इस दिन का इंतजार कर रहे थे.’ सिरसा से कांग्रेस सांसद ने मतदाताओं से हरियाणा में अपना भविष्य तय करने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. यह पूछे जाने पर कि अगर कांग्रेस जीतती है तो क्या वह मुख्यमंत्री बनेंगीं, सैलजा ने कहा कि यह पार्टी आलाकमान को तय करना है. उन्होंने कहा कि परिणाम आने के बाद पार्टी आलाकमान फैसला करेगा. एक अन्य प्रश्न का उत्तर देते हुए सैलजा ने कहा कि उन्हें अपनी वरिष्ठता के बारे में बात करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह स्पष्ट है तथा हर कोई जानता है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस राज्य में सरकार बनाएगी. सैलजा ने कहा, ‘लोगों ने मन बना लिया है कि कांग्रेस अगली सरकार बनाएगी.‘ कांग्रेस की हरियाणा इकाई में कथित अंदरूनी कलह से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पहले खुद को व्यवस्थित करे. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ पार्टी के नेता पिछले 10 वर्षों से आपस में लड़ रहे हैं. भाजपा नेता अशोक तंवर के कांग्रेस में शामिल होने पर सैलजा ने कहा कि चुनाव के दौरान लोग आते-जाते रहते हैं.
Haryana Voting Percentage: हरियाणा में मतदान जारी
हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी 11 बजे तक मतदान प्रतिशत :- 22.70% अम्बाला :- 25.50% करनाल :- 24.85% कुरुक्षेत्र :- 23.90% कैथल :- 22.10% गुरुग्राम :- 17.05% चरखी दादरी :- 20.10% जींद :- 27.20% झज्जर :- 23.48% पंचकूला :- 13.46% पलवल :- 27.94% पानीपत :-22.62% फतेहाबाद :- 24.73% फरीदाबाद :- 20.39% भिवानी :- 23.45% महेन्दरगढ़ :- 24.26% मेवात :- 25.65% यमुनानगर :- 25.56% रेवाड़ी :- 21.49% रोहतक :- 22.91% सिरसा :- 22.77% सोनीपत :- 18.84% हिसार :- 24.69%
Haryana Vidhan Sabha Chunav Live: दीपेन्द्र हुड्डा का बयान
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा, 'हरियाणा के लोगों से अपील है कि। वो हरियाणा के भविष्य के लिए वोट करे on khattar: बीजेपी वालों ने पिछली बार 75 पार का नारा दिया था. इस बार तो खट्टर साहब ख़ुद ही 50 सीट कह रहे हैं. आप खुद ही सोच सकते हैं कि बीजेपी कहां खड़ी है.'
Haryana Chunav Voting Live: बीजेपी जा रही, कांग्रेस आ रही; बोले हुड्डा
कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा है कि बीजेपी जा रही है और कांग्रेस आ रही है. उधर हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोटिंग जारी है, सभी 90 विधानसभा सीटों पर हो रहे मतदान को लेकर जनता में काफी जोश नजर आ रहा है.. सुबह से ही पोलिंग बूथों के बाहर कतारें नजर आ रही है. विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग की बात करें तो गढ़ी सांपला में 15% वोटिंग हो चुकी है. अंबाला में 11.87%, फतेहाबाद-11.81%...करनाल- 11.10% कुरुक्षेत्र-10.57% महेंद्रगढ़-11.51% मतदान हो चुका है...वहीं मेवात -10.64% और पलवल- 12.54% वोटिंग हुई है
हरियाणा के इस दंगल में राज्यपाल और मुख्यमंत्री समेत कई दिग्गजों ने मतदान कर दिया है...1031 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला....हरियाणा में कांग्रेस-बीजेपी में सीधी टक्कर
Rohtak News: रोहतक न्यूज़
रोहतक की महम सीट से हजपा प्रत्याशी बलराज कुंडू ने डीसी रोहतक अजय कुमार को दी शिकायत. अकबरपुर थाना प्रभारी को भी शिकायत भेजी गई है.
