Lok Sabha Election 2024 Live: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की नौवीं सूची जारी, 5 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान
Advertisement
trendingNow12178799

Lok Sabha Election 2024 Live: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की नौवीं सूची जारी, 5 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान

Lok Sabha Chunav 2024 Live Updates: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी-कांग्रेस सहित तमाम सियासी पार्टियों ने तैयारियां पुख्ता कर ली हैं. दूसरी तरफ, लगातार अलग-अलग पार्टियों के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी किया जा रहा है.

Lok Sabha Election 2024 Live: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की नौवीं सूची जारी, 5 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान
LIVE Blog

Lok Sabha Election Latest News in Hindi Live: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav) के लिए सरगर्मी बढ़ रही है. दूसरे चरण के लिए नामांकन भी गुरुवार से शुरू हो चुका है. राजनीतिक पार्टियों ने अपने तमाम उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. बाकी बचे उम्मीदवारों के नामों पर भी मंथन चल रहा है. लगातार बैठकें हो रही हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही अन्य कैंडिडेट्स के नाम भी घोषित किए जाएंगे. इस बीच, तमाम पार्टियों के कार्यकर्ता भी लोगों के बीच जा रहे हैं. जनता को उनके पक्ष में आने की अपील कर रहे हैं. हालांकि, ये पता तो तब ही चलेगा जब 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे.

(लोकसभा चुनाव का हर अपडेट जानने के लिए जुड़े रहें)

29 March 2024
23:25 PM

छिंदवाडा के कांग्रेस विधायक कमलेश शाह ने दिया इस्तीफा

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका देते हुए मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा से तीन बार के विधायक कमलेश शाह ने शुक्रवार को पार्टी से नाता तोड़ दिया और सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए. विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने बताया कि शाह ने विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया. सिंह ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने यह इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और इस बारे में निर्वाचन आयोग को जल्द ही सूचित किया जाएगा. शाह के जाने के बाद सूबे की 230 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की तादाद घटकर 65 रह गई है. कांग्रेस ने 2023 के विधानसभा चुनाव में 66 सीटें जीती थीं.

22:44 PM

कर्नाटक में टिकट कटने से मौजूदा सांसद सुमलता अंबरीश नाराज

मांड्या से निवर्तमान सांसद सुमलता अंबरीश ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से टिकट नहीं मिलने के बाद शुक्रवार को कहा कि वह अपने समर्थकों के साथ चर्चा के बाद आने वाले दिनों में अपनी भविष्य की रणनीति का खुलासा करेंगी. फिल्म अभिनेत्री से नेता बनीं सुमलता अंबरीश ने दोहराया कि लोकसभा चुनाव में मांड्या सीट अपने सहयोगी जनता दल (सेक्युलर) को देने के बजाय भाजपा को सीट अपने लिए रखनी चाहिए थी. 

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र के साथ एक घंटे की चर्चा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सुमलता ने कहा, ‘विजयेंद्र ने अपनी राय और अपेक्षाएं व्यक्त कीं. मैंने भी उन्हें जिले और चुनाव के लिए अपनी चिंताओं के बारे में बताया. उन्होंने मुझे पार्टी में शामिल होने के लिए कहा क्योंकि वह चाहते हैं कि मैं भाजपा के साथ रहूं.’ उन्होंने कहा, ‘कल मेरे समर्थक आ रहे हैं. मैंने उनसे कहा कि मैं अपने समर्थकों से सलाह किए बिना कोई निर्णय नहीं लूंगी. अपने समर्थकों की अपेक्षाओं और राय को सुनना मेरा कर्तव्य है. मैंने उनसे (विजयेंद्र) कहा कि मैं मांड्या में ही अपना रुख स्पष्ट कर दूंगी.’

22:01 PM

कांग्रेस की नौवीं सूची जारी, 5 उम्मीदवारों का ऐलान

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए नौवीं सूची जारी कर दी है. इस सूची में 5 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. इस सूची में राजस्थान की भीलवाड़ा सीट से डॉक्टर दामोदर गुर्जर का टिकट काटकर सीपी जोशी को उम्मीदवार बनाया गया है. जबकि राजसमुंद सीट से सुदर्शन रावत का टिकट काटकर वहां पर डॉक्टर दामोदर गुर्जर को उतारा गया है. 

