कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के लिए आज अपनी 8वीं सूची जार कर दी. इस सूची में कुल 14 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. पार्टी ने गाजियाबाद से डॉली शर्मा को टिकट दिया है.
Trending Photos
Lok Sabha Chunav 2024: कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के लिए आज अपनी 8वीं सूची जार कर दी. इस सूची में कुल 14 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. पार्टी ने गाजियाबाद से डॉली शर्मा को टिकट दिया है.
सीतापुर से नकुल दुबे को मिला टिकट
कांग्रेस ने अपनी आठवीं सूची में यूपी की महाराजगंज सीट से वीरेंद्र चौधरी, सीतापुर से नकुल दुबे, बुलंदशहर सुरक्षित सीट से शिवराम बाल्मीकि और गाजियाबाद से डॉली शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है.
भोंगीर सीट से किरण कुमार रेड्डी होंगे उम्मीदवार
तेलंगाना में भोंगीर सीट से सी. किरण कुमार रेड्डी, मेडक से नीलम मधु, निजामाबाद से टी जीवनरेड्डी, आदिलाबाद सीट से डॉक्टर सुगना कुमार चेलिमल्ला को टिकट मिला है.
Congress Party releases its eight list of candidates for the Lok Sabha elections. pic.twitter.com/ZVoDrT7P8L
— ANI (@ANI) March 27, 2024
विदिशा से भानु प्रताप शर्मा ठोकेंगे ताल
मध्य प्रदेश की विदिशा सीट से प्रताप भानु शर्मा को उतारा गया है. दमोह सीट से तरवर सिंह लोधी, गुना से राव यादवेंद्र सिंह को टिकट मिला है.
अमेठी- रायबरेली पर अभी तक बनी है चुप्पी
झारखंड की हजारीबाग सीट से जयप्रकाश पटेल, लोहरडा एसटी सीट से सुखदेव भगत और खुंटी एसटी सीट से कालीचरण मुंडा को टिकट दिया गया है.
कांग्रेस ने अभी तक रायबरेली और अमेठी जैसी अपनी परंपरागत सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. ऐसे में माना जा रहा है कि इन सीटों पर गांधी परिवार के बजाय किसी वफादार को चुनाव लड़ाया जा सकता है.