Lok Sabha Chunav Live: 'मुस्लिम लीग के साथ हम नहीं, वे खुद थे', बीजेपी पर भड़के मल्लिकार्जुन खरगे
Advertisement
trendingNow12200204

Lok Sabha Chunav Live: 'मुस्लिम लीग के साथ हम नहीं, वे खुद थे', बीजेपी पर भड़के मल्लिकार्जुन खरगे

Lok Sabha Chunav 2024 Live Updates: पीएम मोदी आज जम्मू कश्मीर के चुनावी दौरे पर हैं. जहां प्रधानमंत्री ने भट्टल वालियां में रैली को संबोधित किया. पीएम के इस दौरे को लेकर इलाके में सुरक्षा कड़ी है.

Lok Sabha Chunav Live: 'मुस्लिम लीग के साथ हम नहीं, वे खुद थे', बीजेपी पर भड़के मल्लिकार्जुन खरगे
LIVE Blog

Lok Sabha Chunav Latest Updates Live: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के चुनाव प्रचार का काफिला आज जम्मू-कश्मीर पहुंचा है. पीएम मोदी ने यहां केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के लिए चुनाव प्रचार किया. पीएम मोदी के इस दौरे के लिए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए. पीएम की रैली से पहले इलाके को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया. यही नहीं तत्काल प्रभाव से धारा 144 लागू कर दी गई और ये शाम 5 बजे तक लागू रहेगी.

जम्मू-कश्मीर और बाड़मेर में PM मोदी की रैली 

जम्मू कश्मीर की रैली के बाद पीएम मोदी राजस्थान का दौरा करेंगे. आज वो बाड़मेर में रैली को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी आज लगातार दूसरे दिन राजस्थान में चुनावी रैली करने जा रहे हैं. गुरुवार को धौलपुर में जनसभा करने के बाद आज वो बाड़मेर में रैली करेंगे. इस एक रैली से पीएम मोदी जैसलमेर समेत आस पास की कई विधानसभाओं के वोटबैंक को साधने की कोशिश करेंगे. भारतीय जनता पार्टी के नेता कार्यकर्ता लगातार बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र में घर-घर पहुंचकर प्रधानमंत्री की रैली में भीड़ जुटाने के लिए लोगों को न्योता दे रहे हैं.

तमिलनाडु में राहुल गांधी की रैली

वहीं, आज तमिलनाडु में राहुल गांधी रैली को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी की पहली रैली Tirunelveli में होगी और दूसरी रैली शाम को 6 बजे Coimbatore में होगी. दूसरी तरफ, सीएम योगी आदित्यनाथ आज यूपी के सहारनपुर और कैराना में रैली करेंगे. लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे.

(लोकसभा चुनाव का हर लेटेस्ट अपडेट यहां जानें)

12 April 2024
23:52 PM

पप्पू यादव पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज 

कांग्रेस में शामिल होने के बावजूद निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ रहे पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पर शुक्रवार को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया. बिहार में पूर्णिया सीट से चुनाव लड़ रहे यादव के खिलाफ खजांची हाट थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. खजांची हाट थाना अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार के अनुसार, यादव पर उन अधिकारियों को 'धमकी' देने का आरोप लगाया गया है, जो बृहस्पतिवार देर रात उनके आवास पर गए थे.

22:58 PM

प्राण प्रतिष्ठा समारोह वाले दिन धरना देकर कांग्रेस नेता ने पाप किया- सरमा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को दावा किया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गौरव गोगोई ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन राहुल गांधी के साथ आंदोलन में हिस्सा लेकर ‘पाप’ किया. लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गोगोई जोरहाट संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. 

22:11 PM

Lok Sabha chunav live: एनडीए को केंद्र में सरकार बनाने के लिए पर्याप्त सीट नहीं मिलेंगी- सिद्धरमैया 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शुक्रवार को कहा कि चुनाव में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को भले ही पूर्ण बहुमत न मिले, लेकिन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को भी केंद्र में सरकार बनाने के लिए पर्याप्त सीट नहीं मिलेंगी. राज्य में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की संभावनाओं के बारे में बात करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने विश्वास जताया कि उनकी पार्टी कर्नाटक में 15-20 सीटें जीतेगी. 

