Jammu and Kashmir Election Phase 2 Voting Live: इस चरण में छह जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. 239 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हुआ जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला भी शामिल हैं, जो बडगाम और गंदेरबल दोनों सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. जम्मू-कश्मीर चुनाव की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ...
Trending Photos
Jammu Kashmir Chunav 2024 Phase 2 Polling Live Updates: जम्मू-कश्मीर में हो रहे दूसरे चरण के मतदान की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ...
जम्मू-कश्मीर में दूसरे फेज का मतदान खत्म, 7 बजे तक 54 प्रतिशत वोटिंग
जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव में शाम 7 बजे तक मतदान केंद्रों पर 54.11% मतदान दर्ज किया गया. 26 विधानसभा क्षेत्रों में आज सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान बिना किसी हिंसा की घटना के शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. चुनाव आयोग ने बताया है कि दूसरे चरण में मतदान के लिए गए छह जिलों में दर्ज किया गया कुल मतदान लोकसभा चुनाव 2024 में दर्ज किए गए मतदान से भी अधिक है.
रवनीत बिट्टू बोले- आज उमर अब्दुल्ला भी राहुल से खुश नहीं
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, 'आज उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि उनका गठबंधन उनसे (राहुल गांधी) खुश नहीं है. राहुल गांधी ने न तो जम्मू में प्रचार किया और न ही कांग्रेस को दी गई सीटों पर पहुंचे. वह वहां नहीं गए जहां उन्हें जाना था, बल्कि यहां (कश्मीर) घाटी की ठंडी हवा का आनंद लेने पहुंचे हैं, जहां उनके पास कोई उम्मीदवार भी नहीं है. उमर अब्दुल्ला ने आज राहुल गांधी को खारिज कर दिया है.'
#WATCH | Delhi: On JKNC vice president & party candidate from Ganderbal and Budgam, Omar Abdullah's statement, Union Minister Ravneet Singh Bittu says, "...Today, Omar Abdullah has said that their alliance is not happy with him (Rahul Gandhi). He has said that Rahul Gandhi has… pic.twitter.com/DUqj3AkTnY
— ANI (@ANI) September 25, 2024
Jammu Kashmir elections Phase 2 Polling Live: जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल न करने पर सड़कों पर उतरेगा ‘इंडिया’ गठबंधन : राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार विधानसभा चुनाव के बाद जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल नहीं करती है तो ‘इंडिया’ गठबंधन संसद के भीतर अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल करेगा और सड़कों पर भी उतरेगा. जम्मू में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि पूर्ववर्ती जम्मू कश्मीर राज्य को 2019 में दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर प्रदेश के लोगों के साथ बड़ा अन्याय किया गया था. यह तकरीबन पिछले तीन सप्ताहों में राहुल का जम्मू कश्मीर का तीसरा दौरा है.
Jammu Kashmir elections Phase 2 Polling Live: जम्मू-कश्मीर में सरकार बनते ही स्टेटहुड दिलाएंगे, राहुल गांधी का बयान
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जम्मू पहुंचे हैं, उन्होंने दूसरे चरण के हो रहे मतदान के बीच कहा कि हमने सोचा था कि चुनाव से पहले आपको स्टेटहुड वापस मिल जाएगा. सही तरीका वही था, लेकिन अब हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द आपको लोकतांत्रिक हक मिल जाए. हिंदुस्तान के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. ऐसा किसी के साथ होना भी नहीं चाहिए. जम्मू-कश्मीर में हमारी सरकार बनते ही आपको स्टेटहुड दिलाएंगे.
Jammu Kashmir Election 2024 Live Updates: पिंक मतदान केंद्रों पर चुनाव देखने पहुंचें विदेशी प्रतिनिधिमंडल
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव देखने आए विदेशी प्रतिनिधिमंडल ने ओमपोरा (बडगाम) में मतदान केंद्रों का दौरा किया, इसके बाद लाल चौक निर्वाचन क्षेत्र के अमीरा कदल और एसपी कॉलेज, चिनार बाग में गए. एसपी कॉलेज में, प्रतिनिधियों को एक विशेष गुलाबी मतदान केंद्र का दौरा करने का मौका मिला, जिसका प्रबंधन पूरी तरह से महिलाओं द्वारा किया जाता है. इनमें से कई मतदान केंद्रों पर 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान बहुत कम मतदान हुआ था.
