Lok Sabha Chunav 2024 Live: राहुल गांधी बोले- अग्निवीर में जवानों को बनाया गया है मजदूर, हम करेंगे खत्म
Advertisement
trendingNow12265326

Lok Sabha Chunav 2024 Live: राहुल गांधी बोले- अग्निवीर में जवानों को बनाया गया है मजदूर, हम करेंगे खत्म

Lok Sabha Elections 2024 Live: लोकसभा चुनाव के लिए छह चरणों की वोटिंग खत्म हो चुकी है और अब सभी पार्टियां सातवें चरण के लिए चुनाव प्रचार में जुटी हैं, जिसके लिए 1 जून को मतदान होगा. लोकसभा चुनाव की तमाम खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए..

 

Lok Sabha Chunav 2024 Live: राहुल गांधी बोले- अग्निवीर में जवानों को बनाया गया है मजदूर, हम करेंगे खत्म
LIVE Blog

Lok Sabha Chunav 2024 Live Update 27th May: लोकसभा चुनाव 2024 में अब सारा फोकस सातवें चरण पर है, जिसके लिए 1 जून को मतदान होगा. वाराणसी में पीएम मोदी के चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी के बड़े नेता जुट गए हैं. सातवें चरण के मतदान के लिए एनडीए और इंडिया गठबंधन ने अपनी ताकत झोंक दी है. पीएम मोदी के चुनाव क्षेत्र वाराणसी में बीजेपी के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. 1 जून को आखिरी चरण में  8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान है.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज (27 मई) काशी में ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार करेंगे. वहीं, गृहमंत्री अमित शाह 3.30 बजे वाराणसी के गोसाईपुर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. एनडीए के दर्जनों मंत्री सहित सांसद, विधायक वाराणसी में चुनाव प्रचार के लिए जुटे हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर रविवार को ही वाराणसी पहुंच गए हैं. जयशंकर ने कहा भारत का उत्थान मोदी की गारंटी है. 28 मई को वाराणसी के गंगापुर में इंडिया गठबंधन की बड़ी रैली है, यहां समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे.

Lok Sabha Election Latest Update: लोकसभा चुनाव 2024 की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

27 May 2024
14:36 PM

बीजेपी-बीएसपी ने मिला रखा है हाथ: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा, 'ये चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है. बीजेपी और बीएसपी ने अंदर ही अंदर हाथ मिला रखा है. बहुजन समाज के लोगों से अपील करते हैं कि ये चुनाव बाबा साहब के संविधान को बचाने का है. ये सत्ता में आकर कुछ भी कर सकते हैं. ये वही लोग हैं जो कई मौकों पर लोकसभा में सांसद अपनी बात रखना चाहते हैं, उनको रखने नहीं दिया. इन्होंने 150 से ज्यादा सासंदों को बाहर निकालने का काम किया.'

14:15 PM

राहुल-अखिलेश झूठ फैला रहे: अमित शाह

अमित शाह ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, 'राहुल-अखिलेश झूठ फैला रहे हैं कि अगर मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे तो आरक्षण समाप्त कर देंगे, ऐसा नहीं है. मुसलमानों को धर्म के नाम पर आरक्षण कभी नहीं मिलेगा.'

13:45 PM

राहुल गांधी बोले- अग्निवीर में जवानों को बनाया गया है मजदूर, हम करेंगे खत्म

पटना में तेजस्वी यादव के साथ रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने एक बार फिर अग्निवीर योजना पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि हम अग्निवीर को खत्म करेंगे. अग्निवीर योजना में जवानों को मजदूर बनाया गया है.

13:31 PM

Lok Sabha Chunv Live: 5 जून को खटाखट 8500 रुपये बैंक अकाउंट में आएंगे- राहुल गांधी

पटना रैली में राहुल गांधी ने कहा, 'आज मनरेगा में 250 रुपया मिलता है, 5 जून से 400 रुपया मिलेगा. आंगनबाड़ी के महिलाओं की आमदनी को दोगुना करने जा रहे हैं. किसानों को MSP की गारंटी मिलेगी. 5 तारीख को 8500 रुपये खटा खट खटा खट बैंक अकाउंट के अंदर आएंगे.'

13:19 PM

Lok Sabha Chunav2024 Live: पीएम मोदी पर राहुल गांधी का हमला

राहुल गांधी ने कहा, 'मोदी कह रहे हैं कि तेजस्वी यादव को जेल में डालेंगे. एक इंटरव्यू में चमचे ने पूछा कैसे खाते हो, काट कर खाते हो चूस कर खाते हो. कहते हैं कि मुझे परमात्मा ने ऊपर से भेजा है. मैं बायलॉजिकल नहीं हूं, परमात्मा ने भेजा है. जब ED और अडानी के बारे में पूछेंगे तो कहेंगे कि मैंने नहीं किया, परमात्मा ने भेजा है.'