21:39 PM

Lok Sabha chunav live: भाजपा जाति जनगणना के खिलाफ नहीं - जेपी नड्डा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कहा कि भाजपा जाति जनगणना के खिलाफ नहीं है लेकिन कांग्रेस समाज को बांटने की कवायद करने में जुटी है. नड्डा ने जोर देकर कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार का ध्यान 'ज्ञान' या गरीब, युवा, अन्नदाता-किसान और नारी शक्ति (गरीब, युवा, किसान और महिलाएं) के सशक्तिकरण पर है, जिनकी प्रगति राष्ट्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण है. 

20:55 PM

Lok Sabha chunav news live: गुजरात में पहले दिन तीन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए 

गुजरात में लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन तीन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. राज्य की सभी 26 लोकसभा सीटों पर चुनाव के साथ-साथ पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 7 मई को एक ही चरण में मतदान होगा. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एक बयान में कहा, ‘‘दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने पाटन और पंचमहल लोकसभा सीटों पर नामांकन दाखिल किया, जबकि ‘राइट टू रिकॉल पार्टी’ के एक उम्मीदवार ने गांधीनगर में नामांकन पत्र दाखिल किया. वाघोडिया विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी एक निर्दलीय उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया.

20:07 PM

Lok Sabha chunav live: राजस्थान में 79 प्रतिशत से अधिक मतदाता पर्चियां बांटी गईं

राजस्थान में निर्वाचन विभाग ने 'आओ बूथ चले अभियान' के तहत 12 लोकसभा क्षेत्रों में अब तक 79 प्रतिशत से अधिक मतदाता पर्चियां बांट दी हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि रविवार को शुरू हुए अभियान के तहत शुक्रवार दोपहर तक 1.96 करोड़ मतदाता पर्चियां बांटी गईं, जो पहले चरण के लिए पर्ची वितरण के लक्ष्य 2.52 करोड़ मतदाताओं का 79.066 प्रतिशत है. राज्य में लोकसभा चुनाव दो चरणों में 19 और 26 अप्रैल को होगा. 

19:36 PM

तमिलनाडु में DMK-AIDMK, दोनों ने भ्रष्टाचार किया- अमित शाह

मदुरै में आयोजित जनसभा में बोलते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने डीएमके को निशाने पर लिया. अमित शाह ने कहा, 'इस बार बीजेपी, साथी दल एआईडीएमके से अलग होकर तमिलनाडु में सभी सीटों पर अकेले लड़ रही है. एआईडीएमके और डीएमके दोनों पार्टियों ने ज़बरदस्त भ्रष्टाचार किया है तमिलनाडु में. ज़रुरत है कि जनता मोदी जी के साथ खड़ी होकर कमल को वोट करे. केवल बीजेपी ही तमिल भाषा, संस्कृति, महान विचारों को पूरे देश में पहुंचा सकती है. मोदी जी ने देश को सुरक्षित बनाया है. तमिल भाषा में बात ना कर पाने के लिए क्षमा चाहता हूं. अगले कुछ सालों में कोशिश रहेगी कि तमिल भाषा सीख लूं.'

18:25 PM

Lok Sabha election live: मुस्लिम लीग के साथ वे खुद थे, इतिहास पढ़ेंगे तो पता चलेगा- खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बीजेपी पर जमकर बरसे हैं. खरगे ने कहा, 'उनके दिमाग में हिंदू-मुस्लिम धर्म के अलावा कुछ नहीं चलता है. वे धर्म के  नाम पर देश को अलग करना और समाज को तोड़ना चाहते हैं. वो हमारा घोषणा पत्र देखेंगे तो उन्हें पता चलेगा कि हमने क्या लिखा है. उन्होंने शायद पढ़ा ही नहीं. मुस्लिम लीग के साथ तो वो खुद थे...उन्हें अपना इतिहास पढ़ने दो तब उन्हें मालूम होगा.'

17:50 PM

Lok Sabha chunav live: मछुआरे भी किसानों से कम नहीं, उन्हें मिलेगी सब्सिडी- राहुल गांधी

तिरुनेल्वेली जनसभा में बोलते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया. राहुल गांधी ने कहा, 'मत्स्य पालन करने वालों की मोदी ने नजरअंदाज़ी की है. वो भी किसान से कम नहीं है. देश को खाना उपलब्ध करवाते हैं. उनकी फिशिंग बोट के लिए डीज़ल सब्सिडी मिलेगी. मत्स्य पालन को हम कृषि की तरह कंसीडर करेंगे क्यों की ये आपके कल्चर, परम्परा का सवाल है. कोई भी तमिल कला, संस्कृति को नुक्सान पहुंचाने की हिमाकत नहीं कर सकता. हमारी लड़ाई लोकतंत्र को बचाने की हैं और हम जीतेंगे.'