The foreign delegation visited polling stations in Ompora (Budgam), followed by stops at Amira Kadal and SP College, Chinar Bagh, within the Lal Chowk constituency.
At SP College, delegates had the chance to visit a special pink polling station, managed entirely by women.… https://t.co/e17okceVxE
— ANI (@ANI) September 25, 2024
Jammu Kashmir Chunav 2024 Phase 2 Polling Live Updates: जम्मू-कश्मीर में इतिहास बनने जा रहा है: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा लोग बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए निकल रहे हैं...यह इतिहास बनने जा रहा है...हमें बहुत खुशी है कि पूरी घाटी और जम्मू में उत्साह के साथ मतदान हो रहा है...चाहे वह श्रीनगर की घाटी हो, चाहे वह ऊंची पर्वत चोटियां हों जहां से व्यवधान के आह्वान आते थे, हर जगह लोग मतदान करने के लिए निकल रहे हैं. यहां तक कि उन इलाकों में भी जहां से बहिष्कार के आह्वान होते थे, मतदाताओं में उत्साह है...यह दुनिया को देखना है कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष तरीके से कैसे हो सकते हैं...विधानसभा चुनाव देखने के लिए बड़ी संख्या में राजनयिक भी इलाके में हैं..."
#WATCH | J&K: J&K assembly elections | Chief Election Commissioner Rajiv Kumar says, "People are coming out to vote in large numbers...This is a history in the making...We are very happy that the voting is taking place in the entire valley and Jammu with enthusiasm...Be it the… pic.twitter.com/B98JIuXa3C
— ANI (@ANI) September 25, 2024
Jammu Kashmir elections Phase 2 Polling Live: जम्मू-कश्मीर में वोटिंग के चार घंटे पूरे, सुबह 11 बजे तक 24 % मतदान
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 11 बजे तक 24.10 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. सबसे अधिक पूंछ में 33.06% वोटिंग हुई, जबकि श्रीनगर में सबसे कम 11.67% वोट डाले गए हैं. दूसरे चरण में 26 सीटों में से 15 सीटें सेंट्रल कश्मीर और 11 सीटें जम्मू की हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक दूसरे फेज में 239 कैंडिडेट्स मैदान में हैं. इनमें 233 पुरुष और 6 महिलाएं हैं. दूसरे फेज में 131 कैंडिडेट्स करोड़पति और 49 पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं. जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने अपनी संपत्ति केवल 1,000 रुपए घोषित की है. वोटिंग के दौरान उन्होंने कहा- PDP, NC और कांग्रेस की सरकारों में यहां डर का माहौल था.
Jammu Kashmir Election 2024 Live Updates: विभिन्न देशों से आए राजनयिकों के प्रतिनिधिमंडल ने कश्मीर का दौरा किया
अमेरिका, नॉर्वे, सिंगापुर और कई अन्य देशों से आए वरिष्ठ राजनयिकों ने जम्मू-कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव को देखने के लिए बुधवार को कश्मीर का दौरा किया. इस मामले से अवगत लोगों ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में अमेरिका, मैक्सिको, गुयाना, दक्षिण कोरिया, सोमालिया, पनामा, सिंगापुर, नाइजीरिया, स्पेन, दक्षिण अफ्रीका, नॉर्वे, तंजानिया, रवांडा, अल्जीरिया और फिलीपीन के दिल्ली स्थित दूतावासों के राजनयिक शामिल थे. उन्होंने बताया कि अधिकतर दूतावासों का प्रतिनिधित्व दूतावास प्रभारी और दूतावास के उप प्रमुख करते हैं. अन्य का प्रतिनिधित्व मंत्री-परामर्शदाता और परामर्शदाता स्तर के राजनीतिक अधिकारी करते हैं. जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण में 24 सीटों के लिए 18 सितंबर को मतदान हुआ था जबकि दूसरे चरण में 26 सीटों के लिए बुधवार को मतदान हो रहा है. तीसरे चरण में 40 सीटों के लिए एक अक्टूबर को मतदान होगा जबकि मतगणना आठ अक्टूबर को होगी.
