Lok Sabha Chunav 2024 Live Updates: पीएम मोदी आज जम्मू कश्मीर के चुनावी दौरे पर हैं. जहां प्रधानमंत्री ने भट्टल वालियां में रैली को संबोधित किया. पीएम के इस दौरे को लेकर इलाके में सुरक्षा कड़ी है.
Trending Photos
Lok Sabha Chunav Latest Updates Live: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के चुनाव प्रचार का काफिला आज जम्मू-कश्मीर पहुंचा है. पीएम मोदी ने यहां केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के लिए चुनाव प्रचार किया. पीएम मोदी के इस दौरे के लिए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए. पीएम की रैली से पहले इलाके को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया. यही नहीं तत्काल प्रभाव से धारा 144 लागू कर दी गई और ये शाम 5 बजे तक लागू रहेगी.
जम्मू-कश्मीर और बाड़मेर में PM मोदी की रैली
जम्मू कश्मीर की रैली के बाद पीएम मोदी राजस्थान का दौरा करेंगे. आज वो बाड़मेर में रैली को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी आज लगातार दूसरे दिन राजस्थान में चुनावी रैली करने जा रहे हैं. गुरुवार को धौलपुर में जनसभा करने के बाद आज वो बाड़मेर में रैली करेंगे. इस एक रैली से पीएम मोदी जैसलमेर समेत आस पास की कई विधानसभाओं के वोटबैंक को साधने की कोशिश करेंगे. भारतीय जनता पार्टी के नेता कार्यकर्ता लगातार बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र में घर-घर पहुंचकर प्रधानमंत्री की रैली में भीड़ जुटाने के लिए लोगों को न्योता दे रहे हैं.
तमिलनाडु में राहुल गांधी की रैली
वहीं, आज तमिलनाडु में राहुल गांधी रैली को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी की पहली रैली Tirunelveli में होगी और दूसरी रैली शाम को 6 बजे Coimbatore में होगी. दूसरी तरफ, सीएम योगी आदित्यनाथ आज यूपी के सहारनपुर और कैराना में रैली करेंगे. लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे.
(लोकसभा चुनाव का हर लेटेस्ट अपडेट यहां जानें)