17:20 PM

Lok Sabha election live: सरकार बनते ही लागू कर देंगे महिला आरक्षण- राहुल गांधी

तमिलनाडु के तिरुनेल्वेली में आयोजित रैली में बोलते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, हमने तय किया है कि हम लीगल एमएसपी किसानों को देंगे.  किसानों को भारतीय क़ानून व्यवस्था की तरफ से एमएसपी की गारंटी मिलेगी. देश की गरीब महिलाओं के लिए स्कीम लाएंगे. हर गरीब परिवार की एक महिला को इंडिया अलायंस की सरकार सालाना एक लाख रुपये अकाउंट में देगी. उन्हें हर महीने 5 हज़ार रुपये मिलेंगे. हम देश से गरीबी को मिटा देंगे. सरकारी नौकरी में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण मिलेगा. संसद में महिलाओं को आरक्षण सरकार बनने के तुरंत बाद देंगे. मोदी की तरह 10 साल बाद वादा नहीं करेंगे.

16:58 PM

Lok Sabha chunav live: सीएम योगी कल नैनीताल और पीलीभीत में करेंगे प्रचार

सीएम योगी चुनाव प्रचार के लिए कल उत्तराखंड के प्रवास पर रहेंगे. वे दोपहर सुबह 12:30 बजे यूपी के मुरादाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर 2:00 बजे उत्तराखंड के नैनीताल और शाम 4:00 बजे यूपी की पीलीभीत लोकसभा में रैली करेंगे. मुरादाबाद से सर्वेश सिंह ठाकुर और पीलीभीत से मंत्री जितेंद्र प्रसाद भाजपा के उम्मीदवार हैं. 

16:30 PM

Lok Sabha election live: अपराधियों के लिए बंगाल सेफ है तो दिल्ली कौन सा सेफ है- टीएमसी

पश्चिम बंगाल के मंत्री शशि पांजा ने बीजेपी के बेंगलुरु कैफे बलास्ट पर एनआईए वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है. पांजा ने कहा, 'उनको जलन हो रही है कि एनआईए ने बंगाल पुलिस की तारीफ़ की. अब बीजेपी को घुमाना है. लोगों को गुमराह करना है. जब बैंगलोर में ये ब्लास्ट हुआ तो बीजेपी क्या कर रही थी... ? बीजेपी तो खुद बम बनाने का काम करती है... अगर बीजेपी कहती है कि अपराधियों के लिए बंगाल सेफ है तो दिल्ली कौन सा सेफ है...पार्लियामेंट में हमला हुआ.'

16:05 PM

Lok Sabha chunav live: यूपी में सपा ने उम्मीदवार का और किया ऐलान

सपा ने यूपी में 2 उम्मीदवारों का ऐलान और किया है. पार्टी ने कौशांबी से पुष्पेंद्र सरोज को टिकट दिया है. जबकि कुशीनगर सीट से पिंटू सैंथवार को पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है. 

15:45 PM

Lok Sabha chunav live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम दोसा में करेंगे रोड शो 

पीएम मोदी दोसा में करीब 1 घंटे तक रोड शो करेंगे. इसके लिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी हो गया है. वे 4:10 बजे विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए 4.35 बजे दोसा हेलीपैड पहुंच जाएंगे, इसके बाद पीएम मोदी 4.45 से 5. 45 बजे तक दोसा में रोड शो करेंगे. शाम 6 बजे दोसा हेलीपैड से पीएम मोदी जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. शाम 6.30 बजे वे जयपुर पहुंचेंगे और उसके 5 मिनट बाद जयपुर हवाई अड्डा से 6.35 बजे वायुसेना के प्लेन से दिल्ली रवाना होंगे.