Jammu Kashmir Election 2024 Live Updates: उमर अब्दुल्ला दोनों सीटों से हार जाएंगे चुनाव:-कैसर सुल्तान गनई
गंदेरबल विधानसभा क्षेत्र से डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के उम्मीदवार कैसर सुल्तान गनई ने कहा, "उमर अब्दुल्ला (JKNC उम्मीदवार) दोनों विधानसभा सीटों से हार रहे हैं...उमर अब्दुल्ला ने लोगों से संपर्क खो दिया है...उन्हें बारामुल्ला लोकसभा क्षेत्र से भारी अंतर से हराया गया. इससे साफ पता चलता है कि उन्होंने जनता से संपर्क खो दिया है. खुद को शर्मिंदगी से बचाने के लिए उन्होंने सुरक्षित सीट बडगाम विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया...जनता स्थानीय उम्मीदवार को चुनना चाहती है..."
#WATCH | Ganderbal, J&K: Democratic Progressive Azad Party candidate from the Ganderbal Assembly constituency, Qaiser Sultan Ganaie says, "Omar Abdullah (JKNC candidate) is losing from both assembly seats...Omar Abdullah has lost contact with people...He was defeated by a huge… https://t.co/dSAtthCtiD pic.twitter.com/yk9Mw2wQbz
— ANI (@ANI) September 25, 2024
Jammu Kashmir Election 2024 Live Updates: उमर अब्दुल्ला और फारूक अब्दुल्ला ने डाला वोट, बोले-हमारी सरकार बनेगी
जेकेएनसी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला और अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर में वोट डालने के बाद स्याही लगी उंगली दिखाते हुए. उमर अब्दुल्ला के बेटे जाहिर अब्दुल्ला और जमीर अब्दुल्ला भी मौजूद हैं. उमर अब्दुल्ला ने कहा, "आज दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है. अभी, रिपोर्ट के अनुसार, मतदाता बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं. मुझसे हमेशा पूछा जाता है कि हमारी क्या अपेक्षाएं हैं. कोई भी उम्मीदवार हारने के लिए चुनाव नहीं लड़ता. हमें उम्मीद है कि आज अधिकतम वोट एनसी उम्मीदवारों को जाएंगे और जहां एनसी उम्मीदवार नहीं हैं, वहां हमारे साथ गठबंधन में कांग्रेस उम्मीदवार हैं और वोट उनके लिए होना चाहिए. हमें उम्मीद है कि 8 अक्टूबर के बाद, एनसी-कांग्रेस गठबंधन सरकार यहां काम करेगी."
जम्मू-कश्मीर में मतदान प्रक्रिया देखने के लिए विदेशी प्रतिनिधिमंडल के दौरे पर जेकेएनसी के उपाध्यक्ष और उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने कहा, मुझे यह समझ में नहीं आता जब वही लोग जम्मू-कश्मीर पर टिप्पणी करते हैं, तो भारत सरकार एक बयान जारी करती है कि जम्मू-कश्मीर हमारा आंतरिक मामला है और दूसरों को इसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. अगर आप हस्तक्षेप या उनकी टिप्पणियों को नहीं चाहते हैं, तो उन्हें यहां क्यों लाया जा रहा है? लोग यहां मतदान नहीं कर रहे हैं क्योंकि वे भारत सरकार से बहुत खुश हैं. भारत सरकार के सभी प्रयासों के बावजूद लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. अन्यथा, सरकार ने पिछले 6-7 वर्षों में लोगों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है... लेकिन भारत सरकार सारा श्रेय चाहती है... अगर राजनयिकों को यहां लाया जा सकता है, तो विदेशी पत्रकारों को यहां आने और चुनाव कवर करने की अनुमति क्यों नहीं दी जा रही है. राजनयिकों को यहां निर्देशित पर्यटकों के रूप में लाया जा रहा है. यह अच्छा नहीं है."
#WATCH | On foreign delegation's visit to witness polling process in J&K, JKNC vice president & candidate Omar Abdullah says, "...I don't understand it. When the same people comment on J&K, Government of India issues a statement that Jammu & Kashmir is our internal matter and… https://t.co/FX2BjzfsYS pic.twitter.com/LHulsIf2u8
— ANI (@ANI) September 25, 2024
Jammu Kashmir elections Phase 2 Polling Live: दूसरे चरण में कितने लोगों की प्रतिष्ठा दांव पर
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला, जम्मू-कश्मीर कांग्रेस प्रमुख तारिक हमीद कर्रा, जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रवींद्र रैना, पूर्व मंत्री अली मोहम्मद सागर, आसिया नकाश, अब्दुर रहीम राथर, हकीम मोहम्मद यासीन, चौधरी जुल्फिकार और जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के प्रमुख सैयद अल्ताफ बुखारी सहित वरिष्ठ राजनेता दूसरे चरण में चुनावी मैदान में हैं.
