New Delhi Lok Sabha 2024: सुषमा स्वराज की गिनती देश के धाकड़ नेताओं और अच्छे वक्ताओं में होती रही है. आज वह हमारे बीच नहीं हैं लेकिन बांसुरी स्वराज को देख दिल्ली के लोगों को सुषमा याद आ रही होंगी. बांसुरी स्वराज ने एक इंटरव्यू में कहा है कि उन्होंने अच्छे कर्म किए होंगे, जो उन्हें सुषमा स्वराज मां के रूप में मिलीं.
Trending Photos
New Delhi Lok Sabha Chunav 2024: मैंने अपने पिछले जनम में अच्छे कर्म किए होंगे जो मुझे सुषमा स्वराज जैसी माता मिली. हां, उनके संस्कारों का सार हूं. मैंने उनसे मिले संस्कारों को ग्रहण किया. मुझे विश्वास है कि मेरे जीवन के इस नए अध्याय में उनका आशीर्वाद मेरे साथ है. जब मैं लोगों के बीच जाती हूं तो मेरी मां के प्रति उनका प्यार मुझ पर बरसता है... लोकसभा चुनाव में दिल्ली में भाजपा की सबसे कम उम्र की प्रत्याशी बांसुरी स्वराज ने ये बातें कहीं. वह नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार हैं.
VIDEO | "It is not a matter of legacy for me. I must have done good deeds in the past birth that I found a mother like Sushma Swaraj. I have imbibed the 'sanskar' from her and I believe in this new chapter of my life, I do have her blessings. The affection among people towards… pic.twitter.com/zn5UWvPvly
— Press Trust of India (@PTI_News) March 20, 2024
उन्होंने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को ‘स्वार्थ’ पर आधारित बताया. कहा कि इसका उनकी पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा और वह राजधानी की सातों लोकसभा सीट पर जीत हासिल करेगी. दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी ने कहा कि ‘अबकी बार 400 पार’ केवल नारा नहीं है बल्कि एक संकल्प है जिसे समर्पित भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग और जनता के समर्थन से वास्तविकता में बदला जाएगा.
देखें: होली के जश्न में जब अटल बिहारी वाजपेयी को देख थिरकने लगे मोदी
बांसुरी स्वराज (40) ने कहा, ‘दिल्ली में आप-कांग्रेस गठबंधन का कोई असर नहीं होगा. हम बहुत सकारात्मक अभियान चला रहे हैं और 10 साल के रिपोर्ट कार्ड के साथ लोगों के बीच जा रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘नरेंद्र मोदी सरकार ने जो कहा, वह किया. घोषणापत्र में किए गए सभी वादे पूरे किए गए, चाहे अनुच्छेद 370 को हटाना हो, राम मंदिर का निर्माण हो या संसद एवं राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए कानून लाना हो.’
राष्ट्रधर्म और राजधर्म
दिल्ली में इस बार भाजपा ने दो महिला उम्मीदवारों को उतारा है. पार्टी राजधानी की सभी सात सीटों पर लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने के लिए प्रयास कर रही है. बांसुरी ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को ‘स्वार्थ’ पर आधारित बताते हुए कहा, ‘जब स्वार्थ की राजनीति होती है तो राष्ट्रधर्म और राजधर्म दोनों की ही बलि चढ़ाई जाती है इसलिए यह गठबंधन नहीं चल जाएगा.’ दिल्ली में कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे के समझौते के तहत नई दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने सोमनाथ भारती को मैदान में उतारा है.
मंच पर बैठना पसंद नहीं
बांसुरी स्वराज ने कहा कि उन्हें नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र में प्रचार करते समय लोगों का भरपूर स्नेह मिल रहा है. उन्होंने कहा कि उन्हें मंच पर बैठना और भाषण देना पसंद नहीं है. उन्होंने कहा, ‘इसके बजाय मुझे लोगों के बीच जाना और उनसे बात करना अच्छा लगता है.’
पढ़ें: यूपी के वो 'किले' जहां पिछड़ गई थी बीजेपी
बांसुरी ने कहा कि प्रचार अभियान के दौरान वह जनता के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता, वादे पूरे करने के उनके संकल्प और ‘विकसित भारत’ के दृष्टिकोण को देख रही हैं. उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी में लोगों का अथाह विश्वास अब और बढ़ते हुए देखा जा सकता है.’ दिल्ली में भाजपा की जीत की संभावनाओं पर पार्टी उम्मीदवार ने कहा कि शहर की जनता को प्रधानमंत्री मोदी की विकास की नीतियों और उनकी गारंटी पर पूरा भरोसा है.
उन्होंने कहा, ‘यह सुशासन का आश्वासन है इसलिए दिल्ली की जनता सातों सीट भाजपा को देगी.’ नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के संदर्भ में बांसुरी स्वराज ने कहा कि वह हरसंभव प्रयास करेंगी कि मोदी सरकार की आयुष्मान भारत जैसी कल्याणकारी योजनाएं दिल्ली की जनता तक पहुंचें, जो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ‘स्वार्थी राजनीति’ के कारण रुकी हुई हैं. उन्होंने कहा कि वह दिल्ली में एक स्टार्ट-अप हब बनाने का प्रयास करेंगी जो महिला सशक्तीकरण में भी योगदान देगा. बांसुरी स्वराज ने महिला सुरक्षा के लिए प्रौद्योगिकी के उपयोग की वकालत की. उन्होंने कहा, ‘मैं दिल्ली पुलिस द्वारा ड्रोनों के इस्तेमाल पर जोर दूंगी जो महिलाओं की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम साबित होंगे.’