15:27 PM

ये दल का नहीं देश का चुनाव- PM मोदी

प्रधानमंत्री ने बाड़मेर में आयोजित जनसभा में कहा, 'ये चुनाव दल का नहीं देश का चुनाव है, इसलिए आज पूरा देश कह रहा है 4 जून 400 पार...फिर एक बार मोदी सरकार...यहां के लोगों ने हमेशा मुझे बोला है कि मोदी जी आप देश के दुश्मनों को सबक सिखाओ, बाड़मेर जिताने की ज़िम्मेदारी हमारी...आप इस बार भी पहले से ज्यादा वोटों से भाजपा को जिताएंगे, ये मेरा पक्का विश्वास है.'

14:37 PM

Lok Sabha Chunav Live: बाड़मेर में पौने 2 लाख लोगों को मिला घर- PM मोदी

बाड़मेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बाड़मेर में पौने दो लाख लोगों को पीएम आवास का लाभ मिला है. बाड़मेर में 72 हजार करोड़ की रिफाइनरी शुरू होने जा रही है. यहां कांग्रेस की सरकार नहीं होती तो दूसरे कार्यकाल में उद्घाटन कर देता. तीसरे कार्यकाल में रिफाइनरी का उद्घाटन करने आऊंगा. इस चुनाव का धन्यवाद ज्ञापन भी करूंगा.

14:05 PM

Lok Sabha Election 2024: चाचा तो पलट गए- तेजस्वी यादव

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि आप सब तो जानते ही हैं कि चाचा तो पलट गए. हम चाहते हैं वे जहां भी रहें स्थिर रहें, खुश रहें. लेकिन भाजपा वालों ने उन्हें हाइजैक कर लिया. जब वे भाजपा को छोड़कर आए थे तो हम लोगों ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया. तब इन्हीं नीतीश कुमार ने कहा था कि 'मर जाएंगे, मिट जाएंगे, मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन भाजपा में नहीं जाएंगे.

13:31 PM

Lok Sabha Chunav Live: आरोपों पर कंगना रनौत का जवाब

'बीफ खाने' के आरोप पर मंडी से BJP उम्मीदवार कंगना रनौत ने कहा कि ये लोग आपको भ्रमित करेंगे लेकिन आपको इनकी बातों में नहीं आना है. इन्होंने कहा कि इसने गौमांस खाया है. मैंने इनसे प्रमाण मांगा तो वे कहते हैं कि छोड़ो हमें आपके खाने-पीने से क्या लेना-देना. उन्होंने ये भी कहा कि मैं अशुद्ध हूं और मेरे पास चरित्र नहीं है, लेकिन जब मैंने उन्हें अपना चरित्र दिखाया तो उन्होंने कहा कि आपको प्राथमिक मुद्दों पर बोलना चाहिए.

13:02 PM

Lok Sabha Chunav Live: राम मंदिर चुनावी मुद्दा नहीं

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि राम मंदिर BJP के लिए चुनावी मुद्दा है. राम मंदिर ना चुनाव का मुद्दा था, ना है, और ना होगा. राम मंदिर का संघर्ष तो तब से हो रहा था, जब भाजपा का जन्म भी नहीं हुआ था. राम मंदिर का संघर्ष तो 500 साल पुराना है, जब चुनाव का कोई नामोनिशान नहीं था.

12:41 PM

Lok Sabha Chunav Live: मोदी सरकार ने आतंकवाद को खत्म किया- अमित शाह

अमित शाह ने मुरादाबाद की रैली में कहा कि मोदी सरकार 10 साल में देश की अर्थव्यवस्था को पांचवें नंबर पर लाई. इस बार उन्हें पीएम बना दो तो तीसरे नंबर पर लाएंगे. पीएम मोदी ने किए सारे वादे पूरे किए. देश से आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म किया. कांग्रेस सरकार में पाकिस्तान से आलिया मालिया जमालिया आते थे और विस्फोट करके चले जाते थे. ये मोदी सरकार है पाकिस्तान के घर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की.

12:19 PM

Lok Sabha Chunav Live: अब नहीं होती सीमा पार से गोलीबारी- PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि दशकों बाद ये पहला चुनाव है, जब आतंकवाद, अलगाववाद, पत्थरबाजी, बंद, हड़ताल, सीमा पार से गोलीबारी, ये चुनाव के मुद्दे ही नहीं हैं. तब माता वैष्णो देवी यात्रा हों या अमरनाथ यात्रा, ये सुरक्षित तरीके से कैसे हों इसको लेकर ही चिंता होती थी. ये चुनाव सिर्फ सांसद चुनने का नहीं है, बल्कि ये चुनाव देश में एक मजबूत सरकार बनाने का चुनाव है. और सरकार जब मजबूत होती है, तो जमीन पर चुनौतियों के बीच भी, चुनौतियों को चुनौती देते हुए काम करके दिखाती हैं.