एनसी और कांग्रेस ने चुनाव पूर्व गठबंधन बनाया है. एनसी ने 52 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं जबकि कांग्रेस 31 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान 1 अक्टूबर को होगा और मतगणना 8 अक्टूबर को होगी.
Jammu Kashmir elections Phase 2 Polling Live: जम्मू-कश्मीर के 6 जिलों की 26 सीटों पर वोटिंग जारी
श्रीनगर, 25 सितंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के छह जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर बुधवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है. 239 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. सुबह से ही पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की कतारें देखी जा रही हैं. वोटिंग को लेकर लोगों में उत्साह है. जम्मू डिवीजन के पुंछ, राजौरी और रियासी तथा घाटी के श्रीनगर, बडगाम और गांदरबल सहित केंद्र शासित प्रदेश के छह जिलों के अधिकांश मतदान केंद्रों पर उत्सव जैसा माहौल है. जम्मू-कश्मीर चुनाव के दूसरे चरण में कुल 25.78 लाख मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान बुधवार सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे समाप्त होगा.
Jammu Kashmir elections Phase 2 Polling Live: जम्मू-कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष ने अपने गांव लंबेड़ी में डाला वोट
जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रमुख और नौशेरा निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार रविंदर रैना ने कहा, "भाजपा को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। लोग सुबह से ही वोट डालने के लिए कतारों में खड़े हैं. यह लोकतंत्र का उत्सव है. मुझे पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जम्मू-कश्मीर में किए गए कार्यों पर पूरा भरोसा है. मुझे विश्वास है कि जम्मू-कश्मीर के लोग बड़ी संख्या में भाजपा को वोट देंगे...जो भी सीएम होगा, उसे स्वीकार्य होगा..."
#WATCH | J&K BJP chief and party's candidate from Nowshera constituency, Ravinder Raina says, "BJP is getting a lot of support from the people. People have been standing in queues to cast their votes since early morning. This is a festival of democracy. I have full faith in the… https://t.co/N654cO1dq3 pic.twitter.com/4Ni7V1t5KN
— ANI (@ANI) September 25, 2024
Jammu Kashmir elections Phase 2 Polling Live: दूसरे चरण का मतदान जारी
जम्मू-कश्मीर में प्रवासी मतदाता फूला भट्ट ने कहा, "मैंने अपना वोट डाल दिया है. सभी को आकर मतदान करना चाहिए...मतदान केंद्र पर सुविधाएं बहुत अच्छी हैं. वहीं पुंछ, जम्मू-कश्मीर वोट डालने के बाद मेंढर विधानसभा क्षेत्र से जेकेएनसी उम्मीदवार जावेद राणा ने कहा, "बहुत लंबे समय के बाद जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र बहाल हो रहा है...मैं मतदाताओं से जेकेएनसी को वोट देने की अपील करता हूं ताकि हम साबित कर सकें कि 5 अगस्त 2019 को लिया गया फैसला गलत था.| पुंछ, जम्मू-कश्मीर: मेंढर विधानसभा क्षेत्र से जेकेएनसी उम्मीदवार जावेद राणा ने पुंछ के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. भाजपा ने मुर्तजा अहमद खान को मैदान में उतारा है जबकि जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने नदीम अहमद खान को मैदान में उतारा है.
#WATCH | J&K: A migrant voter Phoola Bhat says, "I have cast my vote. Everyone should come and vote...The facilities at the polling station are very good" https://t.co/G6E6mV6MrC pic.twitter.com/jiXQm3e7Uo
— ANI (@ANI) September 25, 2024
#WATCH | Ganderbal, J&K: People queue up at a polling station in Kangan Assembly constituency to vote in the second phase of the Assembly elections today.
Eligible voters in 26 constituencies across six districts of the UT are exercising their franchise today. pic.twitter.com/aBe1JqvPmh
— ANI (@ANI) September 25, 2024
Jammu Kashmir Election 2024 Live Updates: जम्मू-कश्मीर के लोगों से पीएम मोदी की अपील
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान आज हो रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर की जनता से मतदान करने की अपील की है. पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट कर कहा. "आज जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान है. मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे अपना वोट डालें और लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं. इस अवसर पर मैं उन सभी युवा साथियों को बधाई देता हूं जो पहली बार वोट करने जा रहे हैं."