Haryana Voting Live: अनिल विज ने डाला वोट
अंबाला कैंट विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनिल विज ने हरियाणा के अंबाला में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
#WATCH | BJP candidate from Ambala Cantt Assembly seat Anil Vij casts his vote at a polling booth in Ambala, Haryana #HaryanaAssemblyElection2024 pic.twitter.com/YBZLSjD1H1
— ANI (@ANI) October 5, 2024
Haryana Chunav Live: शुरुआती 3 घंटे में सिर्फ 13 प्रतिशत वोटिंग
हरियाणा में 90 सीटों पर जारी वोटिंग में 10 बजे तक कुल 13 प्रतिशत मतदान हुआ है. सभी सीटों पर वोटिंग प्रक्रिया सुबह 7 बजे शुरू हुई थी. सुबह 10 बजे तक पंचकूला में 12.2 प्रतिशत, अंबाला में 12.9 प्रतिशत, यमुनानगर में 15.9 प्रतिशत, कुरुक्षेत्र में 13.8 प्रतिशत, कैथल में 14.7 प्रतिशत, करनाल में 13.5 प्रतिशत, पानीपत में 13.6 प्रतिशत, सोनीपत में 12 प्रतिशत, जींद में 14.3 प्रतिशत, फतेहाबाद में 14.4 प्रतिशत, सिरसा में 13.3 प्रतिशत, हिसार में 13.7 प्रतिशत, भिवानी में 13.7 प्रतिशत, चरखी दादरी में 13 प्रतिशत, रोहतक में 11.6 प्रतिशत, झज्जर में 13 प्रतिशत, महेंद्रगढ़ में 12.8 प्रतिशत, रेवाड़ी में 13.5 प्रतिशत, गुरुग्राम में 10.5 प्रतिशत, मेवात में 14.8 प्रतिशत, पलवल में 12.8 प्रतिशत और फरीदाबाद में 9.9 प्रतिशत मतदान हुआ है.
Haryana elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024
नूंह जिले के पुन्हाना विधानसभा सीट से सिटिंग विधायक एवं कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद इलियास ने अपने पैतृक गांव सुल्तानपुर (काटपुरी) में अपना वोट डाला। कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद इलियास नूंह जिले के सबसे सीनियर नेता हैं, जो इससे पहले चार बार विधायक रह चुके हैं।
Haryanan Polling Live: हरियाणा में 9 बजे तक करीब 9.3 फीसदी वोटिंग
हरियाणा में पहले दो घंटे में करीब 10 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है.
Haryana elections 2024 Nayab Singh Saini: 'भाजपा तीसरी बार सरकार बनाने जा रही'
हरियाणा के मुख्यमंत्री और लाडवा विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार नायब सिंह सैनी ने अंबाला में एक बूथ पर वोट डाला. उन्होंने कहा, 'मैं हरियाणा के लोगों से 100% वोट डालने की अपील करना चाहता हूं. हरियाणा के लोगों का मूड स्पष्ट है. भाजपा 8 अक्टूबर को भारी अंतर से तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. कांग्रेस झूठ की राजनीति करती है, उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान झूठ बोला था कि संविधान और आरक्षण खत्म हो जायेगा. आरक्षण खत्म करने में सबसे बड़ी भूमिका राहुल गांधी की है. जवाहरलाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और राहुल गांधी तक सभी ने देश में आरक्षण खत्म करने की बात कही है.'
#WATCH | On the #HaryanaElections, CM Nayab Singh Saini says "I want to appeal to the people of Haryana to cast 100% votes. Under the leadership of PM Modi, we will work to develop Haryana, just the way we have done in the last 10 years. I want to say to the people of the state… pic.twitter.com/6RgnD1hFcw
— ANI (@ANI) October 5, 2024
Haryana Chunav Amit Shah: गृह मंत्री की अपील
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि हरियाणा में समृद्धि केवल वही सरकार ला सकती है जिसका सुशासन का इतिहास रहा हो. शाह ने कहा कि हरियाणा के लोगों का वोट राज्य को भ्रष्ट और चालबाज लोगों के शासन से मुक्त रखेगा. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘मैं अपने सभी बहनों और भाइयों से आग्रह करता हूं कि वे विकास की गति को बनाए रखने और सरकार को एक जिले से बाहर निकालकर, हरियाणा के गांव-गांव तक पहुंचाने वाली सरकार को चुनने के लिए वोट अवश्य करें. झूठे वादों वाली नहीं, बल्कि विकास और सुशासन के ‘ट्रैक रिकॉर्ड’ वाली सरकार ही हरियाणा का कल्याण कर सकती है.’ हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया.
Haryana Assembly Election Voting Live: रणदीप सुरजेवाला के बेटे और कैथल से कांग्रेस कैंडिडेट ने की अपील
हरियाणा चुनाव के लिए अपना वोट डालने के बाद कैथल विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार आदित्य सुरजेवाला ने कहा, 'मैं राज्य के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि वे बाहर आएं और अपना वोट डालें. चुनाव 5 साल में एक बार होते हैं, लेकिन यह लोकतंत्र के लिए सबसे महत्वपूर्ण है. मैं हरियाणा की जनता से विकास और न्याय के लिए कांग्रेस पार्टी को वोट देने का आग्रह करता हूं.'