20:22 PM

Lok Sabha chunav live: मंडी की जनता देगी सुप्रिया श्रीनेत को जवाब- कंगना रनौत

मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार कंगना रनौत ने कहा, 'सुप्रिया श्रीनेत को जवाब मंडी की जनता देगी. उन्हें मैं कोई जवाब नहीं दूंगी।.. 400 पार कर राहुल गांधी को जवाब दिया जाएगा.'

19:30 PM

Lok Sabha chunav live: चंद्रशेखर आजाद को 'Y plus' कैटेगरी की सिक्योरिटी 

गृह मंत्रालय ने यूपी के नेता और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को 'Y plus' कैटेगरी की सिक्योरिटी कवर देने का ऐलान किया है. इस कवर के तहत CRPF के हथियारबंद जवान चंद्रशेखर की सुरक्षा में हर वक्त तैनात रहेंगे. चंद्रशेखर को यह सुरक्षा केवल यूपी की सीमा में मिलेगी. दूसरे राज्यों में जाने पर उन्हें अपनी सुरक्षा का खुद इंतजाम करना होगा. 

18:35 PM

एक्ट्रेस सायंतिका बनर्जी लड़ेंगी उपचुनाव

पश्चिम बंगाल की बारानगर भगवानगोला असेंबली सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए टीएमसी ने एक्ट्रेस सायंतिका बनर्जी को चुनाव मैदान में उतारा है. सायंतिका ने खुद को टिकट दिए जाने पर पार्टी नेतृत्व का आभार जताया है. 

18:03 PM

Lok Sabha chunav news live: बीजेपी में शामिल होंगी शिवराज पाटिल की बहू

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल की बहु अर्चना पाटिल बीजेपी में शामिल होंगी. शनिवार वो बीजेपी में शामिल हो रही है. अर्चना पाटिल ने आज बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की है.

16:33 PM

Lok Sabha chunav live: AAP की महारैली के लिए चुनाव आयोग से मिली अनुमति

आम आदमी पार्टी के सूत्रों के मुताबिक 31 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली महारैली के लिए चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस की अनुमति मिल गई है. यह रैली सीएम केजरीवाल की अरेस्टिंग के विरोध में आयोजित की जा रही है. इंडि गठबंधन की ओर से होने वाली इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, संजय राउत, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, डेरेक ओ ब्रायन, तिरुचि सिवा, फारूक अब्दुल्ला, चंपई सोरेन, कल्पना सोरेन, सीताराम येचुरी, डी राजा और दूसरे नेता शामिल होंगे. 

16:02 PM

Lok Sabha election live: मोदी के कार्य बन गए मोदी की गारंटी- सीएम योगी

यूपी के सीएम योगी ने कहा, 'मोदी के कार्य मोदी की गांरटी बन गए हैं. यूपी के 4 करोड गरीबों को मोदी सरकार ने पीएम आवास योजना दी. सपा- बसपा कांग्रेस के लोग जातिवाद के नाम पर सामाजिक ताने बाने को छिन्न करते है. मोदी जी हर तबके के लिये काम करते हैं. सपा बसपा कांग्रेस तुष्टीकरण पर चलते थे. कांवण यात्रा नहीं निकालने देते थी.'

15:21 PM

Lok Sabha chunav live: केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ 31 मार्च को दिल्ली में महारैली

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ इंडि गठबंधन ने 31 मार्च को महारैली बुलाई है. दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली इस रैली में गठबंधन के तमाम बड़े नेताओं के साथ महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे भी शामिल होंगे.

14:22 PM

Lok Sabha Election: पप्पू यादव पर मंत्री का तंज

बिहार के महागठबंधन पर मंत्री नीतीन नवीन ने कहा कि महागठबंधन में मन बंटे हैं वो सीट बांटकर क्या करेंगे. लालू प्रसाद ने कांग्रेस को उनकी हद बता दी. बची हुई सीटें कांग्रेस को दी गई हैं. पप्पू यादव सिद्धांत विहीन राजनीति करते हैं. लालू प्रसाद के परिवारवाद के खिलाफ वो राजद से बाहर गए थे. लेकिन फिर उसी परिवार के पास माथा टेकने गए. सिद्धांत विहीन राजनीति अब प्रासंगिक नहीं.

