Hisar Lok Sabha Election 2024: हिसार में संशय में BJP तो मुश्किल में कांग्रेस, जाटलैंड की इस सीट पर JJP-INLD ने बढ़ाई टेंशन
Advertisement
trendingNow12151209

Hisar Lok Sabha Election 2024: हिसार में संशय में BJP तो मुश्किल में कांग्रेस, जाटलैंड की इस सीट पर JJP-INLD ने बढ़ाई टेंशन

Hisar Lok Sabha Election 2024 News: जाटलैंड की इस सीट पर भजनलाल और देबी लाल के परिवार का कब्जा रहा है. 2019 में बृजेंद्र सिंह (Brijendra Singh) ने बीजेपी के टिकट पर जजपा (JJP) के दुष्यंत चौटाला को हराया था. बृजेंद्र की कांग्रेस में घरवापसी हो चुकी है. BJP-JJP की राहें जुदा हुईं तो मामला चतुष्कोणीय हो गया. 

Hisar Lok Sabha Election 2024: हिसार में संशय में BJP तो मुश्किल में कांग्रेस, जाटलैंड की इस सीट पर JJP-INLD ने बढ़ाई टेंशन

Hisar Lok Sabha Election 2024: सियासी समाचारों की बात करें हिसार सीट हाल ही में दो वजहों से सबसे ज्यादा सुर्खियों में थी. एक तो निवर्तमान सांसद बृजेंद्र सिंह, बीजेपी से इस्तीफा देकर सपरिवार कांग्रेस में चले गए थे. दूसरी ये कि बीजेपी और जजपा (JJP) के बीच गठबंधन की सरकार टूट गई. क्योंकि बीजेपी 10 लोकसभा सीटों पर अकेले लड़ने की बात कर रही थी. जजपा, (हिसार और भिवानी-महेंद्रगढ़) सीट पर लड़ने के लिए अड़ी थी. हिसार से डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Deputy CM Dushyant Chautala) आईएनएलडी के टिकट पर सांसद रह चुके हैं. 

चौधरी देवीलाल परिवार से BJP के रणजीत चौटाला, JJP की नैना व इनेलो की सुनैना चौटाला मैदान में हैं. मुख्य लड़ाई रणजीत व कांग्रेस के जयप्रकाश के बीच है.

हिसार लोकसभा चुनाव 2024 रिजल्ट

हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर 25 मई को वोटिंग हुई. नतीजे 4 जून को आएंगे. 2019 में दुष्यंत चौटाला बीजेपी के बृजेंद्र सिंह से तीन लाख से ज्यादा वोट से हारकर दूसरे नंबर पर थे. जबकि उनके पिता डा. अजय सिंह चौटाला, भिवानी लोकसभा सीट से आईएनएलडी के टिकट पर ही सांसद रहे हैं. हिसार में 2019 में करीब 75% वोटिंग हुई और बीजेपी की धमाकेदार जीत हुई थी. 

हिसार लोकसभा सीट का सियासी समीकरण

हिसार, जाटलैंड की हॉट सीट है. इस सीट पर काफी लंबे समय तक भजनलाल और देबी लाल के परिवार का कब्जा रहा है. हिसार लोकसभा सीट पर भी कभी जाट तो कभी गैर जाट उम्मीदवारों की जीत हुई है. हिसार में कांग्रेस इस बार भी दूर-दूर तक सीन में नहीं दिख रही है. 2014 में INLD के दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा जनहित कांग्रेस के कुलदीप विश्नोई को 31,847 हजार वोटों से हराया था. तब तीसरे नंबर पर कांग्रेस के संपत सिंह थे.

2009 में हरियाणा जनहित कांग्रेस के भजन लाल ने कांग्रेस के संपत सिंह को 6,983 हजार वोटों से हराया था. साल 2004 में आखिरी बार कांग्रेस के जयप्रकाश जीते थे. तब से कांग्रेस 20 सालों से यहां जीत के लिए तरस रही है. 2019 में कांग्रेस के भव्य विश्नोई यहां से तीसरे नंबर पर थे. 2010 में बीएसपी के सुरिंदर शर्मा चौथे नंबर पर थे. उन्हें हाथी के सिंबल पर 45,190 वोट मिले थे. 

fallback

हिसार लोकसभा में 9 विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें हिसार, हांसी, उचाना कलां, आदमपुर, उकलाना, बरवाला, नलवा, बवानी खेड़ा और नारनौंद शामिल हैं. यहां 23 लाख से ज्यादा आबादी है. 15 लाख 60 हजार के लगभग वोटर हैं. जिनमें  5 लाख से अधिक जाट और करीब 5 लाख अनुसूचित और पिछड़ी जातियों के मतदाता हैं. वहीं 90,000 से ब्राह्मण, 36,000 से अधिक बिश्नोई और 65,000 पंजाबी वोटर्स हैं. 

रेस में कौन मारेगा बाजी?

बीजेपी से बात नहीं बन पाई. ऐसे में जजपा से यहां पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला उतर सकते हैं. कांग्रेस ने भी नाम का खुलासा नहीं किया है.

fallback

हिसार लोकसभा सीट का चुनावी इतिहास : कब किस पार्टी से कौन रहा सांसद

साल विजेता पार्टी
1952 लाला अचिंत राम कांग्रेस
1957 ठाकुर दास भार्गव कांग्रेस
1962 मनीराम बागरी  संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी
1967 राम कृष्ण गुप्ता  कांग्रेस
1971 मनीराम गोदारा कांग्रेस
1977 इंदर सिंह श्योकंद जनता पार्टी
1980 मनीराम बागरी  जनता पार्टी सेक्युलर
1984 चौ. बीरेंद्र सिंह कांग्रेस
1989 जय प्रकाश  जनता दल
1991 नारायण सिंह कांग्रेस
1996 जय प्रकाश हरियाणा विकास पार्टी
1998 सुरेंद्र सिंह बरवाला INLD
1999 सुरेंद्र सिंह बरवाला INLD
2004 जय प्रकाश कांग्रेस
2009 भजन लाल हरियाणा जनहित कांग्रेस
2011 कुलदीप बिश्नोई हरियाणा जनहित कांग्रेस
2014 दुष्यन्त चौटाला INLD
2019 बृजेंद्र सिंह BJP

हिसार का इतिहास

हिसार शहर की स्थापना 1354 ई. में फिरोजशाह तुगलक ने की थी. हिसार एक अरबी शब्द है जिसका अर्थ किला होता है. ये दिल्ली से करीब 160 Km दूर है. हिसार की गिनती उन प्रमुख जिलों में होती है, जहां मिनी सचिवालय है. हिसार इस्पात सिटी के नाम से मशहूर है. यहां की चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी और गुरु जंबेश्वर यूनिवर्सिटी बहुत मशहूर हैं.

Trending news