Lok Sabha Chunav 2024 Live Updates: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी-कांग्रेस सहित तमाम सियासी पार्टियों ने तैयारियां पुख्ता कर ली हैं. दूसरी तरफ, लगातार अलग-अलग पार्टियों के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी किया जा रहा है.
Trending Photos
Lok Sabha Election Latest News in Hindi Live: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav) के लिए सरगर्मी बढ़ रही है. दूसरे चरण के लिए नामांकन भी गुरुवार से शुरू हो चुका है. राजनीतिक पार्टियों ने अपने तमाम उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. बाकी बचे उम्मीदवारों के नामों पर भी मंथन चल रहा है. लगातार बैठकें हो रही हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही अन्य कैंडिडेट्स के नाम भी घोषित किए जाएंगे. इस बीच, तमाम पार्टियों के कार्यकर्ता भी लोगों के बीच जा रहे हैं. जनता को उनके पक्ष में आने की अपील कर रहे हैं. हालांकि, ये पता तो तब ही चलेगा जब 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे.
(लोकसभा चुनाव का हर अपडेट जानने के लिए जुड़े रहें)