13:03 PM

Lok Sabha Chunav2024 Live: तेजस्वी यादव का पीएम मोदी पर हमला

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर हमला बोला है और कहा है कि जब तक मोदी को बेड रेस्ट ना करा दें, वो खुद आराम नहीं करेंगे. तेजस्वी ने कहा, 'डॉक्टर ने मुझे बेडरेस्ट के लिए बोला है, लेकिन तेजस्वी तब तक बेड रेस्ट नहीं करेगा, जब मोदी को बेड रेस्ट ना करा दे. मोदी का जो हिडन एजेंडा है, देश के संविधान और लोकतंत्र को खत्म करना. तेजस्वी बैठने वाला नहीं है. मोदी ने बिहार के साथ सौतेला व्यव्हार किया है. मोदी की भाषा का सत्र इतना गिर गया है कि कोई एक साथ बैठकर उनका भाषण नहीं सुन सकता.'

12:31 PM

PM Modi Punjab Visit: 30 मई को फिर पंजाब जाएंगे पीएम मोदी

 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को फिर पंजाब दौरे पर जाएंगे. इस दौरान पीएम मोदी होशियारपुर और अमृतसर में फतेह रैली को संबोधित करेंगे. बता दें कि पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर 1 जून को वोट डाले जाएंगे.
12:19 PM

Lok Sabha Chunav Live: INDIA गठबंधन की बैठक में सभी दलों को किया जाएगा आमंत्रित

1 जून को दिल्ली में आयोजित होने वाली INDIA गठबंधन के नेताओं की बैठक में इंडिया गठबंधन के सभी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा. बैठक में चुनाव के सभी चरणों के आकलन के अलावा INDIA गठबंधन के नतीजों के बाद की रणनीति पर चर्चा होगी. बता दें कि 1 जून को ही लोकसभा चुनाव के लिए सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग है. (इनपुट- रवि त्रिपाठी)

11:53 AM

Lok Sabha Chunav 2024 Live: काशी एक धार्मिक शहर- जेपी नड्डा

वाराणसी में काल भैरव मंदिर में पूजा करने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, 'हम सभी जानते हैं कि काशी एक धार्मिक शहर है. जब भी हम यहां आते हैं, हमें नई ऊर्जा मिलती है और मैं हमेशा प्रार्थना करता हूं कि समाज खुशहाली बनी रहे. सबके बीच सुख-शांति रहे और देश खुशहाली के साथ आगे बढ़े, मैं काशी विश्वनाथ के दर्शन भी करूंगा.'

11:32 AM

Lok Sabha Chunav Live: जेपी नड्डा ने काल भैरव मंदिर में की पूजा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वाराणसी में श्री काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की.

11:03 AM

Lok Sabha Chunav Live: हरियाणा बीजेपी की समीक्षा बैठक आज

लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा बीजेपी की आज (27 मई) समीक्षा बैठक पंचकूला में होगी. मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक होगी, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक सुभाष बराला मौजूद रहेंगे. कोर कमेटी के सदस्य, सभी लोकसभा उम्मीदवार भी मौजूद रहेंगे. सभी लोकसभा प्रभारी, सभी लोकसभा विस्तारक भी बैठक में शामिल होगी. बता दें कि हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों के लिए 25 मई को मतदान हुआ था.

10:33 AM

Lok Sabha Chunav 2024 Live: छठे चरण में मतदान का फाइनल आंकड़ा

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदा के आंकड़े चुनाव आयोग ने जारी किए हैं. आंकड़ों के अनुसार, हरियाणा की 10 सीटों पर 64.80% मतदान हुआ था. इसमें अंबाला में 67.34%, भिवानी महेंद्रगढ़ में 65.39%, फरीदाबाद में 60.52%, गुरुग्राम में 62.03%, हिसार में 65.27%, करनाल में 63.74%, कुरूक्षेत्र में 67.01%, रोहतक में 65.68%, सिरसा में 68.77% और सोनीपत में 63.44% वोटिंग हुई थी. इसके अलावा दिल्ली की सभी 7 सीटों पर 58.69 प्रतिशत मतदान हुआ था. इसमें चांदनी चौक में 58.60%, पूर्वी दिल्ली में 59.51%, नई दिल्ली में 55.43%, उत्तर पूर्व दिल्ली में 62.89%, उत्तर पश्चिम दिल्ली में 57.85%, दक्षिणी दिल्ली में 56.45% और पश्चिमी दिल्ली में 58.79% मतदान हुआ था.

10:02 AM

Lok Sabha Chunav Live: भगवंत मान 4 कार्यक्रमों में होंगे शामिल

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज चार कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सीएम मान आज (27 मई) अबोहर में जनसभा करेंगे. इसके अलावा गिद्दड़बाहा, रामपुरा फूल और बरनाला में रोड शो करेंगे. बता दें कि पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर 1 जून का सातवें और आखिरी चरण में वोट डाले जाएंगे.