11:48 AM

Lok Sabha Election Live: पीएम मोदी का कांग्रेस से सवाल

पीएम मोदी ने कांग्रेस से सवाल पूछा कि वो कौन सा चुनावी खेल था जिससे कि आपने प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण को ठुकरा दिया. ये चुनावी मुद्दा नहीं, आस्था का मुद्दा है. 500 साल के संघर्ष का मुद्दा है. तुष्टिकरण करके कांग्रेस किसको खुश करना चाहती थी. लोगों के भावना की कोई परवाह नहीं थी. इनको लोगों की भावना से खिलवाड़ करना आता है.

11:13 AM

Lok Sabha Chunav Live: जम्मू-कश्मीर में अमन-चैन कायम- PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में रैली के दौरान कहा कि जम्मू-कश्मीर में हालात बदले हैं. जम्मू-कश्मीर में अमन-चैन कायम है. जम्मू-कश्मीर में विकास और विश्वास भी है. बीजेपी विरोधियों को चुनौती देकर काम करती है. ये मजबूत सरकार बनाने का चुनाव है.

10:54 AM

Lok Sabha Election Live: उधमपुर में PM मोदी की रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में रैली करेंगे. बीजेपी ने उधमपुर से जितेंद्र सिंह और कांग्रेस ने चौधरी लाल सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. उधमपुर में 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है. बीजेपी कार्यकर्ता रैली स्थल पर पहुंच गए हैं और पार्टी के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं.

10:28 AM

Lok Sabha Election Live: रोहिणी आचार्य का केंद्र पर निशाना

सारण सीट से लोकसभा RJD उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने कहा कि कार्रवाई करनी ही चाहिए, प्रधानमंत्री मोदी के अगल-बगल जितने लोग हैं सब पर कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि उन्होंने सरकारी वॉशिंग मशीन में धुलाई करके सबको अपने पास बैठा लिया है. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रोड शो पर उन्होंने कहा कि बेरोजगारी पर तो कोई बहस ही नहीं हो रही है. वे अपना-हिसाब किताब जनता के बीच लेकर जाएं और जनता को अपने कामों का हिसाब-किताब दें.

09:55 AM

Lok Sabha Election Live: BSP उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी

बसपा ने अपने 9 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. आजमगढ़ से भीम राजभर, घोसी से बालकृष्ण चौहान, एटा से मोहम्मद इरफान, धौरहरा से श्याम किशोर अवस्थी, फैजाबाद से सच्चिनानंद पांडेय, बस्ती से दयाशंकर मिश्रा, गोरखपुर से जावेद सिमनानी, चंदौली से सत्येंद्र मौर्या और राबर्ट्सगंज से धनेश्वर गौतम को टिकट दिया गया है.

09:27 AM

Lok Sabha Chunav Live: तेजस्वी यादव का केंद्र पर तंज

तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट किया कि बिहार ने पीएम मोदी को 40 में से 39 सांसद दिए. केंद्र में 10 साल से BJP सरकार, 17 साल से बिहार में सरकार, केंद्र में मंत्री. दिल्ली में इनका शासन, पटना में इनका शासन प्रशासन. CBI, ED, IT और मीडिया के इनके साथ, बड़े पूंजीपति भी इनके साथ. फिर बिहार के युवाओं को नौकरी देने, विशेष राज्य का दर्जा देने, विशेष पैकेज देने, बिहार में इंडस्ट्री लगाने के लिए और क्या चाहिए? इतने सांसद और डबल इंजन सरकार के बावजूद भी आप बिहार को कुछ ना देकर उलटा बिहारियों को ही भला-बुरा कहने बिहार आते हैं तो अबकी बार बिहारी आपको कड़ा सबक सिखाएंगे.

