Avinash Pande: 'बीएसपी के लिए विपक्षी गठबंधन के दरवाजे खुले हैं', कांग्रेस की आवाज पर आएगा रिएक्शन?
Advertisement
trendingNow12116548

Avinash Pande: 'बीएसपी के लिए विपक्षी गठबंधन के दरवाजे खुले हैं', कांग्रेस की आवाज पर आएगा रिएक्शन?

Lok Sabha Chunav: अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली SP के साथ सीट बंटवारे को लेकर पांडे ने कहा, 'बातचीत सकारात्मक रूप से चल रही है. जब आप किसी गठबंधन का हिस्सा बनते हैं तो आपको बातचीत करनी होती है और तर्कसंगत तरीके से तय करना होता है कि अच्छा उम्मीदवार कौन होगा, जो BJP को टक्कर दे पाएगा.'

अविनाश पांडेय, राहुल गांधी फोटो साभार: X @avinashpandeinc

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस (Congress) के उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने रविवार को कहा कि बहुजन समाज पार्टी (BSP) के लिए विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के दरवाजे खुले हैं और अब मायावती को तय करना है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना चाहती हैं या अकेले अपने दम पर. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' खुले दिल से चाहता है कि बसपा भी इस गठबंधन का हिस्सा बने, लेकिन मायावती पहले ही घोषणा कर चुकी हैं कि वह लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेंगी.

पूरे दिल से समाजवादी पार्टी को समर्थन

राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माने जाने वाले राज्य उत्तर प्रदेश में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान पांडे ने कहा कि कांग्रेस 'पूरे दिल से' समाजवादी पार्टी का समर्थन कर रही है. उन्होंने विश्वास जताया कि लोकसभा चुनावों के लिए राज्य में सीट-बंटवारे पर जल्द ही गतिरोध को दूर कर समझौते को अंतिम रूप दे दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस-सपा गठबंधन उत्तर प्रदेश में उन छोटे दलों के साथ भी बातचीत कर रहा है, जो लोकसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबला करने के लिए विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में शामिल होंगे.

'इस महीने के अंत तक सभी मुद्दों को सुलझा लेंगे'

उन्होंने जोर देकर कहा कि इस महीने के अंत तक सभी मुद्दों को सुलझा लिया जाएगा. पांडे ने कहा, 'उनमें (छोटे दलों) में से कुछ बिना शर्त शामिल हो रहे हैं और कुछ दलों को कुछ उम्मीदें हैं, इसलिए (उत्तर प्रदेश में सीट-बंटवारे को अंतिम रूप देने में) थोड़ा समय लग रहा है, लेकिन इस महीने के अंत तक सभी मुद्दों को सुलझा लिया जाएगा.'

अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सपा के साथ सीट बंटवारे को लेकर बातचीत पर पांडे ने कहा कि बातचीत काफी हद तक सकारात्मक रूप से चल रही है. उन्होंने ये भी कहा, 'जब आप किसी गठबंधन का हिस्सा बनते हैं तो आपको बातचीत करनी होती है और तर्कसंगत तरीके से तय करना होता है कि सबसे अच्छा उम्मीदवार कौन होगा, जो BJP को उचित टक्कर दे पाएगा.' 

उन्होंने कहा कि इसलिए हम इसका विश्लेषण कर रहे हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि जल्द ही सीट बंटवारे के ‘फॉर्मूले’ को अंतिम रूप दे दिया जाएगा.

(एजेंसी इनपुट पीटीआई भाषा)

Trending news