Fatehpur Sikri Lok Sabha Chunav Result 2024: फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट आज भी अभिनेता - राजनेता राजबब्बर को टीस की तरह चुभती है. ये वो लोकसभा सीट है, जिसने उनकी राजनीति हमेशा के लिए खत्म करवा दी.
Trending Photos
Fatehpur Sikri Lok Sabha Election 2024: यूपी के फतेहपुरी सीकरी की पहचान मोटे तौर पर मुगल काल से जुड़ी रही है. सम्राट अकबर के दौर में यह मुगलिया सल्तनत की राजधानी हुआ करती थी. इसी लिए मुगलों ने फतेहपुरी सीकरी में बुलंद दरवाजा, किले और कई स्मारक बनाए. इस फतेहपुर सीकरी का संबंध देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी से भी माना जाता है. इसी जिले में बाह असेंबली सीट भी आती है, जिसमें भगवान शंकर के प्रसिद्ध बटेश्वरनाथ मंदिर हैं. वहां पर पूर्व पीएम बाजपेयी की बचपन में घूमने और खेलने की अनेक मधुर स्मृतियां हैं.
फतेहपुरी लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024
फतेहपुरी सीकरी को वर्ष 2008 में नई लोकसभा सीट घोषित किया गया था. बसपा के पावरफुल लीडर रहे रामवीर उपाध्याय की पत्नी सीमा उपाध्याय इस सीट पर जीतने वाली पहली सांसद थीं. यहां पर सबसे ज्यादा तादाद करीब 3.10 लाख राजपूतों की बताई जाती है. इसके बाद करीब ढाई लाख ब्राह्मण, 2 लाख जाट, 2 लाघ लोध, 2 लाख निषाद, डेढ़ लाख जाटव और इतने ही कुशवाहा मतदाता हैं.
पहले चुनाव में बसपा ने मारी थी बाजी
चुनाव आयोग की परिसीमन अनुशंसा के बाद फतेहपुरी सीकरी को वर्ष 2008 में नई लोकसभा सीट घोषित किया गया. इसके बाद वर्ष 2009 में इस सीट पर पहली बार लोकसभा चुनाव हुए, जिसमें बसपा ने दूसरी पार्टियों को हराते हुए कब्जा जमाया. बसपा के पावरफुल लीडर रहे रामवीर उपाध्याय ने अपनी पत्नी सीमा उपाध्याय को इस सीट पर चुनाव लड़वाया था, जो 30 प्रतिशत वोट पाकर जीत हासिल करने में कामयाब रही थी. जबकि एक्टर और कांग्रेस उम्मीदवार राजबब्बर दूसरे नंबर पर रहे थे. वहीं बीजेपी को तीसरे नंबर से संतोष करना पड़ा.
काम नहीं आया राजबब्बर का स्टारडम
इसके बाद वर्ष 2014 में मोदी लहर में बीजेपी के चौधरी बाबूलाल ने बसपा उम्मीदवार सीमा उपाध्याय को हराकर सीट पर कब्जा जमा लिया. जबकि सपा तीसरे और कांग्रेस-रालोद अलायंस तीसरे नंबर पर रहा. वर्ष 2019 में हुए लोकसभा इलेक्शन में बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बदलकर राजकुमार चाहर को मैदान में उतारा. इस चुनाव चाहर पार्टी के भरोसे पर खरे उतरे और जीत हासिल करने में कामयाब रहे. जबकि बसपा के बाहुबली उम्मीदवार गुड्डू पंडित दूसरे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे राजबब्बर तीसरे स्थान पर रहे.
पांचों असेंबली सीटों पर बीजेपी का कब्जा
फतेहपुरी सीकरी लोकसभा क्षेत्र में कुल 5 असेंबली सीटें आती हैं, जिनके नाम खेरागढ़, फतेहपुर सीकरी, फतेहाबाद, आगरा ग्रामीण और बाह हैं. इन सभी पांचों सीटों पर इस वक्त बीजेपी का कब्जा है.
बीजेपी के फेवर वाला है जातीय समीकरण
अगर फतेहपुर सीकरी के जातीय समीकरणों की बात की जाए तो वहां पर सबसे ज्यादा तादाद करीब 3.10 लाख राजपूतों की बताई जाती है. इसके बाद करीब ढाई लाख ब्राह्मण, 2 लाख जाट, 2 लाघ लोध, 2 लाख निषाद, डेढ़ लाख जाटव और इतने ही कुशवाहा मतदाता बताए जाते हैं. इस सीट पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या करीब 80 हजार के करीब है.
फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र का चुनावी इतिहास
वर्ष | विजेता | पार्टी |
2019 | राजकुमार चाहर | बीजेपी |
2014 | चौधरी बाबूलाल | बीजेपी |
2009 | सीमा उपाध्याय | बसपा |
फतेहपुर सीकरी लोकसभा चुनाव 2024
पार्टी | उम्मीदवार | मिले वोट | रिजल्ट |
बीजेपी | राजकुमार चाहर | ||
सपा | |||
बसपा | |||
अन्य |