Haryana Assembly polls 2024: जजपा फिर बनेगी किंगमेकर, चौटाला का दावा
हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम और उचाना कलां सीट से जजपा कैंडिडेट दुष्यंत चौटाला ने अपने परिवार के साथ सिरसा के एक पोलिंग बूथ पर मतदान किया. वोट डालने के बाद चौटाला ने कहा, 'इस बार JJP और ASP गठबंधन में हैं इसलिए हमें अच्छे नंबर मिलेंगे. हरियाणा की जनता से अपील है कि उनका एक वोट हरियाणा का भविष्य तय करेगा. हमें भरोसा है कि जिस तरह से हमने हरियाणा के लिए काम किया है, हमारे गठबंधन को भारी बहुमत मिलेगा. हमारे सहयोगियों को हरियाणा के विकास के लिए काम करने का मौका दिया जाएगा. हमारे लिए सभी 90 निर्वाचन क्षेत्र समान हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने अथक प्रयास और जी तोड़ मेहनत की है. हमें यकीन है कि हमें पिछले चुनाव की तुलना में अधिक वोट मिलेंगे. जेजेपी और एएसपी गठबंधन की हरियाणा में अगली सरकार बनाने में बड़ी भूमिका होगी.'
Haryana election news: कुमारी शैलजा का बड़ा दावा
कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने हिसार में मतदान किया. वोटिंग के बाद जब पत्रकारों ने सैलजा से पूछा- अगर कांग्रेस हरियाणा में जीतेगी तो मुख्यमंत्री कौन बनेगा? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'कांग्रेस में आलाकमान ही अंतिम निर्णय करता है. यह चुनाव हरियाणा की किस्मत बदलने वाला होगा. हालांकि यह एकतरफा मुकाबला है. BJP मेरा स्वागत करने के लिए तैयार है, क्योंकि वो पहले से ही कमजोर है. वह अपने साथ मजबूत नेताओं को लाने के लिए कुछ भी करेगी. हम सभी 90 सीटें जीतेंगे.'
Haryana Assembly Election Voting Live: किरण चौधरी का बयान
#WATCH | Bhiwani, Haryana: BJP MP Kiran Choudhry says, "This is the biggest festival of democracy and everybody should take part in it because your vote will form the government so I believe that you should vote for the one who has worked for you, who is honest, loyal... Today… pic.twitter.com/Xm2TzHTraK
— ANI (@ANI) October 5, 2024
Haryana elections 2024 : ईमानदा, वफादार और काम करने वाली पार्टी को दें वोट: किरण चौधरी
बीजेपी की राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने हिसार में वोट डाला. मतदान के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, 'यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है और सभी को इसमें हिस्सा लेना चाहिए, क्योंकि आपके वोट से ही सरकार बनेगी. इसलिए मेरा मानना है कि आपको उसी को वोट देना चाहिए जिसने आपके लिए काम किया हो, जो ईमानदार हो, वफादार हो. आज हरियाणा की जनता को तय करना होगा कि एक तरफ बीजेपी की सरकार है जिसने किसानों के लिए ऐतिहासिक काम किया है, महिलाओं को आगे बढ़ाया है, युवाओं को नौकरियां दी हैं और दूसरी तरफ वो लोग हैं जो भ्रष्टाचार करने में शामिल हैं, झूठ बोलने में माहिर हैं. भाजपा आम जनता की आवाज सुनती है और उनके हितों को प्राथमिकता देती है. निश्चित तौर पर भाजपा की सरकार बनेगी.' उनकी बेटी श्रुति चौधरी भिवाणी की तोशाम विधानसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार हैं.
Haryana elections updates : सीएम सैनी ने डाला वोट
#WATCH | Haryana CM and BJP's candidate from Ladwa assembly seat, Nayab Singh Saini arrives at a polling booth in Ambala to cast his vote for #HaryanaElelction pic.twitter.com/FE0FuHIXGH
— ANI (@ANI) October 5, 2024
Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024 LIVE: हरियाणा में वोटिंग जारी
हरियाणा में आज 90 विधानसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है. राज्य के अलग-अलग मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है. लोगों में भी मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. सुबह से ही लोग अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर वोट कर रहे हैं. महिलाएं भी घरों से निकलकर मतदान केंद्रों पर पहुंच रहीं हैं.
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में वोटिंग शुरू
हरियाणा की जनता आज सभी 90 विधानसभा सीटों पर अगले 5 साल के लिए अपने प्रतिनिधियों का चुनाव कर रही है. अच्छी खबर ये है कि लगभग हर सीट के कुछ बूथों पर लोग सुबह-सुबह मतदान के लिए पहुंचे हैं. इस बार 1031 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. चुनाव में 2 करोड़ 3 लाख से ज्यादा वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जिनमें से 8 हजार 821 मतदाता 100 वर्ष से अधिक उम्र के हैं.