09:39 AM

कांग्रेस ने 'गरीबी हटाओ' का नारा दिया, लेकिन विफल रहे- साध्वी निरंजन

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा, 'कांग्रेस ने 'गरीबी हटाओ' का नारा दिया था, लेकिन वे इसमें विफल रहे. 2014 में सत्ता संभालने के बाद पीएम ने दिखाया कि यह कैसे किया जा सकता है. गरीबों को घर, अच्छा स्वास्थ्य, भोजन चाहिए. विपक्ष कहता था 'रामलला हम आएंगे, तारीख नहीं बताएंगे', लेकिन भगवान की कृपा से सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया, एक भव्य मंदिर बनाया गया और ट्रस्ट ने विपक्ष को निमंत्रण दिया, लेकिन उन्होंने इसे वापस कर दिया.'

09:12 AM

Lok Sabha Chunav 2024 Live: पीयूष गोयल का विपक्ष पर हमला

केंद्रीय मंत्री और मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार पीयूष गोयल ने विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'विपक्ष तुष्टिकरण और विभाजनकारी राजनीति करता है. कभी वे संपत्ति सर्वेक्षण करना चाहते हैं. कभी वे हमें नस्ल के आधार पर विभाजित करने की बात करते हैं. कांग्रेस और I.N.D.I.A गठबंधन देश को विभाजित करने की बात करता है. वे विरासत कर के बारे में बात करते हैं. मैं इंडिया गठबंधन और कांग्रेस की नीतियों की निंदा करता हूं.'

08:46 AM

Lok Sabha Chunav Live: आरक्षण को लेकर तेजस्वी यादव का हमला

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा, 'यह मुस्लिम ओबीसी जातियों की केंद्रीय सूची है, जिन्हें गुजरात में पिछड़े वर्ग में आरक्षण मिलता है. हां! उसी गुजरात में जहां नरेंद्र मोदी जी 13 वर्षों तक CM रहे हैं. यह जानकारी प्रधानमंत्री के साथ साथ गोदी मीडिया के अज्ञानियों के लिए भी है जो केवल व्हाट्सएप ज्ञान के आधार पर आजकल न्यूज़ पढ़ते है, इंटरव्यू करते है तथा भ्रम, नफरत एवं अफवाह फैलाते है. ये लोग नहीं जानते कि हमारे संविधान में आरक्षण का आधार धर्म नहीं बल्कि सामाजिक पिछड़ापन है.'

08:18 AM

Rahul Gandhi rally in Bihar: राहुल गांधी का आज बिहार दौरा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का आज बिहार दौरे पर जाएंगे और 3 लोकसभा क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी पाटलिपुत्र लोकसभा, पटना साहिब लोकसभा और आरा लोकसभा में जनसभा करेंगे. मीसा भारती, अंशुल और सुदामा के लिए वोट मांगेंगे. राहुल गांधी के साथ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और अखिलेश सिंह के अलावा कई और नेता जनसभा में मौजूद रहेंगे.

07:59 AM

Lok Sabha Chunav Live: बनारस पूर्ण रूप से पीएम मोदी का परिवार- पीयूष गोयल

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, 'बनारस एक तरफा पूर्ण रूप से पीएम मोदी का परिवार है, पीएम मोदी के साथ है. पीएम मोदी को यहां से इतना अपार आशीर्वाद मिलेगा कि वे देश के विकास को और ज्यादा गति देंगे.'

07:36 AM

Lok Sabha Chunav Live: गाजीपुर के मुहम्मदाबाद इलाके में रैली करेंगे सीएम योगी

सीएम योगी आज गाजीपुर के मुहम्मदाबाद इलाके में रैली करेंगे. ये पहला मौका होगा, जब मुख्तार अंसारी की मौत के बाद सीएम योगी की कोई रैली गाजीपुर के मुहम्मदाबाद इलाके में हो रही है. बलिया लोकसभा में आने वाला यह इलाका कभी मुख्तार अंसारी का गढ़ रहा रहा था.

07:11 AM

Lok Sabha Chunav 2024 Live: काशी में लगा NDA नेताओं का जमघट

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज (27 मई) काशी में ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार करेंगे. वहीं, गृहमंत्री अमित शाह 3.30 बजे वाराणसी के गोसाईपुर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. एनडीए के दर्जनों मंत्री सहित सांसद, विधायक वाराणसी में चुनाव प्रचार के लिए जुटे हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर रविवार को ही वाराणसी पहुंच गए हैं. जयशंकर ने कहा भारत का उत्थान मोदी की गारंटी है. 28 मई को वाराणसी के गंगापुर में इंडिया गठबंधन की बड़ी रैली है, यहां
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे.

06:47 AM

Lok Sabha Chunav Live: 1 जून का आखिरी चरण में 57 सीटों पर वोटिंग

लोकसभा चुनाव 2024 में अब सारा फोकस सातवें चरण पर है, जिसके लिए 1 जून को मतदान होगा. वाराणसी में पीएम मोदी के चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी के बड़े नेता जुट गए हैं. सातवें चरण के मतदान के लिए एनडीए और इंडिया गठबंधन ने अपनी ताकत झोंक दी है. पीएम मोदी के चुनाव क्षेत्र वाराणसी में बीजेपी के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. 1 जून को आखिरी चरण में  8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान है.

Trending news