13:51 PM

Bihar Alliance Live: पूर्णिया सीट पर कांग्रेस की चुप्पी

महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पूर्णिया सीट को लेकर कुछ भी बोलने से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह बचते हुए नजर आए. पप्पू यादव के सवाल पर अखिलेश सिंह ने चुप्पी साधी. सीट बंटवारे में पूर्णिया सीट आरजेडी के खाते में चली गई है. पप्पू यादव ने भी पूर्णिया से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.

13:19 PM

Tejashwi Yadav News: तेजस्वी यादव का बीजेपी पर निशाना

तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट किया कि सरकार के झूठ से सब हैं परेशान. मोदी सरकार के जुमलों से सब हैं निराश. इस सरकार की बेरोजगारी से सब हैं हताश. इस सरकार की महंगाई से सब हैं लाचार. इस सरकार की नीतियों से सब हैं त्रस्त. इस सरकार की योजनाओं से सब हैं दुखी. BJP सरकार के ड्रामे से सब गए हैं थक. इस सरकार के भाषणबाजी से सब गए ऊब. इस सरकार के कार्यकाल से जनता है मायूस. 10 साल से देश ने देखा है, ये सरकार सिर्फ धोखा है. छात्र, किसान, नौजवान, बुज़ुर्ग, महिला, पिछड़े, दलित, वंचित, शोषित, सबने मिलकर अब कर ली है पूरी तैयारी.

12:45 PM

Bihar Alliance: बिहार में RJD- 26 और कांग्रेस 9 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

बिहार में महागठबंधन के बीच सीट शेयरिंग पर बात बन गई है. बिहार में आरजेडी 26, कांग्रेस 9, वाम दल 5, माले 3, सीपीआई 1 और सीपीएम को 1 सीट दी गई है. सीटों बंटवारे को लेकर अब तक फंसा पेंच सुलझा लिया गया है. कांग्रेस भी 9 सीटों पर मान गई है. वहीं, लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने 26 लोकसभा सीटों पर लड़ने का फैसला किया है.

12:21 PM

Lok Sabha Election: पुष्कर सिंह धामी का रोडशो

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार अनिल बलूनी ने आज चमोली के थराली में रोड शो किया. रोडशो के दौरान तमाम कार्यकर्ता जुटे और पुष्कर सिंह धामी का स्वागत किया. लोगों ने अनिल बलूनी के समर्थन में नारे भी लगाए. लोगों ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपोर्ट में भी नारेबाजी की.

11:42 AM

Jodhpur Lok Sabha Election: जोधपुर में बीजेपी-कांग्रेस के उम्मीदवार आज नहीं करेंगे नामांकन

जोधपुर लोकसभा आमचुनाव 2024 के लिए नामांकन का आज दूसरा दिन है. 4 अप्रैल तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी. जिला निर्वाचन अधिकारी के पास नामांकन पत्र जमा होंगे. आज भी भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन नहीं करेंगे. शुभ मुहुर्त में कल भाजपा तो 2 अप्रैल को कांग्रेस उम्मीदवार पर्चा दाखिल करेंगे.

11:21 AM

Kangana Ranaut Roadshow: मंडी में कंगना रनौता का रोडशो

कंगना रनौत बीजेपी का टिकट मिलने के बाद जोश में हैं. कंगना रनौत ने आज हिमाचल प्रदेश के मंडी में रोड शो किया. इस दौरान लोगों ने कंगना रनौत पर फूल बरसाए. लोग भारत माता की जय के नारे लगाते थे.

11:04 AM

Rahul Gandhi Post: 3 में से सिर्फ 1 महिला के हाथ में रोजगार क्यों?

राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया कि आज भी 3 में से सिर्फ 1 महिला के हाथ में रोजगार क्यों है? 10 सरकारी नौकरियों में से बस 1 पद पर महिला क्यों है? क्या भारत में महिलाओं की आबादी 50% नहीं है? क्या हायर सेकेंडरी और हायर एजुकेशन तक महिलाओं की मौजूदगी 50% नहीं है? अगर है तो फिर सिस्टम में उनकी हिस्सेदारी इतनी कम क्यों? कांग्रेस चाहती है - ‘आधी आबादी, पूरा हक’, हम समझते हैं कि महिलाओं की क्षमता का पूरा उपयोग तभी होगा जब देश को चलाने वाली सरकार में महिलाओं का बराबर योगदान होगा. इसलिए कांग्रेस ने फैसला किया है कि सभी नई सरकारी नौकरियों में आधी भर्तियां महिलाओं के लिए आरक्षित कर दी जाएं. हम संसद और विधानसभा में भी महिला आरक्षण को तुरंत लागू करने के पक्ष में हैं. सुरक्षित इनकम, सुरक्षित भविष्य, स्टेबिलिटी और आत्मसम्मान से भरी महिलाएं सही मायने में समाज की शक्ति बनेंगी. 50% सरकारी पदों पर महिलाओं का होना देश की हर महिला को ताकत देगा और ताकतवर महिलाएं भारत की तकदीर बदल देंगी.