Prime Minister Narendra Modi tweets, "Today is the second phase of voting for the assembly elections in Jammu and Kashmir. I appeal to all voters to cast their vote and play their important role in strengthening democracy. On this occasion, I congratulate all the young friends… pic.twitter.com/zdr03sCFgL
— ANI (@ANI) September 25, 2024
Jammu Kashmir elections Phase 2 voting Live: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. लोग वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. आज केंद्र शासित प्रदेश के छह जिलों में 26 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है.
#WATCH | J&K Assembly elections: People queue up outside a polling station in Balhama, Srinagar to vote as polling for the second phase of elections begins.
Voting being held in 26 constituencies across six districts of the UT today. pic.twitter.com/q5wxemTJ5B
— ANI (@ANI) September 25, 2024
कटरा के श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा क्षेत्र के सरकारी मिडिल स्कूल में वोट डालने के लिए लाइन में लगे मतदाता.
#WATCH | J&K Assembly elections: People await their turn to cast vote as voting for the second phase of elections begins. Voting being held in 26 constituencies across six districts of the UT today.
Visuals from Govt middle school in Shri Mata Vaishno Devi assembly constituency… pic.twitter.com/lFo17cfqBK
— ANI (@ANI) September 25, 2024
भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख रविंदर रैना रविंदर ने कहा कि आज दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. मुझे उम्मीद है कि अच्छा मतदान होगा और मतदान के नए रिकॉर्ड बनेंगे. यह लोकतंत्र के लिए खुशी की बात है. मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों से आग्रह करता हूं कि वे स्वतंत्र और बिना किसी डर के मतदान करें. लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए, एक नए और खुशहाल जम्मू-कश्मीर के लिए वोट करें..."
Jammu Kashmir Election 2024 Live Updates: दूसरे चरण की VIP सीटें और उम्मीदवार
श्री माता वैष्णो देवी सीट: श्री माता वैष्णो देवी सीट पर भी सबकी निगाहें रहेंगी. क्या अयोध्या (2024 के लोकसभा चुनाव) में हार के बाद भाजपा इसे जीत पाएगी?
कौन कौन उम्मीदवार मैदान में?
- बलदेव राज शर्मा (भाजपा)
- भूपिंदर सिंह (कांग्रेस)
- प्रताप कृष्ण शर्मा (जेकेपीडीपी)
गंदरबल और बडगाम सीट: दोनों सीटों पर एनसी से उमर अब्दुल्ला चुनाव लड़ रहे हैं. 2009 -2015 तक जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं. डॉ. फारूक अब्दुल्ला के बेटे हैं. 2024 का लोकसभा चुनाव बारामूला सीट से 2,04,142 वोटों के अंतर से हारे.
चन्नापोरा सीट: सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. जम्मू एवं कश्मीर अपनी पार्टी के अध्यक्ष हैं. जम्मू-कश्मीर सरकार में मंत्री रहे हैं.
नौशेरा सीट: यहां से बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना मैदान में हैं. नौशेरा से ही पूर्व विधायक हैं. उन्होंने अपनी संपत्ति सिर्फ 1000 रुपये घोषित की है.
सेंट्रल शाल्टेंग सीट: जम्मू और कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा मैदान में हैं. पहले पीडीपी में थे. जम्मू और कश्मीर के पूर्व मंत्री रहे हैं. दूसरे सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. उनकी संपत्ति 148 करोड़ रुपये से अधिक की है.
Jammu Kashmir Election 2024 Live Updates: 5 पूर्व मंत्री, 10 पूर्व विधायक भी मैदान में
दूसरे चरण में 26 विधानसभा क्षेत्रों के 239 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. भाजपा की जम्मू कश्मीर इकाई के प्रमुख रविंदर रैना राजौरी जिले की नौशेरा सीट से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा, दूसरे चरण में पांच पूर्व मंत्री और 10 पूर्व विधायक भी मैदान में हैं.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जम्मू-कश्मीर के 26 विधानसभा क्षेत्रों में 3,500 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन पर 13,000 से अधिक मतदान कर्मचारियों को तैनात किया गया है. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस, सशस्त्र पुलिस बल और केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि हर मतदान केंद्र के आसपास बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि दूसरे दौर का मतदान भयमुक्त माहौल में हो.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.