Advertisement

फतेहपुर सीकरी लोकसभा चुनाव रिजल्ट | Fatehpur Sikri Lok Sabha Chunav Result

चुनाव आयोग की परिसीमन अनुशंसा के बाद फतेहपुरी सीकरी को वर्ष 2008 में नई लोकसभा सीट घोषित किया गया. इसके बाद वर्ष 2009 में इस सीट पर पहली बार लोकसभा चुनाव हुए, जिसमें बसपा ने दूसरी पार्टियों को हराते हुए कब्जा जमाया. बसपा के पावरफुल लीडर रहे रामवीर उपाध्याय ने अपनी पत्नी सीमा उपाध्याय को इस सीट पर चुनाव लड़वाया था, जो 30 प्रतिशत वोट पाकर जीत हासिल करने में कामयाब रही थी. जबकि एक्टर और कांग्रेस उम्मीदवार राजबब्बर दूसरे नंबर पर रहे थे. वहीं बीजेपी को तीसरे नंबर से संतोष करना पड़ा. फतेहपुरी सीकरी लोकसभा क्षेत्र में कुल 5 असेंबली सीटें आती हैं, जिनके नाम खेरागढ़, फतेहपुर सीकरी, फतेहाबाद, आगरा ग्रामीण और बाह हैं. इन सभी पांचों सीटों पर इस वक्त बीजेपी का कब्जा है. अगर फतेहपुर सीकरी के जातीय समीकरणों की बात की जाए तो वहां पर सबसे ज्यादा तादाद करीब 3.10 लाख राजपूतों की बताई जाती है. इसके बाद करीब ढाई लाख ब्राह्मण, 2 लाख जाट, 2 लाघ लोध, 2 लाख निषाद, डेढ़ लाख जाटव और इतने ही कुशवाहा मतदाता बताए जाते हैं. इस सीट पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या करीब 80 हजार के करीब है.

और पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट / स्थिति
1RAJKUMAR CHAHARBJP445657
2RAMNATH SINGH SIKARWARINC402252
3PT. RAMNIWAS SHARMABSP120539
4DR RAMESHWAR SINGHInd48606
5KALLAN KUMBHKARInd3463
6GIRRAJ SINGH DHAKREYPBI1564
7SANGEETA TOMARBMJP1433
8VED PRAKASHRJSD1038

विजेता उम्मीदवार 2019

RAJKUMAR CHAHARBJP
कुल वोट पाए667147
विजेता पार्टी का वोट 64.32%

अन्य उम्मीदवार 2019

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट
1RAJ BABBARINC172082
2SHREEBHAGWAN SHARMABSP168043
3NOTANOTA10692
4PURUSHOTTAM DAS (FAUZI BHAI)IND3429
5RAM BAHORIIND3182
6NAWAB GUL CHAMAN SHERWANIVIP2199
7VIJAY SINGH DHANGARRSOSP1808
8NARESH KUMARIND1581
9ANIL KUMAR KUSHWAHAIND1443
10PASTAR THOMSAN MASSYIND1103
11MANISHA SINGHPSPL1040
12ARTI SHARMAIND994
13SATYENDRA BAGHELAJPI965
14SARVESH KUMARBMJP822
15SADAB NOORADRSP621

ट्रेंडिंग स्टोरीज़

चुनाव न्यूज़