10:22 AM

AAP Rally In Delhi: 31 मार्च को इंडिया गठबंधन की रैली

31 मार्च के लिए आम आदमी पार्टी बड़ी तैयारी कर रही है. आप नेता और मंत्री गोपाल राय दिल्ली के करोल बाग में आज डोर टू डोर कैंपेन कर रहे हैं और पैम्फलेट बांट रहे हैं. लोगों से इंडिया गठबंधन की रैली में आने के लिए कह रहे हैं.

10:04 AM

Barmer Election: बाड़मेर में बीजेपी की तैयारी

राजस्थान के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि बाड़मेर आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. पिछले 10 साल में किया गया प्रधानमंत्री का काम दिख रहा है. भारत का सम्मान दुनिया में हर दिन बढ़ रहा है. बाड़मेर ने तय कर लिया है कि यहां फिर से कमल खिलेगा.

09:40 AM

Lok Sabha Election: अजमेर में कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा दाखिला आज

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अजमेर से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी आज नामांकन दाखिल करेंगे. पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा, प्रभारी सुखजिंदर रंधावा आज अजमेर आएंगे. नामांकन से पहले जनसभा को संबोधित करेंगे.

09:21 AM

Lok Sabha Chunav: AAP छोड़ BJP में आए विधायक का रोड शो

आम आदमी पार्टी को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए जालंधर वेस्ट के MLA शीतल अंगुरल और सांसद सुशील कुमार रिंकू आज जालंधर में 4 बजे रोड शो निकालेंगे. बीजेपी के पक्ष में वोट करने की लोगों से अपील करेंगे.

09:03 AM

Loksabha chunav live: जनता चुनाव में देगी जवाब- प्रिंयका कक्कड़

आप नेता प्रिंयका कक्कड़ ने कहा कि जनता लोक सभा में सबका जवाब देगी. ईडी को अभी तक ये नहीं पता कि गिरफ्तारी की क्या जरूरत है. गिरफ्तारी इलीगल है. जो सरकारी गवाह बने ईडी उनका विरोध नहीं करती है. इलेक्टोरल बॉण्ड सबसे बड़ा घोटाला है और जनता इस बार चुनाव में उसका जवाब देगी.

08:37 AM

Bihar INDIA Alliance: बिहार महागठबंधन में सीटों का बंटवारा

बिहार महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हुआ. आज दोपहर 12:15 मिनट पर महागठबंधन प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. इसमें तेजस्वी यादव और अखिलेश सिंह सहित महागठबंधन के कई नेता मौजूद रहेंगे. RJD खुद 26 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बिहार में 9 सीट पर कांग्रेस, वाम दल 5 सीटों पर लड़ेंगे. माले 3, सीपीआई 1 और सीपीएम को 1 सीट दी गई.

08:02 AM

Lok Sabha election live: बक्सर उम्मीदवार को दिल्ली किया गया तलब

बिहार के बक्सर से बीजेपी उम्मीदवार मिथलेश तिवारी को दिल्ली तलब किया गया. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुलाया. बक्सर में स्थानीय स्तर पर मिथलेश तिवारी की उम्मीदवारी पर विरोध हो रहा है. पटना बीजेपी कार्यालय में सुपर कोर कमेटी की बैठक आयोजित हुई. दोनों डिप्टी सीएम, मंगल पाण्डेय, संजय जायसवाल समेत सुपर कोर कमेटी के सदस्य बैठक में शामिल हुए.

07:36 AM

Lok Sabha chunav live: 'मैं शिवपुरी का मकड़ी हूं'- ज्योतिरादित्य सिंधिया

एक रैली में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैं शिवपुरी का मकड़ी हूं. मैंने शिवपुरी की चारों ओर सड़कों का जाल बुना है. मकड़ी का काम भी जाल बुनना होता है. मैंने यहां रोड, सब-स्टेशन, सिंचाई सुविधा और विकास कार्यों का जाल बुना.

Trending news