09:00 AM

Lok Sabha Election Live: TMC विधायक की धमकी

उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा से TMC विधायक हमीदुर रहमान ने कहा कि कुछ भाजपा, कांग्रेस और CPM के लोग ताक में है, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि सेंट्रल फोर्स 26 तारीख तक है उसके बाद हमारी ही फोर्स के साथ रहना है. अगर भाजपा, कांग्रेस या CPM के लोगों ने कुछ किया तो हम उसका जवाब देंगे. मैं भाजपा, कांग्रेस व CPM के लोगों से अनुरोध करता हूं कि मूल्यवान वोट नष्ट न करें, कोई बदनामी न करें, 26 तारीख को सेंट्रल फोर्स चली जाएगी. उसके बाद हमारी ही फोर्स रहेगी. तब वे केस रजिस्टर कराने न आएं.

08:50 AM

Lok Sabha Election Live: रैली से पहले प्रधानमंत्री का पोस्ट

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया कि लोकतंत्र के महापर्व में देश में चारों ओर भाजपा की गूंज सुनाई पड़ रही है. आज जम्मू-कश्मीर और राजस्थान के अपने परिवारजनों का आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिलेगा. सुबह जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में और दोपहर बाद राजस्थान के बाड़मेर में लोगों से संवाद करूंगा. इसके बाद दौसा के रोड शो में जनता-जनार्दन के बीच रहने का अवसर मिलेगा.

08:11 AM

Lok Sabha Chunav Live: 400 पार नारे पर CPI-M का तंज

केरल की Pathanamthitta सीट से CPI-M उम्मीदवार थॉमस इसाक ने कहा कि केरल में बीजेपी एक भी सीट नहीं जीतेगी. 400 प्लस का सपना पूरा होने वाला नही हैं. वहीं, कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में तो ट्रेंड चल रहा है, वे कभी बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं.

07:46 AM

Lok Sabha Chunav Live: बाड़मेर में पीएम मोदी की जनसभा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा आज बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में होगी. पीएम मोदी दोपहर 1 बजे उत्तरलाई एयरबेस पहुंचेंगे. वे उत्तरलाई से सड़क के रास्ते रैली वाली जगह पहुंचेंगे. पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है. करीब एक दर्जन आईपीएस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. पीएम मोदी की सभा में 1,500 से अधिक जवान तैनात रहेंगे.

07:21 AM

Lok Sabha Election Live: तीसरे चरण के लिए नामांकन आज

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज से नामांकन शुरू होगा. यूपी में तीसरे चरण में 12 जिलों की 10 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन होगा. संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली के लिए नामांकन होगा. इन 10 लोकसभा सीटों में 8 सीटें सामान्य और 2 सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.

06:49 AM

Lok Sabha Chunav Live: प्रचार के लिए मैदान में उतरेंगे नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा के प्रथम चरण के लिए आज जनसभा करेंगे. नीतीश कुमार आज नवादा लोकसभा में बीजेपी के प्रत्याशी विवेक ठाकुर के लिए रैली करेंगे. वहीं, 13 अप्रैल को नीतीश कुमार गया लोकसभा में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के लिए सभा करेंगे. इसके बाद नीतीश कुमार औरंगाबाद में भी एक रैली करेंगे.

06:25 AM

Lok Sabha Chunav Live: चर्चा में क्यों है बाड़मेर-जैसलमेर सीट

बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट 2024 के चुनाव में इसलिए भी चर्चित है क्योंकि यहां 26 साल के निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी भी निर्दलीय ताल ठोक चुके हैं. बीजेपी ने इस सीट पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी तो कांग्रेस ने आरएलपी से आए उम्मेदाराम बेनीवाल को चुनावी रण में उतारा है. ऐसे में बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा का चुनाव इस बार बड़ा रोचक और त्रिकोणीय हो गया है.

06:09 AM

Lok Sabha Election Live: जम्मू की सीटों का सियासी समीकरण

जम्मू-कश्मीर की 5 में से दो संसदीय सीटों, ऊधमपुर-कठुआ और जम्मू-रियासी सीट के लिए पहले और दूसरे चरण में मतदान होगा. ये दोनों सीटें जम्मू संभाग में हैं. साल 1957 से 2019 तक हुए लोकसभा चुनावों में ऊधमपुर-कठुआ सीट पर कांग्रेस ने 10 बार चुनाव जीता है, जबकि बीजेपी 5 बार जीती.

Trending news