Haryana Assembly Chunav live : वोट डालने पहुंचे केंद्रीय मंत्री खट्टर, क्या बोले?
#WATCH | Union Minister Manohar Lal Khattar reaches a polling station in Karnal to cast his vote for the #HaryanaElection
He says, "People should cast their vote today. The administration has made all the arrangements and elections will be held peacefully. BJP is confident of… pic.twitter.com/FdAJDQRzfe
— ANI (@ANI) October 5, 2024
Mahendragarh Assembly Election 2024 Voting Updates: महेंद्रगढ़ में कांटे का मुकाबला
हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस बार कई सीटों पर कड़ी टक्कर है. यहां बात महेंद्रगढ़ जिले की जिसमें 4 विधानसभा सीटें नांगल, नारनौल, अटेली और महेंद्रगढ़ है. महेंद्रगढ़ सीट पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों का बराबर दबदबा रहा है. इस सीट पर कांग्रेस और BJP ने 5-5 बार जीत दर्ज की है. यहां अक्सर बीजेपी नेता रामबिलास शर्मा और कांग्रेस नेता राव दान के बीच कड़ी टक्कर चलती रहती है. बीजेपी नेता रामबिलास 5 बार विधायक रह चुके हैं. वहीं कांग्रेसी राव दान सिंह भी चार बार विधायक रह चुके हैं. इसी वजह से कांग्रेस ने चुनाव 2024 के लिए राव दान सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. इस बार भाजपा ने कंवर सिंह यादव यादव पर दांव खेला है. 2019 के चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार राव दान सिंह (46,478 वोट) ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने भाजपा उम्मीदवार रामबिलास शर्मा (36,258 वोट) को हराया था.
Haryana Assembly Election Voting Live : हिसार में मॉक पोलिंग
#WATCH | Hisar: Mock Polling visuals from New Yashoda Public School, Hisar assembly seat.
BJP's Dr Kamal Gupta, JJP's Ravinder Ravi Ahuja, Congress's Ram Niwas Rara, INLD's Shyam Lal and AAP's Sanjay Satrodia are fielding from this seat. pic.twitter.com/UdPDzSRHgd
— ANI (@ANI) October 5, 2024
Haryana Assembly elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024
हरियाणा में आज लोकतंत्र का महापर्व मनाया जाएगा. बीजेपी नेता पहले मतदान फिर जलपान की अपील कर रहे हैं. आज सभी 90 सीटों पर 20 हजार से ज्यादा पोलिंग बूथ पर दो करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. आज के चुनाव में 1031 कैंडिडेट अपना सियासी भाग्य आजमा रहे हैं. सबकी किस्मत आज ईवीएम में कैद होगी. चुनाव में 2 करोड़ 3 लाख से ज्यादा वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जिनमें से 8 हजार 821 मतदाता 100 वर्ष से अधिक उम्र के हैं.
Haryana Assembly polls: हरियाणा का भविष्य बदलना है तो ईवीएम बटन दबाने की गूंज दिल्ली तक सुनाई देनी चाहिए : खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान आरंभ होने के बाद लोगों से बड़ी संख्या में मतदान की अपील की और कहा कि यदि हरियाणा का भविष्य बदलना है तो ईवीएम बटन दबाने की गूंज दिल्ली तक सुनाई देनी चाहिए. खरगे ने ‘X’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. मेरी हरियाणा के 36 बिरादरी समेत सभी लोगों से अपील है कि वोट ज़रूर डालें। आपका एक वोट हरियाणा को खुशहाली और समाजिक न्याय के पथ पर ले जाएगा.’ उन्होंने कहा कि ईवीएम पर वोट डालने से पहले ये याद रखें कि पिछले 10 वर्षों में प्रदेश में बेरोज़गारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, प्रश्नपत्र लीक, गांवों और शहरों की बदहाली, पहचान पत्र में धांधली, महिला असुरक्षा, सामाजिक भेदभाव और आर्थिक असमानता के अलावा हरियाणा को कुछ नहीं मिला है तथा सत्ता के लालच में हरियाणा के विकास का बंटाधार हुआ है. खरगे ने लोगों का आह्वान किया, ‘आज का आपका एक वोट इन सबपर विराम लगा देगा. हरियाणा फिर से तरक़्क़ी के रास्ते पर चल पड़ेगा। अगर हरियाणा का भविष्य बदलना है तो ईवीएम बटन दबाने की गूंज दिल्ली तक सुनाई देनी चाहिए ताकि पूरी तरह बदलाव हो सके.’ उन्होंने कहा, ‘मैं अपने युवाओं से, ख़ासकर पहली बार वोटिंग करने वाले नागरिकों से अनुरोध करता हूं कि लोकतंत्र के इस उत्सव में ज़रूर भागीदारी बनें.’
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.